Graduation Pass Scholarship Online Apply मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना 2025 CM Pratigya Yojana 2025 Apply Online वृद्धा पेंशन के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 Bihar Inter Pass Scholarship 2025 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सत्र 2025-26 बिहार पेंशन योजना 1100 रुपये स्टेटस चेक

जन्म प्रमाण के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगता है। birth certificate ke liye documents

birth certificate ke liye documents आपके छोटे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है आप बनाना चाहते हैं इसके लिए कौन सी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी कैसे बनाया जाता है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगा। जन्म प्रमाण पत्र बच्चों के लिए एक अहम दस्तावेज है जन्म प्रमाण पत्र के बिना बच्चों का स्कूल में दाखिल नहीं हो पता है ना ही आधार कार्ड बन पाएगा इसलिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरीहै।

आज मैं आपको बताने वाला हूं जन्म प्रमाण पत्र बनाना है तो इसके लिए कौन सी कागज की आवश्यकता होगी बच्चों की माता-पिता का कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाएगा। बर्थ सर्टिफिकेट को जन्म प्रमाण पत्र कहा जाता है जन्म प्रमाण पत्र को इंग्लिश में बर्थ सर्टिफिकेट कहा जाता है।

ये भी पढ़ें : पेटीएम से 5 लाख रुपए तक ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी यहां पर देखें।

जन्म प्रमाण के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगता है। birth certificate ke liye documents

बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र) बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं: birth certificate ke liye documents

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  1. बच्चे का जन्म प्रमाण (अस्पताल से):
    • अस्पताल से मिला डिस्चार्ज स्लिप या जन्म रिपोर्ट (जहाँ जन्म हुआ हो)
  2. माता-पिता की पहचान पत्र की कॉपी:
    • आधार कार्ड
    • वोटर ID
    • पैन कार्ड (यदि माँ-बाप के नाम से हो)
  3. पते का प्रमाण पत्र:
    • राशन कार्ड
    • बिजली का बिल
    • आधार कार्ड (जिसमें वर्तमान पता हो)

Birth Certificate Apply Online

  1. शपथ पत्र (Affidavit) (कुछ मामलों में):
    • यदि जन्म की जानकारी समय पर न दी गई हो, तो शपथ पत्र देना पड़ सकता है।
  2. पासपोर्ट साइज फोटो (कुछ राज्यों में जरूरी होता है)
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म (नगर निगम/पंचायत द्वारा दिया गया):
    • जिसे भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करना होता है।

ये भी पढ़ें : गूगल पे से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां पर देखें।

नोट:

  • यदि जन्म के 21 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन होता है, तो प्रक्रिया सरल होती है।
  • 21 दिन से अधिक और 1 साल के अंदर आवेदन करने पर विलंब शुल्क लग सकता है।
  • 1 साल से अधिक देर होने पर मजिस्ट्रेट की अनुमति और अतिरिक्त दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ती है।

अगर आप किसी विशेष राज्य या नगर के लिए जानकारी चाहते हैं तो बताइए, मैं उसी के अनुसार जानकारी दे दूंगा।

हमारे द्वारा बताए गए जानकारी अगर आपको अच्छा लगा है तो आप लोग कमेंट करके बताएं इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें आप हमें सपोर्ट करें आपका सपोर्ट का मुझे बहुत जरूरत है।

birth certificate ke liye documents

birth certificate ke liye documents,birth certificate ke liye documents,birth certificate ke liye documents,birth certificate ke liye documents,birth certificate ke liye documents

Scroll to Top