Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye – Baroda UP Bank के आप Customer हैं, अपने Baroda UP Bank में खाता खुलवा लिया है, बैंक से आपको पासबुक प्राप्त हो चुकी है, लेकिन आपको ATM ATM कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण आप Phonpe Application में अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं और बैंक से पैसे का लेनदेन ऑनलाइन शुरू नहीं कर पा रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, इस लेख में बिना ATM card के Baroda UP Bank का पे Phonpe कैसे चलाएं इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको देंगे, यदि Phonpe क्या है पे मैं अकाउंट कैसे बनाएं? बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? यह सारी जानकारी आपको समझनी है तो यह Article आपके लिए है।
PhonePe क्या है?
आसान शब्दों में कहे तो Phonpe एक Company है, जिसकी शुरुआत 2015 में हुई थी, और इस कंपनी का काम पैसे को Transfer करना है, Phonpe के नाम से Play Store पर Application उपलब्ध है जिसमे अकाउंट बनाकर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसे का लेनदेन शुरू कर सकता हैं, Phonpe Application को आप मोबाइल में ही चला सकते है लेकिन Computer में चलाना है या Leptop में चलाना है तो आपको Phonpe की Website पर अकाउंट बनाना होगा, इस लेख में मोबाइल में बिना एटीएम के फोनपे कैसे चालु करे यह पढ़ने के लिए मिलेगा,
ये भी पढ़ें : राशन कार्ड लिस्ट जारी अपना नाम चेक करना है तो पूरी जानकारी यहां देखें।
Baroda UP Bank बिना ATM के PhonePe चलाने की Eligibility क्या है?
Phonpe में अकाउंट बनाने के लिए और बिना एटीएम के फोनपे चलाने के लिए आपको इन बातो को ध्यान में रखना होगा,
- सबसे पहले आपके पास Adhar Card होना चाहिए
- Bank की Passbook होनी चाहिए
- Bank में तथा आधार कार्ड में एक ही Mobile Number लिंक होना चाहिए
- Mobile Number पर Recharge हुआ होना चाहिए,
अगर आपके पास आधार कार्ड है और पासबुक भी है तो आप Phonpe को चालू करने का तरीका पढ़ना शुरू कीजिए,
Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye?
बिना एटीएम के फोनपे चलाने के लिए आपको फोनपे एप्प डाउनलोड करना है इसके बाद आपको अकाउंट बनाना है और बैंक को जोड़ना है फिर एक UPI पिन सेट करना है इसके बाद आप फोनपे को चला सकते हैं, PhonePe App का Account कैसे बनाएं? और PhonePe App में Baroda UP Bank Add कैसे करें? तथा PhonePe Application में Pin कैसे बनाएं? यह सभी जानकरी आपको यहाँ पढ़ने के लिए मिलेंगी,
ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी यहां देखें।
PhonePe App का Account कैसे बनाएं?
Phonpe App में अकॉउंट बनाने के लिए पहले आपको एप्प्लिकशन डाउनलोड करके ओपन है इसके बाद अपनी भाषा का चयन करना है Phone Pe आप हिंदी में चलाना चाहते है या इंग्लिश में भाषा का चयन सबसे पहले करें, इसके बाद आपको Mobile नंबर लिखना है और यहां आपको वही नंबर लिखना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है तथा आपके बैंक खाते से भी लिंक है, मोबाइल नंबर लिखने के बाद आपको बटन पर क्लिक करना है, प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके लिखे हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा अब आपको उसे ओटीपी को लिखकर सबमिट कर देना है। इतना करने के बाद आपको फोन पर एप्लीकेशन की लोकेशन की परमिशन देनी है, अब सफलतापूर्वक आपका अकाउंट बन जाएगा।
PhonePe App में Baroda UP Bank Add कैसे करें?
