डीबीटी के लिए क्या दस्तावेज चाहिए? dbt link ke liye kya kya document chahiye

dbt link ke liye kya kya document chahiye : अगर आपका बैंक खाता डीबीटी से लिंक नहीं है डीबीटी से लिंक करना चाहते हैं आप सोच रहे हैं डीबीटी से लिंक करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है तो इसके बारे में हम आपको बताने वाला हूं। बैंक खाता डीबीटी से लिंक करने के लिए दो तरीका है सबसे पहला तरीका ऑनलाइन अपने मोबाइल से डीबीटी से लिंक कर सकते हैं दूसरा तरीका आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर डीबीटी से बैंक अकाउंट लिंग कर सकते हैं दोनों तरह का से बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा पूरी जानकारी दी जाएगी इस आर्टिकल में।

जानकारी के लिए बता दे : किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बैंक खाता डीबीटी से लिंक होना जरूरी है। आपका बैंक खाता डीबीटी से लिंक नहीं होगा तो सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा इसलिए आज के समय में बैंक खाता डीबीटी से लिंक होना बहुत जरूरी है। जिनका बैंक खाता डीबीटी से लिंक नहीं है आज भी बैंक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आप चाहे तो अपने बैंक खाता को डीबीटी से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं जिनको पता नहीं है आज भी बैंक का चक्कर लगा रहे हैं।

Telegram Group Join Now

dbt link ke liye kya kya document chahiye

ऑनलाइन डीबीटी लिंक करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगता है।

• आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
• बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।
• आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
• बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होनाचाहिए।
• बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए
• आधार कार्ड में लॉक लगा नहीं होना चाहिए।

ऑनलाइन बैंक खाता डीबीटी से लिंक करने के लिए बस आपको आधार कार्ड नंबर ,बैंक खाता नंबर ओटीपी लगता है जो सत्यापन पूरा करने के लिए जरूर होता है इसके लिए किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होता है।

ऑफलाइन डीबीटी लिंक करने के लिए डॉक्यूमेंट।

• आपके पास बैंक पासबुक का फोटो कॉपी होना चाहिए।
• आधार कार्ड का फोटो कॉपी आपके पास होना चाहिए।
• पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
• डीबीटी लिंक फॉर्म होना चाहिए (जो बैंक से मिलेगा)

डीबीटी लिंक फॉर्म भरना होगा साथ में डॉक्यूमेंट का लगाना है अपना साइन करना है। डीबीटी फॉर्म में बहुत सारी जानकारी पूछी जाती है तो सही-सही जानकारी आपको भरना होगा।  यह फॉर्म को ब्रांच में जमा कर देना है बैंक खाता डीबीटी से लिंक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : बैंक में कोन सा नंबर लिंक है कैसे पता करें पूरी जानकारी यहां देखें।

डीबीटी से लिंक होने में कितना दिन लगता है।

अगर आप अपने बैंक खाता को डीबीटी से लिंक ऑनलाइन करते हैं तो 2 मिनट में हो जाता है इसके लिए टाइम देने की कोई जरूरत नहीं आता है ऑनलाइन तुरंत अपडेट हो जाता है। dbt link ke liye kya kya document chahiye

अगर ऑफलाइन बैंक में जाकर डीबीटी फॉर्म भरते हैं मैनेजर को जमा करते हैं तो यह प्रक्रिया में लंबा समय लग जाता है क्योंकि ब्रांच में जो मैनेजर होता है बहुत धीरे काम करता है कभी-कभी यह फार्म पेंडिंग में रह जाता है आपका काम नहीं होता तो दोबारा जाना पड़ता है इसलिए बैंक में जाकर अगर आप डीबीटी से लिंक करते हैं तो काफी समय लग सकता है।dbt link ke liye kya kya document chahiye

dbt link ke liye kya kya document chahiye

dbthttps://dbtbharat.gov.in/static-page-content/spagecont?id=6 link ke liye kya kya document chahiye,dbt link ke liye kya kya document chahiye,dbt link ke liye kya kya document chahiye

Leave a comment