ganna prapatra document बिहार सरकार द्वारा वोटर वेरीफिकेशन किया जा रहा है यह प्रक्रिया बताया जा रहा है एक जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक चलेंगे। अगर आपके पास वोटर कार्ड है तो आपको भी वेरिफिकेशन कराना होगा वरना आपका नाम वोटर कार्ड से कर जाएगा। वोटर कार्ड से नाम को जाने के बाद सरकारी लाभ नहीं मिलेगा अन्य योजना कल प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
वोटर कार्ड वेरिफिकेशन करने के लिए कुछ लोग के डॉक्यूमेंट के बारे में समझ नहीं आ रहा क्या डॉक्यूमेंट लगेगा मैं आपको बताने वाला हूं क्या डॉक्यूमेंट लगेगा।
सबसे पहले आपको गणना प्रपत्र फॉर्म को भरना होगा। फार्म में आपसे वोटर कार्ड की जन्मतिथि आधार नंबर मोबाइल नंबर माता-पिता का नाम जीवनसाथी का नाम पूछा जा रहा है उसके बाद फॉर्म में साइन करना होता है यह नॉर्मल जानकारी भरना होता है लेकिन इसमें डॉक्यूमेंट लगाने की जो बात आ गई है या कुछ लोग के टेंशन हो रहा है।
गणना प्रपत्र फॉर्म के डॉक्यूमेंट। ganna prapatra document
गाना पत्र के साथ क्या डॉक्यूमेंट लगेगा नीचे इसके बारे में सब कुछ जानकारी दिया गया है।
मेरा जन्म भारत में 01.07.1987 के पूर्व हुआ है।
अगर किसी व्यक्ति का जन्म भारत में एक साथ 1987 के पहले हुआ है तो उनका स्थान प्रमाणित करने के लिए एक डॉक्यूमेंट देना होगा।
अपने जन्म तिथि और/या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए नीचे दी गई सूची में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध करायें।
- आवासीय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- भूमिका केवला पहले पेज का फोटो लगेगा।
- 1987 से पहले कोई भी डॉक्यूमेंट आपके पास है तो इस डॉक्यूमेंट को दे सकते हैं आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड छोड़कर।
- इसमें से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए जिससे आपका प्रमाणित किया जा सकता है स्थान का।
मेरा जन्म भारत में 01.07.1987 और 02.12.2004 के बीच हुआ है।
अपने जन्म तिथि और/या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए नीचे दी गई सूची में से कोई भी दस्तावेज़ उपलब्ध करायें।
अगर किसी व्यक्ति का जन्म 1987 और 2004 के बीच हुआ है तो इसको माता-पिता का स्थान प्रमाणित करने के लिए और अपना स्थान प्रमाणित करने के लिए डॉक्यूमेंट देना होगा।
इसके लिए आवासीय प्रमाण पत्र मान्य होगा।
जाति प्रमाण पत्र भी मान्य होगा
आय प्रमाण पत्र में मान्यता दी गई है।
माता-पिता का बैंक अकाउंट जिसमें एड्रेस लिखा हो और वह 1987 के बाद खाता खुला है तो वो डॉक्यूमेंट दे सकते हैं।
जमीन केवाला पहले पेज का फोटो दे सकते हैं जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए।
पिता या माता की जन्म तिथि और/या जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए नीचे दी गई सूची में से कोई भी दस्तावेज़ उपलब्ध करायें।
ये भी पढ़ें ; PhonePe से 50 हजार रुपए तक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।
मेरा जन्म भारत में 02.12.2004 के बाद हुआ है।
अपने जन्म तिथि और/या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए नीचे दी गई सूची में से कोई भी दस्तावेज़ उपलब्ध करायें।
पिता के जन्म तिथि और/या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए नीचे दी गई सूची में से कोई भी दस्तावेज़ उपलब्ध करायें।
माता की जन्म तिथि और/या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए नीचे दी गई सूची में से कोई भी दस्तावेज़ उपलब्ध करायें।
यदि माता या पिता में से कोई भारतीय नहीं है, तो अपने जन्म के समय के उनके वैध पासपोर्ट और वीज़ा की एक प्रति उपलब्ध करायें।
[ मेरा जन्म भारत से बाहर हुआ है (विदेश में भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करें),
[ मैंने पंजीकरण/नागरिकीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त की है (नागरिकता पंजीकरण प्रमाणपत्र संलग्न करें)
(ii) मैंने किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त नहीं की है।
जन्मतिथिस्थान प्रमाणित के लिए 11 डॉक्यूमेंट लिस्ट
जन्मतिथि स्थान को प्रमाणित करने के लिए टोटल 11 डॉक्यूमेंट दिया गया है इसमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट के माध्यम से जन्मतिथि और स्थान को प्रमाणित कर सकते हैं यहां सूची देखें।
1. केंद्रीय/राज्य/पीएसयू के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को निर्गत कोई पहचान पत्र / पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ)
2. सरकार/स्थानीय प्राधिकरण/बैंक/डाकघर/एलआईसी/पीएसयू द्वारा भारत में 01.07.1987 से पूर्व निर्गत किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/दस्तावेज ।
3. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र।
4. पासपोर्ट
5. मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालयों द्वारा निर्गत मैट्रिकुलेशन / शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
6. सक्षम राज्य प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
7. वन अधिकार प्रमाण पत्र
8. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत ओबीसी/एससी/एसटी या कोई जाति प्रमाण पत्र।
9. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां यह उपलब्ध हो)।
10. राज्य/स्थानीय प्राधिकारों द्वारा तैयार किया गया पारिवारिक रजिस्टर।
11. सरकार की कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र।
Visit election commission website visit now

ganna prapatra document,ganna prapatra document,ganna prapatra document,ganna prapatra document,ganna prapatra document,ganna prapatra document