ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare: यदि आप ICICi बैंक के ग्राहक है और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप Online एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे एटीएम कार्ड मंगा सकते हैं। एटीएम कार्ड होने पर दिन या रात किसी भी टाइम एटीएम मशीन से पैसे निकाले जा सकते हैं,
और एटीएम कार्ड होने पर आप online ट्रांजैक्शन भी शुरू कर सकते हैं आपका एटीएम कार्ड खो चुका है या बैंक से एटीएम कार्ड नहीं मिला है आप यहां आर्टिकल में एटीएम कार्ड अप्लाई करने का तरीका पढ़िए और अप्लाई कर दीजिए आपको एटीएम कार्ड मिल जाएगा।
ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare – Overview
आर्टिकल का नाम | ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare |
Article का Topic | ICICi Bank Atm Card Apply |
ICICI Bank Official Website | https://www.icicibank.com/ |
ICICI Bank Helpline Number | 18001080 |
Article Last Update | 21/03/2025 |
ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare?
आइसीआइसीआइ बैंक में ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करना है तथा ऑफलाइन आइसीआइसीआइ बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करना है यह पूरी जानकारी अब आपको पढ़ने के लिए मिलेगी आगे पढ़िए।
Online ICICi Bank का ATM Card Apply करने का तरीका
- ICICi बैंक के ग्राहक को एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए iMobile app को install करना होगा
- iMobile app डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे अकाउंट बना ले पहले से अकाउंट है तो Login करें
- Login करने के बाद आप इसमें Debit card ऑप्शन पर क्लिक करें
- अगले पेज को scroll करके Ressue Debit card पर आपको क्लिक करना हैं
- अब सबसे पहले अपने अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करे और अपना नाम सेलेक्ट करें
- और अन्य जानकारी को दर्ज करके आप Submit कर दे,
सबमिट करने के बाद आपका ATM कार्ड online अप्लाई हो जाएगा और आपका बैंक अकाउंट जिस Address से खुला हुआ है उसी एड्रेस पर आपका ATM कार्ड 7 दिन में पहुंच जाएगा।
Offline ATM Card ICICi Bank में Apply करने का तरीका
आइसीआइसीआइ बैंक भारत की सर्वश्रेष्ठ बैंक में कितनी जाती है इस बैंक का आपका एटीएम कार्ड चाहिए तो आपके पास बैंक खाते की पासबुक होना अनिवार्य है तथा बैंक में जाकर आप एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा कर दें आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा।
- Offline ICICI Bank में ATM कार्ड अप्लाई करने के लिए आप अपनी बैंक Branch में जाएं
- Bank में जाकर ATM कार्ड Apply Form की मांग करें
- Bank कर्मचारी Apply Form आपको देगा उस Form को सही से भरे
- ATM कार्ड Apply Form में सभी जानकारी भर जाने के बाद इसे बैंक में Bank कर्मचारियों के पास जमा कर दें
ये भी पढ़ें : किसी भी बैंक अकाउंट में कोन सा नंबर लिंक है कैसे पता करें पूरी जानकारी यहां देखें।
ATM कार्ड का फॉर्म भरने के बाद इसके साथ में आपका आधार कार्ड तथा बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी भी जमा करनी पड़ सकती है अन्यथा जरूरी नहीं है।
ICICI Bank में Atm Card लेने के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए?
आइसीआइसीआइ बैंक से एटीएम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक का होना अनिवार्य है।
अंतिम शब्द
इस Article में ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare पूरी जानकारी दी है, यदि आपको ATM कार्ड जल्दी चाहिए तो आप बैंक में जाकर Apply कर सकते हैं बैंक से अप्लाई करने पर आपको जल्दी एटीएम कार्ड मिल सकता है, लेकिन आपको एटीएम कार्ड की जल्दी नहीं है, तो आप Online अप्लाई करके अपने एड्रेस पर ATM कार्ड मंगवा सकते हैं एटीएम कार्ड को आपका Address पर आने में 7 दिन का समय लग सकता है यदि आपकी ब्रांच आपके शहर में है तथा आप दूसरे शहर में रहकर काम करते हैं, तो आप Atm कार्ड Online Apply करके इस स्थान पर मंगा सकते हैं जैसे स्थान पर आपका ऑफिस है इस Article को पढ़ने के बाद बैंक से संबंधित सरकारी योजनाओं से संबंधित या अन्य कोई सवाल है कमेंट में पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ें : सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें है पूरी जानकारी यहां देखें।
FAQ – महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब
ICICi बैंक में आपका अकाउंट है, इस आर्टिकल में अपने एटीएम कार्ड Apply करने का तरीका पड़ा है, तो अब आप महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी अवश्य पढ़ ले। ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare
प्रश्न : ICICi बैंक से नया एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करें?
उत्तर आप आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राहक हैं, नया एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से एटीएम कार्ड अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड आइसीआइसीआइ बैंक से आप प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न : ICICi बैंक में एटीएम कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?
उत्तर ICICi बैंक में ATM कार्ड लेने के लिए Apply करने के बाद तुरंत आपको एटीएम कार्ड मिल सकता है, लेकिन कुछ मामलों में Bank आपसे एक हफ्ते का समय मांग सकती है और 5 से 7 दिन में आपको ATM कार्ड दे देगी।
प्रश्न : एक्सपायरी के बाद नया एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करें?
उत्तर एटीएम कार्ड बैंक से प्राप्त होने के 5 साल बाद एक्सपायर हो जाता है आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो चुका है तो आप नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं और तुरंत नया एटीएम कार्ड ले सकते हैं।

ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare,ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare,ICICi Bank Ka Atm Card Apply Kaise Kare