Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare

Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare: आपके बैंक से आपका आधार कार्ड लिंक होगा तो आप अपने खाते से पैसे आधार कार्ड के माध्यम से निकाल सकते हैं, सेवा केंद्र से आप 10000 तक कहते से फिंगर से निकाल सकते हैं,

लेकिन आपका आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ तो आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं, अगर आप चेक करना चाहते है आपका खाता आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, जानना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में खाते से आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करें, यह सीखने को मिलेगा तो आप इस लेख को पढ़ना शुरू कीजिए।

Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare – Overview

आर्टिकल का नाम Aadhar Card Kis Bank Mein Link Hai Kaise Pata Kare
विषय Aadhar Card Bank Link Check
आधार कार्ड का App का नाम mAadhaar App
Adhar Card Helpline Number1947
आर्टिकल की तरीक 16/03/2025

Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare

यहाँ पर आधार कार्ड को खाते से लिंक है या नहीं यह जानकारी UDAI की वेबसाइट के माध्यम से बताया हैं, आप नीचे लिखे सभी स्टेप को पढ़िए।

  • सबसे पहले आप गूगल को ओपन करें
  • Google open करने के बाद आपको सर्च बार में UDAI लिखना हैं,
  • सरकारी वेबसाइट ओपन होगी इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है
  • इस वेबसाइट को आप हिंदी में चलाना चाहते है तो हिंदी को चुने अगर आप english को सेलेक्ट करना चाहते है तो आप english को select करें
  • भाषा को सेलेक्ट करने के बाद आपको वेबसाइट के अंदर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको aadhaar services पर क्लिक करना हैं
  • अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन निकल कर आएँगे आपको यहाँ पर Aadhaar Linking Status पर क्लिक करना हैं
  • Aadhaar Linking Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज ओपन होगा जो आप यहाँ पर देख रहे है,
  • इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने आधार नंबर को लिखना है,
  • आधार नंबर को लिखने के बाद नीचे Captcha code दर्ज करना हैं, यह आप देखकर लिख सकते हैं
  • कॅप्टचा कोड लिखने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना हैं
  • Proceed बटन पर Click करने के बाद आपके आधार से जो Mobile नंबर Link है, उस नंबर पर एक OTP आएगा,
  • उसे दर्ज करना हैं, OTP दर्ज करने के बाद आपको Submit कर देना हैं
  • OTP Submit करने के बाद आपके सामने Next Page खुलेगा, इस Page पर आने के बाद आपका जिस Bank से आधार लिंक है उस बैंक का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा, और सब जानकारी आपको मिल जाएगी

ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट जारी अपना नाम चेक कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।

इस तरह से आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड के नंबर को लिखकर पता कर सकते हैं, आपका किस बैंक से आधार लिंक हैं, और है या नहीं, अगर आपका आधार कार्ड किसी भी Bank से लिंक नहीं है तो आप बैंक में जाकर Application जमा कर सकते हैं, और अपने आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हैं,

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में Aadhar Card Kis Bank Mein Link Hai Kaise Pata Kare इसकी पूरी जानकारी दी हैं आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपने आधार कार्ड से घर से चेक कर सकते है आपका खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

FAQ – Frequently Asked Questions

यहाँ पर आधार कार्ड और बैंक से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर लिखे है आप इसे पढ़ें,

प्रश्न – क्या मैं Online Check कर सकता हूँ कि मेरा आधार किस Bank से Link है?

उत्तर जी हाँ, आप Online Check कर सकता हूँ कि मेरा आधार किस Bank से Link है, या नहीं UDAI की वेबसाइट से चेक क्या जा सकता हैं,

प्रश्न – क्या Bank शाखा जाकर भी आधार Link Status पता किया जा सकता है?

उत्तर जी हाँ आप बैंक की शाखा में जाकर चेक कर सकते हैं आपका खाता से आधार कार्ड लिंक है या नहीं,

प्रश्न – अगर मेरा Adhar किसी गलत Bank से Link है तो मैं क्या करूं?

उत्तर आपका जिस बैंक से आधार कार्ड लिंक है आप उस बैंक में जाकर एप्लीकेशन दे सकते है और अपने खाते को बंद करवा सकते हैं,

Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare

Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare,Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare,Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare,Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare

2 thoughts on “Aadhar Kis Bank Me Link Hai Kaise Pata Kare”

Leave a comment