Phonpe में Bank Account कैसे Add करना है इसका तरीका यहाँ लिखा हैं, पढ़ें,
सबसे पहले तो आपको Phonpe App को Open करना हैं, Profile फोटो पर क्लिक करके Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है और सर्च बार में Baroda UP Bank लिखकर एंटर करना हैं फिर आपको Add For Bank पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके Bank Mobile नंबर को Verify करेगी इसके बाद आपका bank Phonpe से जुड़ जायगा,
बैंक फोनपे से जुड़ने के बाद आपको Pin सेट करना है UPI बनाना जरुरी है अगर आप पिन नहीं बनाते है तो आप पैसे चेक नहीं कर सकते है और पैसे नहीं भेज सकते हैं,
PhonePe Application में Pin कैसे बनाएं?
Phonpe में UPI पिन बनाने के लिए आप सबसे पहले फोनपे को ओपन करें इसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके Bank Account के Section में जाना है, और बाद में आपको आपकी बैंक दिखेगी जो Bank आपने जोड़ी है जैसे Baroda UP Bank तो आप इसके ऊपर क्लिक करे फिर आपको UPI SET PIN में दो Option देखने के लिए मिलेंगे, एक Reset का दूसरा Change का आपको पहली बार PIn बनाना है तो आप Reset पर क्लिक करें, फिर एटीएम है तो atm पर क्लिक करे नहीं है तब Adhar के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, फिर आपको आधार कार्ड के लास्ट के 6 अंक लिखना है और फिर otp लिखकर पिन लिखना है और save कर लेना है, आपका पिन बन जायगा,
पिन बना है या नहीं पता करने के लिए फोनपे एप्प के होम पर आए और Bank balance Check पर क्लिक करके पिन लिखे फिर आपका पिन सही है तो कितने पैसे आपके खाते में यह पता चल जायगा, Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye
निष्कर्ष (Conclusion)
Baroda UP Bank में आपने अपना अकाउंट खुलवाया है या आप पहले से पुराने बड़ौदा बैंक के ग्राहक हैं, लेकिन आपको एटीएम कार्ड नहीं मिला है, तो आप बैंक में एप्लीकेशन दर्ज करके एटीएम की मांग कर सकते हैं, एटीएम का एप्लीकेशन बैंक में जमा करने के बाद 15 से 20 दिन में आपको एटीएम प्राप्त होगा,
लेकिन आपको अभी Phonpe बिना एटीएम कार्ड के चालू करना है, तो इस लेख में हमने इसका तरीका बता दिया है, आशा करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और अपने Phonpe एप्लीकेशन में अकाउंट बना लिया होगा, यदि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से संबंधित या कोई भी सवाल आपको हमसे पूछना है कमेंट में लिख सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
यहां पर महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं इसको भी जरूर पढ़ें।
प्रश्न: क्या Baroda UP Bank के ग्राहक बिना ATM कार्ड के PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं?
उत्तर – YES बिना एटीएम कार्ड के बडौदा UP ग्रामीण बैंक के ग्राहक फोन पे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न: PhonePe में Baroda UP Bank खाता जोड़ने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर – Phonpe में Baroda UP Bank जोड़ने के लिए आपके पास बैंक की पासबुक होनी चाहिए तथा आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और खाते से लिंक मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए और यह नंबर एक्टिव होना चाहिए।
प्रश्न: क्या PhonePe से Baroda UP Bank खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई शुल्क लगता है?
उत्तर – जी नहीं, यदि आप बडौदा UP बैंक का इस्तेमाल करके फोन पे एप्लीकेशन से पैसे का ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी।
प्रश्न: Baroda UP Bank से कितने पैसे एक दिन में जमा कर सकते हैं?
उत्तर – पैसे जमा करने की बैंक में कोई भी सीमा नहीं होती है आप जितने चाहे उतने पैसे बैंक में जमा कर सकते हैं।
प्रश्न: Baroda UP Bank से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
उत्तर – Baroda UP बैंक में आपका अकाउंट खुला है और आप आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं, तब आप दिन में एक बार ₹10000 निकाल सकते हैं, लेकिन सीधे बैंक में ब्रांच में जाकर आप ₹50000 तक बैंक से निकाल सकते हैं। Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Baroda UP Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye