खुद का सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? Apna CIBIL Score Check Kaise Kare

Apna CIBIL Score Check Kaise Kare: लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का सही होना बहुत जरूरी है आपका सिबिल स्कोर ठीक नहीं होगा किसी भी बैंक से आपको लोन नहीं मिलेगा यदि आप लोन लेना चाहते हैं, तो पहले अपना सिबिल स्कोर अवश्य चेक करें

Telegram Group Join Now

आपको सिबिल स्कोर चेक करना नहीं आता है, तो हम इस लेख में आपको सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका बताएंगे दूसरी बात सिविल स्कोर चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड तथा पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए तब इसलिए को पढ़िए और Apna CIBIL Score Check Kaise Kare यह सीखिए।

Apna CIBIL Score Check Kaise Kare – Overview

Article का नाम Apna CIBIL Score Check Kaise Kare
आर्टिकल का विषय CIBIL Score Check
CIBIL Score कितना होना चाहिए 300 से 900 के बीच में
CIBIL Score की वेबसाइट कौन सी हैं https://www.cibil.com
Article Last Update13/05/2025

Apna CIBIL Score Check Kaise Kare?

आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तब पहले बैंक पर जाएं पैन कार्ड अकाउंट नंबर जमा करें और सिबिल स्कोर पता करें अगर घर बैठे ऑनलाइन अपना सिविल स्कोर चेक करना चाहते हैं तब यहां पर दिए गए स्टेप्स को पढ़िए तथा फॉलो कीजिए लेकिन ऑनलाइन खुद से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए तथा आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।

  • Google Open करे सर्च में Free CIBIL Score Check लिखकर सर्च करना है
  • अब बहुत सी वेबसाइट आपके सामने रिजल्ट में आएँगे आपको https://www.cibil.com/ वेबसाइट को ओपन करना है
  • CIBIL Score Website Visit Now
  • वेबसाइट पर आने के बाद Get Your Free Cibil Score पर क्लिक करना है
  • आपके सामने सिबिल स्कोर चेक करने का एक फॉर्म खुलेगा यहाँ पर यह जानकारी दर्ज करें
  • Email Id दर्ज करें
  • Password दर्ज करें
  • First Name दर्ज करें
  • Last Name दर्ज करें
  • ID Type पर क्लिक करके Pan Select करें
  • Pan Number दर्ज करें
  • Date of Birth दर्ज करें
  • Pincode दर्ज करें मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • अब Accept And Continue पर क्लिक करें
  • आपने जो नंबर दर्ज क्या है उस नंबर पर otp प्राप्त होगा इसे दर्ज कर देना है

ये भी पढ़ें :  बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से कैसे बनेगा स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारियां देखें

OTP दर्ज करने के बाद आपका सिबिल स्कोर की वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट हो जाएगा इसके बाद आपका सिबिल स्कोर आपके सामने ही दिख जाएगा,

निष्कर्ष (Conclusion)

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस बैंक में जाएं जिसमें आपका अकाउंट खुला हुआ है वहीं से आप अपना सिबिल स्कोर पता करें बैंक नहीं जा सकते तो आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं मैं इस आर्टिकल में सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका बताया है आर्टिकल पढ़ने के बाद सिविल स्कोर चेक करने में कोई समस्या आ रही है कमेंट करके आप मुझसे पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें : PhonePe से ऑनलाइन ₹50 तक का पर्सनल ऑनलाइन कैसे लें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा पूरी जानकारी।

FAQs – Apna CIBIL Score Check Kaise Kare

सिबिल स्कोर से संबंधित यहां पर जरूरी सवालों के जवाब दिए हैं आप इनको जरूर पढ़ें।

प्रश्न : मोबाइल से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

उत्तरमोबाइल से अपना सिबिल स्कोर आप चेक करना चाहते हैं इसके लिए आप Phonpe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें पहले से आपका अकाउंट बना है तो इस एप्लीकेशन में जाएं सिविल स्कोर पर क्लिक करें पैन कार्ड नंबर दर्ज करें उसके बाद आपका सिबिल स्कोर आपके सामने दिख जाएगा।

प्रश्न : तुरंत सिबिल स्कोर कैसे सुधारें?

उत्तरसिबिल स्कोर लोन लेने के बाद समय पर पैसे न चुकाने से खराब हो जाता है या अन्य तरीकों से भी सिविल स्कोर खराब हो सकता है जैसे आपकी सिबिल स्कोर पर किसी दूसरे व्यक्ति का लोन गलत चढ़ जाता है, या आप लोन के लिए अनेक जगह आवेदन करते हैं, वहां से आपको रिजेक्शन मिलता है इससे भी आपका सिबिल स्कोर पर फर्क पड़ता है, यदि आप अपना सिबिल स्कोर सुधारना चाहते हैं सबसे पहले अपने बैंक में जो माईनस में पैसे हैं उसको जमा करें, पहले से जो लोन लिए हुए हैं नहीं चुका है उनको चुका दे फिर नया लोन ले और समय पर पैसे जमा करें तब आपका सिविल स्कोर ठीक हो जाएगा।

प्रश्न : 500 से 700 तक क्रेडिट बढ़ाने में कितना समय लगता है?

उत्तर – आपने नया अकाउंट ओपन करवाया है तब 500 से 700 तक क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए आपको दो से 3 साल का समय लगेगा अगर आप सही से लेनदेन करते हैं लोन का पैसा सही समय पर देते हैं तब आपका सिबिल स्कोर जल्दी बढ़ेगा।

प्रश्न : बार-बार सिबिल चेक करने से क्या होता है?

उत्तर – बार-बार सिबिल स्कोर चेक करने से बैंक को या वेबसाइट को यह लग सकता है, कि आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए कुछ scam कर रहे हैं, या कोई अन्य प्रॉब्लम भी आ सकती है, क्योंकि आपको बार-बार दस्तावेज जमा करना होगा, बार-बार मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा बार-बार सिविल स्कोर चेक करने के लिए ओटीपी दर्ज करना होगा इससे नेगेटिव असर होता है इसलिए सिबिल स्कोर को हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार चेक करें।

Apna CIBIL Score Check Kaise Kare

Apna CIBIL Score Check Kaise Kare,Apna CIBIL Score Check Kaise Kare,Apna CIBIL Score Check Kaise Kare,Apna CIBIL Score Check Kaise Kare,Apna CIBIL Score Check Kaise Kare

Leave a comment