Graduation Pass Scholarship Online Apply मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना 2025 CM Pratigya Yojana 2025 Apply Online वृद्धा पेंशन के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 Bihar Inter Pass Scholarship 2025 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सत्र 2025-26 बिहार पेंशन योजना 1100 रुपये स्टेटस चेक

बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें Bank Of Baroda DBT Link Kaise Kare

बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें । बैंक ऑफ़ बरोदा को डीबीटी से लिंक करने के लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है एनपीसीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा को डीबीटी के साथ लिंक कर सकते हैं आपको पता होगा एनपीसीआई ने यह कदम बैंक में लोगों को चक्कर लगाने से दूर किया है अगर आपका भी बैंक खाता डीबीटी के साथ लिंक नहीं है तो घर बैठे मोबाइल से ओटीपी के माध्यम से लिंक कर सकते हैं और बैंक का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। 

बैंक ऑफ़ बरोदा घर बैठे डीबीटी के साथ जोड़ सकते हैं आपको अपना आधार कार्ड का नंबर टाइप करना है अकाउंट नंबर टाइप करना है ओटीपी के द्वारा आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में डीवीटी लिंक कर सकते हैं।  अगर आपका बैंक खाता पहले से किसी दूसरे बैंक खाता डीबीटी से लिंक है तो वह खाता हटाकर आप आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ोदा को डीबीटी से जोड़ सकते हैं लिंक हो जाने के बाद UIDAI के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं 2 मिनट के अंदर बैंक खाता डीबीटी के साथ लिंक हो जाता है। 

कुछ दिन पहले बैंक खाता डीबीटी से लिंक करने के लिए बैंक जाना पड़ता था बैंक में लाइन लगा पड़ता था लेकिन एनपीसीआई ने खाता धारा को समस्या दूर करते हुए यह सुविधा लाया है बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ऑनलाइन मोबाइल से बैंक खाता को डीबीटी के साथ और एनपीसीआई के साथ यानी एनपीसीआई डीबीटी दोनों एक साथ जोड़ सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें

बैंक खाता डीबीटी से लिंक करने के लिए डॉक्यूमेंट। 

अगर आप अपने बैंक खाता को घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से डीपीटी से ले करना चाहते थे इसके लिए क्या डॉक्यूमेंट लगता है। 

• आपके पास आधार कार्ड का नंबर होना चाहिए। 

• बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट नंबर होना चाहिए। 

• आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 

• आधार कार्ड बैंक अकाउंट में नाम एक जैसा होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 ऑनलाइन अप्लाई होना शुरू ऐसे करें अप्लाई पूरी जानकारी इस लेख में देखें।

बैंक अकाउंट डीबीटी से लिंक करने के लिए आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड में नंबर लिखना चाहिए ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए बस इतना ही डॉक्यूमेंट लगता है आईए जानते हैं कैसे लिंक करना है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें

बैंक ऑफ़ बड़ोदा को डीबीटी से लिंक करने के लिए मुझे बताएं का तरीका कांस्टेबल फॉलो करें। 

• सबसे पहले आपको एनपीसीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 

• गूगल में टाइप करें NPCI सर्च करें आपके सामने वेबसाइट आ जाएगा। 

• पहले लिंग पर क्लिक करें एनपीसीआई का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा। 

• होम पेज पर कंजूमर का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करें। 

• फिर आपको Bharat Aadhar Seeding Enable ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

• बैंक अकाउंट डीपीटी से लिंक करने के लिए नया वेबसाइट खुलेगा। 

• ऊपर साइड में थ्री लाइन का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें। 

• फिर आपके Account Seeding पर क्लिक करें। 

• अकाउंट सीडिंग का ऑप्शन कुछ इस तरीके से देखने को मिलेगा आप तस्वीर में देखसकते हैं। 

• Account Seeding वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

• फिर आपको अपना आधार कार्ड का 12 डिजिट नंबर टाइप करना। 

• फिर आपको बॉक्स में बैंक ऑफ़ बड़ोदा सेलेक्ट करना है। 

• बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट नंबर टाइप करें। 

• दोबारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट नंबर टाइप करें कन्फर्म करें।

• फिर आपको Aadhar Seeding वाला ऑप्शन चेक बॉक्स पर ठीक करें। 

• बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता को पहली बार  DBT Link लिंक कर रहा है तो Fresh Seeding पर क्लिक करें। 

• डीबीटी के साथ पहले से कोई दूसरा खाता लिंक है तो नीचे Movement DBT link Other Bank Account  अकाउंट वाला ऑप्शन चुने। 

• फिर आपको नीचे स्क्रॉल करना है Captcha को टाइप करना है। 

• कैप्चा टाइप करने के बाद Proceed पर क्लिक करना। 

• आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। 

• ओटीपी टाइप करें फिर आपको फाइनल सबमिट करना है। 

सबमिट करने के बाद बैंक ऑफ़ बड़ोदा डीबीटी के साथ तुरंत लिंक हो जाएगा UIDAI के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में इस तरीके से ऑनलाइन घर बैठे बिना बैंक में जाए अपने बैंक खाता को डीवीडी के साथ लिंक कर सकते हैं हमने आपको पूरी जानकारी दिया है कमेंट करके जरूर बताएं।

बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें

बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें,बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें,बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें,बैंक ऑफ बड़ौदा डीबीटी लिंक कैसे करें

Scroll to Top