Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen

Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen: आपने इंडियन बैंक में अकाउंट ओपन करवा लिया है, पासबुक भी आपको मिल गई है और आपको एटीएम कार्ड भी मिल चूका है, लेकिन अब आपके एटीएम कार्ड का पिन नहीं बना हुआ है, तो आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं, आपको बैंक से एटीएम कार्ड जिस लिफाफे में मिलता है, उस लिफाफे में एटीएम कार्ड का पिन पहले से बना हुआ होता है, लेकिन एटीएम कार्ड का पिन नहीं बना हुआ है तो आप ऑनलाइन इंडियन बैंक के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पिन बना सकते हैं,

Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें ; जाति आय निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई घर बैठे कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।

इंडियन बैंक के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाए यह आप सीखना चाहते है, तो आप इस लेख को पढ़ना शुरू कीजिए।

Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen – Overview

आर्टिकल का नाम Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen
आज का टॉपिक Indian Bank एटीएम पिन बनाने की जानकारी
Indian Bank के कितने ग्राहक हैं100 मिलियन से अधिक
Indian Bank के भारत में कितने Branch है 5,880 शाखाएं
Article Update Date 23/04/2025

Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen

इंडियन बैंक का एटीएम आपके पास है पिन आपको बनाना है तो आप इंडियन बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर पिन बना सकते हैं, दूसरा तरीका है आप इंडियन बैंक के एप्लीकेशन को इंसटाल करके पिन बना सकते हैं, एटीएम मशीन से पिन बनाने के लिए आपको बैंक जाना होगा लेकिन आप बैंक नहीं जाना चाहते है घर से पिन बनाना चाहते है तो आप इस लेख में यहाँ पर लिखे सभी स्टेप को पढ़िए,

  • Indian Bank का Atm Card का PIn बनाने के लिए सबसे पहले Google Play Store को Open करें
  • Search बार में जाकर INDSMART Application का नाम लिखकर सर्च करें
  • इसके बाद Install पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें
  • एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप इसे Open करें
  • Open करने के बाद पहले आपको Indian Bank के Application में अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप पिन बना सकते है तो पहले इंडियन बैंक के एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना सीखिए।

INDSMART Application में Account कैसे बनाए ?

  • पहले Indian बैंक के एप्लीकेशन को डाउनलोड करे ओपन करें
  • जो परमिशन मांगे सभी को Allow कर दें
  • इसके बाद Bank से lInk मोबाइल नंबर को दर्ज करें रजिस्टर Now पर क्लिक करें
  • OTP आने के बाद Verify कर लें
  • इसके बाद अपना Bank Account नंबर लिखे और Debit Card Details दर्ज करके Submit कर दें
  • इसके बाद TPIN और LPin को बनाए और एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाए

एप्लीकेशन में लॉगिन होने के बाद आपको अब एटीएम कार्ड का पिन बनाना है चलिए इसका प्रोसेस जानते हैं

Applicatoin से ATM Card का PIn कैसे बनाए ?

  • INDSMART Application को ओपन करे Login करें
  • इसके बाद आपको Card Option पर क्लिक करना है
  • Debit Card को Select करना है
  • नंबर दर्ज करना है TPIN दर्ज करना है
  • इसके बाद Atm card का जो पिन रखना चाहते है उसे दर्ज करना है
  • अब आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे दर्ज करना है
  • और Submit कर देना हैं
  • आपका Atm card का पिन बना जाएगा

आपके एटीएम कार्ड का पिन बना है या नहीं यह देखने के लिए आप किसी भी एटीएम मशीन पर जाए एटीएम कार्ड को लगाए और पैसे चेक करके देखे आपका पिन बन जाने पर आप पैसे को चेक कर सकते हैं,

अंतिम शब्द

इंडियन बैंक के ग्राहक के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि इंडियन बैंक के एटीएम मशीन हर शहर में उपलब्ध नहीं है लेकिन ब्रांच सभी शहर में आसानी से मिल जाती है इसीलिए इसके अधिक ग्राहक हैं लेकिन एटीएम मिलाने के बाद पिन बनाने में अधिकतर लोगों को समस्या आती है अगर आपके पास सही जानकारी है तो आप बिना किसी परेशानी के मोबाइल से ही एटीएम का पिन बना सकते हैं इस आर्टिकल में Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen यही बताया है आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद कोई सवाल आपको पूछना है तो कमेंट में आप लिख सकते हैं।

Indian Bank ATM से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब

Indian बैंक से संबंधित यहां पर जानकारी दी गई है, आगे लिखे हुए प्रश्न उत्तर भी महत्वपूर्ण है इन्हें भी आप पढ़ सकते हैं।

प्रश्न : इंडियन बैंक का पुराना नाम क्या हैं ?

उत्तर : इंडियन बैंक का पुराना नाम अलाहाबाद बैंक का था, अब बदल कर इंडियन कर दिया गया हैं,

प्रश्न : इंडियन बैंक से एटीएम कौन ले सकता हैं ?

उत्तर : इंडियन बैंक से सभी लोग खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड ले सकते हैं,

प्रश्न : क्या इंडियन बैंक से एटीएम कार्ड लेने के लिए पैन कार्ड का होना जरुरी हैं ?

उत्तर : नहीं आपका पैन कार्ड नहीं है इंडियन बैंक में अकाउंट है तो आप एटीएम कार्ड ले सकते हैं,

प्रश्न : एटीएम का पूरा नाम क्या होता हैं ?

उत्तर : एटीएम का पूरा नाम Automated teller machine हैं,Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen

Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen

Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen,Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen,Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen,Indian Bank Ke ATM Ka PIN Kaise Banaen

Leave a comment