किस्त चेक करें आवास योजना Instalment Check Kare Awas Yojana

Instalment Check Kare Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने आवेदन कर दिया है तो आप निश्चित हो जाइए आपको जल्द आवास योजना का लाभ मिलेगा। आवास योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी के दस्तावेजों का सत्यापन होता है, सत्यापन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद पहली किस्त लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है तथा पहली किस्त का पैसा इस्तेमाल करने के बाद दूसरी तथा तीसरी किस्त भेजी जाती है अगर आप चेक करना चाहते हैं, आपके किस्त के पैसे आए हैं या नहीं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ें इस आर्टिकल में Instalment Check Awas Yojana की जानकारी दी है।

Telegram Group Join Now

Instalment Check Kare Awas Yojana – Overview

आर्टिकल का नाम Instalment Check Kare Awas Yojana
Article का Topic Instalment Check Awas Yojana
आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in/
Awas Yojana helpline number1800-11-3377, 1800-11-3388, 1800-11-6163
Article Last Update 21/03/2025

Instalment Check Kare Awas Yojana

आवास योजना की किस्त चेक करने के लिए आपका आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा वहां से आप आसानी से यहां लिखी प्रक्रिया को पढ़कर Instalment चेक कर सकते हैं।

  • आवास योजना की Instalment Check करने के लिए PMAYG लिखकर सर्च करे और https://pmayg.gov.in/ इस वेबसाइट पर आ जाए
  • https://pmayg.gov.in/ वेबसाइट ओपन होने के बाद आप Header में Awaassoft पर क्लिक करें
  • Awaassoft पर क्लिक करने के बाद आपको Report पर क्लिक करना हैं
  • Report पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन होगा इसमें आप Beneficiary details for verification पर क्लिक करे
  • अब Instalment Check फॉर्म आपके सामने आएगा आपको यहाँ पर आने के बाद सबसे पहले राज्य State का नाम सेलेक्ट करना है
  • State का नाम सेलेक्ट करने के बाद District का नाम सेलेक्ट करना हैं
  • Block ग्राम पंचायत तथा तहसील को सेलेक्ट करना है और जिस साल की Instalment Check करना चाहते है year को सेलेक्ट करें
  • और IAY New Cunstruction पर क्लिक करें, इसके बाद Captcha कोड दर्ज करें इसके बाद फॉर्म को Submit कर दें,

Form Submit करने के बाद आपका लिस्ट ओपन होगा अब पहले आप अपने नाम की लिंक पर क्लिक करे इसके बाद आपका कितना पैसा योजना का आ चूका है आपको दिखाई दे जाएगा, आप स्क्रॉल कर सभी जानकारी को पढ़ सकते हैं,

ये भी पढ़ें : बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां देखें।

आवास योजना का पैसा नहीं आया है तो क्या करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना का 2025 में पैसा लोगों को मिलना शुरू हो चुका है यदि आपने भी आवास योजना में आवेदन किया था आपका लिस्ट में नाम आ चुका है, परंतु आपको पैसे प्राप्त नहीं हुए हैं तो आप इंतजार करें आप चिंता ना करें, आपको अवश्य पैसे मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना की पहले चरण में एक लाख से 2 लाख लोगों को पहली किस्त प्राप्त होगी तथा जो लोग रह जाएंगे उनके दूसरे चरण में पैसे भेजे जाएंगे आपके पहले चरण में पैसे नहीं आते हैं आप चिंता ना करें इंतजार करें आपके दूसरे चरण में अवश्य पैसे आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें : गूगल पे से ₹15000 का पर्सनल तुरंत ऑनलाइन घर बैठे कैसे अप्लाई करें यहां देखें पूरी जानकारी।

अंतिम शब्द

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के बाद आवास योजना की लिस्ट आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं तथा आपके पैसे मिले हैं या नहीं यह भी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकता है इस आर्टिकल में Instalment Check Kare Awas Yojana की जानकारी दी है, आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ आपको समझ नहीं आया या योजना से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं कमेंट में लिखकर भेज सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQ – महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब यहां लिखे हैं आप इनको पढ़ सकते हैं।

प्रश्न : आवास योजना की पहली किस्त कब जारी होगी?

उत्तर 2025 में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त 21 मार्च से लाभार्थियों के खाते में सरकार भेजना शुरू करेगी उसके बाद जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में आ चुके हैं उनको 21 तारीख के बाद पहली किस्त मिल जाएगी। Instalment Check Kare Awas Yojana

प्रश्न : प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 में कितने रुपए मिलेंगे?

उत्तर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2025 में पक्का घर बनाने के लिए सरकार 120000 रुपए से 250000 रुपए तक दे रही है लेकिन अब शहरी क्षेत्र में 250000 की जगह 350000 रुपए मिलने की संभावना है।

प्रश्न : 2025 में 25000 वाली किस्त कब तक आएगी मुख्यमंत्री आवास योजना में?

उत्तर जनवरी के महीने में जिस लाभार्थी ने आवास योजना के तहत आवेदन किया था और आवेदन स्वीकार हो चुका है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम भी आ चुका है, तो उनका मई के महीने तक पहली किस्त 25000 की आ सकती है। किस्त के बारे में आप आधिकारिक वेबसाइट से भी पता कर सकते हैं।

Instalment Check Kare Awas Yojana

Instalment Check Kare Awas Yojana,Instalment Check Kare Awas Yojana,Instalment Check Kare Awas Yojana,Instalment Check Kare Awas Yojana

Leave a comment