Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe: जब बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करने जाते है तब आपके बैंक खाते की सबसे पहले स्टेटमेंट देखि जाती हैं, अगर आपके पास बैंक का एप्लीकेशन है तो आप खुद एप्लीकेशन से स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन एप्लीकेशन आपके पास नहीं है,
तो आपको बैंक में जाना होगा और एप्लीकेशन लिखकर सबमिट करना है इसके बाद आपको बैंक स्टेटमेंट बैंक प्राप्त होगा, तो अगर आपको स्टेटमेंट की जरूरत है Bank Statement के लिए आप एप्लीकेशन लिखना चाहते है लेकिन आपसे एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तब इस लेख को पढ़िए इस लेख में एप्लीकेशन लिखने का तरीका आपको पढ़ने के लिए मिलेगा, इस लेख को पढ़ने के बाद किसी भी बैंक के लिए आप एप्लीकेशन को लिख सकते हैं, और स्टेटमेंट बैंक से प्राप्त कर सकते हैं,
Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe – Overview
आर्टिकल का नाम | Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe |
आज का टॉपिक | Bank Statement की जानकारी |
Bank Statement मिलने में कितना समय लगता हैं | 24 घंटे में आवेदन के बाद |
किस बैंक से स्टेटमेंट ले सकते हैं | सभी बैंक से ले सकते हैं |
Article Update Date | 23/04/2025 |
Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe
बैंक से स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के लिए आप Blank Paper ले यह पेपर आप बैंक में जाकर ले सकते हैं, पेपर लेने के बाद पैन भी बैंक से ले सकते हैं आपके पास है तो अच्छा इसके बाद आप एप्लीकेशन को आप इस तरह से लिखें,
प्रेषक का नाम – सबसे पहले आप अपना नाम लिखे जो एप्लीकेशन लिख रहा है उसका नाम सबसे पहले लिखना चाहिए
पता – अब आपको अपना पता लिखना है कहाँ से आप एप्लीकेशन को लिख रहें है
तारीख – जिस तरीख में आप एप्लीकेशन को लिख रहे है उस तरीख को लिखना हैं
प्रबंधक महोदय, – अब एक लाइन में बैंक के मैनेजर को समान देते हुए प्रबंधक महोदय लिखना हैं
(बैंक का नाम), – जिस बैंक से आप स्टेटमेंट लेना चाहते है जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है उस बैंक के नाम को लिखना हैं
(शाखा का नाम), बैंक जिस स्थान पर है उस शाखा का नाम लिखना हैं
(शहर का नाम) जिस शहर में बैंक है उसका नाम लिखे गांव में है तब गांव का नाम लिखें
यह सब जानकारी बिना स्पेस दिए लिखना है इसके बाद आपको एक लाइन की स्पेस देकर विषय को लिखना हैं विषय में यह बताना है आप क्यों Application लिखकर रहें हैं, जैसे यहाँ पर लिखकर दिखाया हैं,
ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करे पूरी जानकारी यहां देखें।
विषय: Bank Statement प्रदान करने हेतु आवेदन। –
महोदय, अब एक लाइन का गेव देकर आपको महोदय लिखना है
महोदय लिखने के बाद आपको एप्लीकेशन का मुख्य भाग लिखना है इसमें आपको यह बताना है आपको क्या चाहिए जैसे की आपको स्टेटमेंट चाहिए तो आप यही लिखे और तरीख लिखे कब से कब तक की आपको स्टेटमेंट चाहिए बैंक अकाउंट नंबर लिखना है खाता धारक का नाम आपको लिखना हैं, इसके बाद आपको ईमेल आईडी भी जरूर लिखनी हैं उदाहरण के लिए आप इसे देख सकते हैं उदाहरण के लिए आप इसे देख सकते हैं,
मुझे मेरे खाते की Bank Statement की आवश्यकता है। कृपया मुझे 01 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक की statement प्रदान करने की कृपा करें।
खाता संख्या: 123456XXXXX
खाता धारक का नाम: Mohib Khan
ईमेल आईडी: mohib@email.com
कृपया जल्द से जल्द मेरी Bank Statement भेजने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
