Amazon Par Saman Kaise Beche

Amazon Par Saman Kaise Beche: आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन कंपनी के साथ ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं जानते Amazon Par Saman Kaise Beche तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में अमेजॉन कंपनी के साथ कैसे जुड़ना है आप अपने प्रोडक्ट को कैसे सेल कर सकते हैं यह पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।

Telegram Group Join Now

Amazon Par Saman Kaise Beche – Overview

आर्टिकल का नाम Amazon Par Saman Kaise Beche
आज का टॉपिक ऐमज़ॉन पर सामान बेचने की जानकारी
Company का नाम Amazon
officiall वेबसाइट Link
Article Update Date 21/04/2025

Amazon Par Saman Kaise Beche

Amazon पर सामान बेचने के लिए आपको यहाँ पर बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा,

  • पहले आपको Amazon Seller Account बनाना होगा इसके लिए
  • https://sellercentral.amazon.in इस लिंक पर जाए
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल से रजिस्टर कर लें।
  • इसके बाद बिजनेस डिटेल्स भरें जैसे किस तरह का आपका प्रोडक्ट हैं
  • फिर GST नंबर, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और एड्रेस अपलोड कर दें,।
  • अब आपको अपने प्रोडक्ट लिस्ट करना हैं
  • प्रोडक्ट को लिस्ट करते समय आप कौन-सा सामान बेचना चाहते हैं, उसकी कैटेगरी चुनें।
  • प्रोडक्ट का नाम, डिस्क्रिप्शन, प्राइस, और इमेज सही डालें।
  • उसके बाद प्राइस और स्टॉक सेट करें
  • प्रति यूनिट की कीमत और कितनी क्वांटिटी आपके पास है – यह जानकारी सही भरें।
  • डिलीवरी का ऑप्शन चुनें,
  • Amazon FBA (Fulfilled by Amazon) या Self-Shipping चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें ; मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे ₹30000 महीना कैसे कमाए पूरी जानकारी यहां देखें।

  • इसके बाद FBA में Amazon आपकी ओर से डिलीवरी करता है।
  • ऑर्डर मिलने पर आप अपने प्रोडक्ट की पैकिंग करें
  • अगर आप Self-Ship कर रहे हैं तो ऑर्डर मिलने पर खुद पैक करके डिलीवरी करें।
  • इसके बाद पैसे सीधे बैंक अकाउंट में आपके मिलते हैं,
  • हर 7-14 दिन में आपकी बिक्री का पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा।

यह पूरी प्रक्रिया अमेजॉन पर सामान बेचने की है यहां पर अमेजॉन से जुड़ने से लेकर प्रोडक्ट को लिस्ट करने तक की जानकारी दी है इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन से जोड़कर बेच सकते हैं।

अंतिम शब्द

आपका खुद का कोई प्रोडक्ट है और आप अमेजॉन पर भेजना चाहते हैं यही जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है कि कैसे आप अपना प्रोडक्ट अमेजॉन पर बेच सकते हैं यदि जानकारी पसंद आई है कमेंट में जरूर बताएं कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Amazon से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब

अमेजॉन कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब यहां पर दिए गए हैं आप इन्हें भी पड़े।

प्रश्न 1 : अमेज़न पर सामान बेचने के लिए क्या करना होगा?

उत्तर : अमेजॉन कंपनी के साथ आप अपना सामान बेचना चाहते हैं, तो अमेजॉन पर अपना सामान बेचने के लिए पहले आपको अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद अपने प्रोडक्ट को अपलोड करना होगा तथा प्रोडक्ट से संबंधित सभी जानकारी को दर्ज करना होगा प्रोडक्ट पब्लिश होने के बाद आपके प्रोडक्ट पर ऑर्डर आएगा और आप उस बेच सकेंगे।

ये भी पढ़ें : आधार कार्ड खो गया आधार कार्ड नंबर कैसे पता करें पूरी जानकारियां देखें।

प्रश्न 2 : अमेज़न पर बेचने में कितना खर्च आता है?

उत्तर : यदि आप अपना कोई प्रोडक्ट अमेजॉन कंपनी के साथ बेचना चाहते हैं, तो अमेजॉन पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है, मुफ्त में आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हैं तथा बेच सकते हैं।

प्रश्न 3 : अमेज़न कितना कमीशन लेता है?

उत्तर : अमेजॉन पर प्रोडक्ट बेचने पर कितना कमीशन अमेजॉन कंपनी लगा यह आपके प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है अलग-अलग प्रोडक्ट के अलग-अलग कमिश्नर रेट अमेजॉन ने निर्धारित किए हैं, फैशन डिजाइनिंग जैसे प्रोडक्ट कपड़े जूते पर अमेजॉन 16 से 20% तक अपना कमीशन चार्ज करेगा तथा मोबाइल इलेक्ट्रीशियन प्रोडक्ट पर 8 से 12% अमेजॉन अपने कमिश्नर को चार्ज करेगा।

प्रश्न 4 : अमेज़ॉन पर क्या क्या सामान बेच सकते हैं?

उत्तर : अमेजॉन पर आप किसी भी तरह का प्रोडक्ट बेच सकते हैं प्रोडक्ट ऐसा होना चाहिए जो लोगों को फायदा पहुंचाएं।

Amazon Par Saman Kaise Beche

Amazon Par Saman Kaise Beche,Amazon Par Saman Kaise Beche,Amazon Par Saman Kaise Beche,Amazon Par Saman Kaise Beche,Amazon Par Saman Kaise Beche

Leave a comment