जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई करें। Birth Certificate Apply (birth apply)

Birth Certificate Apply करने के लिए अब आपको सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से या कंप्यूटर से Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं और जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनवाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं, Birth Certificate Apply करने की प्रक्रिया आप नहीं जानते हैं और यही जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए इस आर्टिकल में हम आपको संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Telegram Group Join Now

Birth Certificate Kya Hai Aur Kyon Zaroori Hai?

Birth Certificate एक दस्तावेज हैं जो भारत की निगरिकता को प्रूफ करने के काम आता हैं, Birth Certificate का उपयोग कॉलेज स्कूल में Addmission लेने के लिए तथा सरकारी दस्तावेज बनवाने में भी क्या जाता हैं, हॉस्टपिटल से इलाज कराने के लिए भी Birth Certificate की जरूरत होती हैं,

अगर आप भारत के निवासी है और आप बाहर देश में काम करते हैं, तो आपके पास Birth Certificate होना जरुरी हैं, सरकारी योजना में अप्लाई करने के लिए Birth Certificate की जरूरत पढ़ती है,

Birth Certificate Banane Ke Liye Documents

Birth Certificate बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवयश्कता होगी आप इनके नाम यहाँ पढ़ सकते हैं,

  • Birth Certificate बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड होना चाहिए,
  • आपके माता पिता का आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए,
  • आपका फोटो चाहिए,
  • तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए,
  • और आपके गांव के प्रधान, मेंबर या सरपंच का लगा मोहर का कागज चाहिए,

ये भी पढ़ें : बैंक अकाउंट DBT ऑनलाइन लिंक कैसे करें घर बैठे पूरी जानकारी यहां देखें।

Birth Certificate बनवाने के लिए आपको एक दस्तावेज की आवयश्कता पढ़ सकती है यह आपके गांव के प्रधान से मिलेगा या आपके गांव में सरपंच है तो उसके पास मिलेगा इसमें मोहर लगी होगी की आप यही के निवासी है जो आपने बताया हैं,

Birth Certificate Apply Karne Ka Process

  • Birth Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले गूगल को ओपन करें,
  • गूगल में Birth Certificate Registration लिखकर Search करें,
  • अब पहली वेबसाइट https://dc.crsorgi.gov.in/ यह दिखेगी इसपर क्लिक करके इसे ओपन करे ले,
  • ओपन करने पर Right साइड में Login पर क्लिक करे,
  • Login पर क्लिक करने के बाद आपको General Public ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • इसके बाद पहले आप Sign UP बटन पर क्लिक करें,
  • फिर आप अपना नाम लिखे, अपना जेंडर चुने इसके बाद अपनी जन्म तिथि की तरीख चुने जिस तरीख में आपका जन्म हुआ है उसे लिखे जैसे 01/01/2010
  • फिर Next बटन पर क्लिक करें,
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर आकर अपने राज्य का नाम चुने, गांव का नाम चुने, अपने एरिया का पिन डाले, जिला का नाम चुने अन्य सभी जानकारी को सेलेक्ट कर लें, अब आप Next बटन पर क्लिक कर लें,
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने पर फिर आप नए पेज पर आ जायँगे यहाँ आने के बाद आप सबसे पहले अपने आधार कार्ड के नंबर को लिखे इसके बाद आप अपने देश को चुने जैसे Indian, इसके बाद I Accept बटन पर क्लिक करके आप नेक्स्ट पर क्लिक करें,
  • अब आपको मोबाइल नंबर Verify करना होगा तो मोबाइल नंबर लिखे, और Send OTP पर क्लिक करें,
  • फिर OTP आने पर दर्ज करके Verify बटन पर क्लिक कर दें,
  • इसके बाद आप एक Email लिखे और उसपे OTP आएगा उसे भी लिखकर दर्ज करके Verify पर क्लिक कर दें,
  • ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायगा, इसके बाद आप https://dc.crsorgi.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए और Login ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से आप लॉगिन कर लें,
  • लॉगिन करने के बाद आप Birth manu में जाकर Report Birth ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • इसके बाद आपके सामने Birth Certificate Apply फॉर्म आ जायगा आप इसे भरे,
  • सबसे पहले आप राज्य का नाम चुने, भाषा चुने, जिला चुने, गांव चुने, या शहर को चुने, आप जहा रहते है उसके हिसाब से आप गांव या शहर का चयन करें,
  • इसके बाद आप अपनी जन्म की तिथि को सही से लिखे जिस तरीख और महीने में और जिस साल में आपका जन्म हुआ है उसे सही से लिखे,
  • इसके बाद आप अपना LIng को चुने, जैसे की आप महिला है या पुरष है तो आप अपने हिसाब से चयन कर लें,
  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड के नंबर को लिखे।, आधार कार्ड नहीं है तो आप EID नंबर को लिखे,
  • इसके बाद जिसके नाम से आप Birth Certificate Apply कर रहे है उसका नाम लिखे, पूरा नाम लिखे और माता का नाम पिता का नाम पूरा लिखे,
  • इसके बाद पिता का मोबाइल नंबर लिखे, और ईमेल आईडी लिखे, और पिता का आधार कार्ड का नंबर लिखना है,
  • इसके बाद माता का नाम लिखना है नाम पूरा लिखें, इसके बाद माता का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी तथा आधार कार्ड नंबर भी लिखे,
  • नीचे आने के बाद आप अपने अपने पिता का पता चुने, जैसे की आपके पिता का जन्म कहा हुआ है उस जिले का नाम, रज्य का नाम गांव या शहर का नाम का चयन कर लें,
  • इसके बाद आप अपने एरिया का पिन कोड लिखे, फिर आप अपने घर का पता लिखे जैसे आप कहा रहते है मोहल्ले का नाम, अपने मकान नंबर को लिखे, इसके बाद आपके आस पास कुछ जगह फेमस है तो उसका नाम भी लिख दें,
  • इसके बाद आप अपने माता पिता का स्थाई पता चुने,
  • फिर आप नीचे आने पर आप अपने जन्म को चुने जैसे की आपका जन्म घर हुआ है तो Home को चुने अगर अस्पताल में हुआ है तो आप अन्य स्थान का चयन करे,