यह सब लिखने के बाद आप धन्यबाद लिख सकते हैं इसके बाद आपको अपनी जानकारी दर्ज करना है और अपने हस्तक्षर करने और बैंक को एप्लीकेशन जमा कर देना है,
ये भी पढ़ें : आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।
उदाहरण के लिए आप इस एप्लीकेशन को देख सकते है आपको इस तरह से ही लिखना है और जमा कर देना है
बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन इस तरह से लिखें
प्रेषक का नाम: Mohib Khan
पता: ग्राम – कैमगंज, जिला – रामपुर, उत्तर प्रदेश
तारीख: 26 अप्रैल 2025प्रबंधक महोदय,
Indian Bank,
[शाखा का नाम],
[शहर का नाम]विषय: 6 महीने की Bank Statement प्राप्त करने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक की शाखा का एक खाताधारक हूँ। मुझे मेरे खाते की पिछले 6 महीने (अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक) की Bank Statement की आवश्यकता है। कृपया मुझे यह statement मेरे ईमेल पर भेजने की कृपा करें।
खाता संख्या: 123456XXXXX
खाता धारक का नाम: Mohib Khan
ईमेल आईडी: mohib@email.comकृपया मेरी मांग पर शीघ्र कार्रवाई करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
भवदीय,
Mohib Khan
मोबाइल नंबर: 9876XXXXXX
अंतिम शब्द
बैंक स्टेटमेंट बैंक से प्राप्त करने के लिए किस तरह से आपका एप्लीकेशन लिखना चाहिए इसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है बैंक से संबंधित योजनाओं से संबंधित या अन्य किसी टॉपिक पर आपको जानकारी चाहिए कमेंट में लिखकर हमसे पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Bank Statement से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब
बैंक स्टेटमेंट के लिए आपको एप्लीकेशन लिखना होता है बिना एप्लीकेशन लिखे आप बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर बैंक स्टेटमेंट से संबंधित जरूरी सवालों के जवाब लिखे हैं आप इन्हें पढ़ें।
प्रश्न : 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
उत्तर : 6 महीने की बैंक Statement आपको चाहिए तो आप बैंक में जाकर Application लिखकर जमा करें आपको आपका स्टेटमेंट अवश्य मिल जाएगा एप्लीकेशन में आपको ईमेल आईडी अवश्य लिखना है क्योंकि बैंक से स्टेटमेंट आपको ईमेल आईडी पर ही प्राप्त होगा।
प्रश्न : स्टेटमेंट बैंक से लेने में कितना समय लग सकता हैं ?
उत्तर : स्टेटमेंट लेने में बैंक से 24 घंटे का समय लगता है कभी-कभी बैंक तुरंत भी अप्लीकेशन जमा करने के बाद स्टेटमेंट निकाल कर दे देती है।
प्रश्न : बैंक स्टेटमेंट बैंक से लेने में कितने पैसे खाते से कटते हैं ?
उत्तर : स्टेटमेंट के कितने पैसे आपके अकाउंट से कटेंगे यह आपके स्टेटमेंट पर निर्भर करता है इंडियन बैंक 115 रुपए एक बार में चार्ज करता है लेकिन अधिक पेज का स्टेटमेंट होने पर अधिक पैसे भी चार्ज कर सकता है।
प्रश्न : बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए पैसे खाते में कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर : बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए खाते में पैसे होना जरूरी नहीं है बिना पैसे के भी आप स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं लेकिन किसी को यदि आपको स्टेटमेंट दिखाना है तो कम से कम ₹5000 अपने अकाउंट में अवश्य रखें उसके बाद बैंक स्टेटमेंट निकलवा कर भेजें।

Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe,Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe,Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe,Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe