CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye

CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye: यदि आपने किसी बैंक से लोन नहीं लिया है, लेकिन आपके दस्तावेज पर लोन दिख रहा है जिससे आपका सिबिल स्कोर गिर रहा है ऐसे में सबसे पहले सही जानकारी प्राप्त करें और देखें कि आपका लोन कितने का है कौन से बैंक का है किस नाम से दिख रहा है, उसके बाद आप पहले बैंक से संपर्क करें वहां जाकर बताएं, कि यह लोन मैने नहीं लिया है यह गलत लोन मेरे दस्तावेज पर चढ़ाया गया है। बैंक को आप एप्लीकेशन लिखकर भी दे सकते हैं इसके बाद आप खुद भी लोन को डिलीट करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Telegram Group Join Now

यदि आपके दस्तावेज पर गलत लोन दिख रहा है आपने उस लोन को नहीं लिया है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए यहां पर प्रैक्टिकल तरीका लोन को हटाने का बताया है।

CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye – Overview

आर्टिकल का नाम CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye
आज का टॉपिक CIBIL से Loan कैसे हटाए
Cibil Score की Official Website का नाम क्या हैं www.cibil.com
Cibil Score कितना सही होता है 700 + सही होता हैं
Article Update Date 23/04/2025

CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye

जरुरी बातें : सबसे पहले जिस व्यक्ति के नाम पर लोन चढ़ा हुआ है उसे व्यक्ति का आधार कार्ड पैन कार्ड तथा बैंक की पासबुक अपने पास रखें और आधार कार्ड पैन कार्ड तथा बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए तो ही आप ऑनलाइन लोन हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह सभी आपके पास है, तो अपने सिविल से लोन हटाने के लिए आप यहां पर नीचे बताए सभी स्टेप्स को पड़े और इसी तरह से फॉलो करके आप अपने लोन को हटाने के लिए आवेदन करें।

  • सबसे पहले आप CIBIL की वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं।
  • अब आप “Raise a Dispute” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने CIBIL Account में Login करें या फिर नया Account बनाएं।
  • अपनी CIBIL Report देखें और गलत लोन पहचानें।
  • गलत लोन के सामने “Raise a Dispute” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद गलत लोन को सेलेक्ट करें और कमेंट लिखे और Submit कर दें,
  • फॉर्म को सबमिट करें और Refrence ID को Note कर लें ।

ये भी पढ़ें ; उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।

इतना करने के बाद आपकी लोन की गलत जानकारी जो है यह हटने के लिए अप्लाई हो जाएगी अब आप 30 दिन का इन्तजार करें इसके बाद आपका लोन आपके दस्तावेज से हट जाएगा।

अंतिम शब्द

सिबिल स्कोर में कभी-कभी ऐसे लोन जुड़ जाते हैं जो लोन हमने लिए नहीं होते अगर आपके साथ ऐसा हुआ है लेकिन आपने लोन नहीं लिया है आपके सिविल पर लोन दिख रहा है तो आप आसानी से अपना लोन हटाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं सिविल स्कोर में गलत लोन कैसे हटाए की जानकारी हमने इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके साथ कोई समस्या होती है कमेंट में लेकर आप हमसे पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

CIBIL से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब

सिबिल स्कोर में गलत लोन चल जाता है तो उसकी जानकारी यहां दी है इस आर्टिकल में सिविल से संबंधित आगे प्रश्न उत्तर लिखे हैं आप इन्हें भी जरूर पढ़ें।

ये भी पढ़ें ; आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।

प्रश्न : सिबिल स्कोर से गलत लोन हटने में कितना समय लग सकता हैं ?

उत्तर : सिबिल स्कोर से गलत लोन हटाने के लिए आवेदन करने के बाद एक महीने से 2 महीने का समय लगता है यदि सही से आवेदन किया गया है तब यदि आवेदन करने में छोटी सी भी कोई गलती हो जाती है तो आपका सिबिल स्कोर से गलत लोन नहीं हटेगा आपको फिर से आवेदन करना होगा।

प्रश्न : सिबिल स्कोर पर गलत लोन क्यों जुड़ जाता हैं ?

उत्तर : सिबिल स्कोर पर गलत लोन जुड़ जाता है और हमें पता ही नहीं चलता कि कैसे जुड़ा है, दोस्तों इसका मुख्य कारण यह है जब बैंक किसी व्यक्ति का लोन क्लोज करती है, तो दो कस्टमर के एक जैसे नाम होने पर गलत लोन दूसरे व्यक्ति के नाम पर चढ़ जाता है या कभी-कभी बैंक के कस्टमर जल्दबाजी में काम करते हैं और गलत लोन चढ़ा देते हैं, यह लोन खुद नहीं चढ़ते बैंक के कस्टमर के गलती के कारण ही गलत दस्तावेज पर लोन चढ़ जाता है।

प्रश्न : लोन को डिलीट नहीं करेंगे तो क्या होगा ?

उत्तर : आपके सिबिल स्कोर पर गलत लोन चढ़ा हुआ है और आप उसे डिलीट नहीं करते हैं या नहीं डिलीट करवाते हैं तो आपके सिविल स्कोर पर असर पड़ेगा आपका सिबिल स्कोर गिरने लगेगा इसलिए सिबिल स्कोर अवश्य चेक करें अगर गलत लोन चढ़ा हुआ है तो उसे हटाए।

प्रश्न : सिविल स्कोर वेबसाइट का नाम क्या हैं ?

उत्तर : सिबिल स्कोर की ऑफिशल वेबसाइट cibil.com यह हैं,

CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye

CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye,CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye,CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye,CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye,CIBIL Me Galat Loan Kaise Hataye

Leave a comment