ये भी पढ़ें : स्टेट बैंक में खाता है तो 50 हजार रुपए का तुरंत पर्सनल लोन अप्लाई करें घर बैठे पूरी जानकारी यहां देखें।

  • इसके बाद आप नीचे आने पर यह चुने आपके माता पिता का और आपका स्थान एक ही है उसका चयन करें इसके बाद आप Registration Unite को चुने,
  • इसके बाद आपका फॉर्म पूरा भर जायगा अब आप Nest बटन पर क्लिक करें,
  • इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा,
  • पहले पेज में आपकी Legal Information दर्ज होगी यह पूरी होने के बाद Statical Information भरे इसमें आपको यह लिखना है आपका जन्म कहा हुआ और आपके माता पिता का जन्म कहा हुआ इसका चुनाव करना है, और इस पेज को भी Next कर देना है ,
  • फिर तीसरे पेज पर आने के बाद आप Legal Information Confirmation की जानकारी दर्ज करें, जो जानकारी अपने पहले पेज में भरी थी उसी जानकारी को आप यहाँ पर भी फर्ज करें, और नेक्स्ट पर क्लिक करे,
  • आप आप आखरी पेज पर आ जायँगे इसे भी सही से भरे, यहाँ पर आपको बहुत सी जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे की आपको अपने माता पिता का नाम तथा उनके आधार कार्ड, और उनके साथ आपको अपना धर्म भी सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको अपने जाती को भी चुनना होगा, इसके बाद अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे,
  • और इसमें आपकी उम्र कितनी है यह भी सेलेक्ट करनी होगी,
  • चौथा पेज पूरा भरने के बाद आप Confirm बटन पर क्लिक करें,

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन घर बैठे फ्रॉम कैसे करें सभी जानकारी यहां देखें।

अब आपका Birth Certificate Apply हो चूका है अब आप यही से Birth Certificate का ऑनलाइन फीस भी पे पर सकते है, इसके बाद आप Birth Certificate स्टेटस भी चेक कर सकते हैं,

Online Aur Offline Apply Ka Tarika

Birth Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका मैंने यहाँ बता दिया हैं, अगर आप ऑफलाइन Birth Certificate के लिए अप्लाई करना चाहते है तो यह स्टेप्स फॉलो करें,

  • सबसे पहले आप Birth Certificate बनवाने के लिए अपने गांव के प्रधान से मोहर का दस्तावेज प्राप्त करें,
  • इसके बाद अन्य दस्तावेज आधार कार्ड, माता पिता का आधार कार्ड, और अपना फोटो तथा अपना आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर यह सभी अपने पास जमा करें,
  • और सभी की फोटो कॉपी करवाए,
  • इसके बाद आप Cyber Cafe पर जाकर Birth Certificate के लिए ऑफलाइन आवेदन करवा सकते हैं,
  • दूसरा तरीका यह है की आप Birth Certificate के फॉर्म डाउनलोड करके सभी जानकारी दर्ज करके, तहसील में जमा कर सकते हैं,

Birth Certificate आप तहसील में किसी भी वकील से बनवा सकते हैं, Birth Certificate Apply

निष्कर्ष (Conclusion)

Birth Certificate Apply करने से पहले आप सभी दस्तावेज को अपने पास जमा कर लें, उसके बाद अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होने पर Birth Certificate Apply की प्रिक्रया को एक बार में पूरा करें, इस लेख में मैंने Birth Certificate Apply कैसे करें इसकी जानकारी दे दी हैं, और Birth Certificate बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए यह सभी जानकारी भी इस लेख में आप पढ़ चुके हैं, Birth Certificate से जुड़ा यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Birth Certificate Apply

Birth Certificate Apply,Birth Certificate Apply,Birth Certificate Apply,Birth Certificate Apply

Leave a comment