job card payment kaise dekhe भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी देने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा की शुरुआत की थी इसके अंतर्गत हर पात्र परिवार को साल में कम से कम 100 दोनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाता है मजदूर को उनके काम के बदले सीधे बैंक खाते में मजदूरी के पैसा भुगतान किया जाता है यह भुगतान जॉब कार्ड पेमेंट कहलाता है।
आपको पता होगा कुछ दिन पहले आवास योजना के लिए काफी लोगों ने अपना जॉब कार्ड बनाया था अब जॉब कार्ड का पेमेंट मिलना शुरू हो गया है अगर आपके पास जॉब कार्ड बना हुआ है तो आप भी चेक कर सकते हैं आपके खाते में जॉब कार्ड का पैसा मिला है या नहीं। सरकार आर्थिक रूप से गरीब मजदूर को सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर करती है।
ये भी पढ़ें ; फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।
ग्रामीण मजदूरों और जॉब कार्ड धारक के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उनके खाते में इस योजना का पैसा मिलता है या नहीं पेमेंट आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या फिर अपने पंचायत कार्यालय में जाकर भी पता कर सकते हैं हम आपको ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं जो की भारत सरकार के पोर्टल पर इसकी जानकारी आप देख सकते हैं।
जॉब कार्ड क्या है लिस्ट क्या है जानकारी।
भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत जब का आधार को रोजगार गारंटी दी जाती है इस योजना में अगर आपका भी नाम है तो आपके सीधे बैंक खाते में मजदूरी की पैसा मिलता है मजदूरी करता है उनको भी राशि दिया जाता है जो नहीं करता है उनको भी इस योजना के तहत राशि दिया जाता है ताकि वह अपना पालन पोषण अच्छा से कर सके आपके परिवार में जब का धारक है तो आप चेक कर सकते हैं उनका पेमेंट खाते में मिला है या नहीं।
ये भी पढ़ें ; सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं। नोटिस कितना पैसा रखने पर आता है पूरी जानकारी देखें।
जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें। job card payment kaise dekhe
जॉब कार्ड पेमेंट चेक करने के लिए नीचे बताया गया स्टेप को फॉलो करें इसके लिए आपके बैंक में नंबर लिंक होना चाहिए।
- सबसे पहले आपको PFMS के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- PFMS यह एक आधिकारिक पोर्टल है केंद्र सरकार का बनाया हुआ पोर्टल है।
- इस पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति ,जॉब कार्ड, आवास योजना सभी सरकारी योजना का राशि यहां से चेक कर सकते हैं।
- PFMS पोर्टल का यहां लिंक है लिंक पर क्लिक करें वेबसाइट खुलेगा।
- आपको Know Your Payment वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जॉब कार्ड में जो बैंक खाता अपने Submit किया था उसे खाता का नाम सेलेक्ट करना है।
- अपना बैंक का नाम सेलेक्ट करें सबसे पहले किस बैंक में खाता है।
- उसके बाद आपको अपना खाता संख्या टाइप करना होगा।
- दोबारा आपको खाता संख्या टाइप करके कंफर्म करना होगा।
- कैप्चा को टाइप करने के बाद Send OTP वाला ऑप्शन पर क्लिककरें।
- ओटीपी तभी प्राप्त होगा जब आपके मोबाइल में Sandesh App डाउनलोड होगा।
- अपने मोबाइल में Sandesh App डाउनलोड करें।
- जो बैंक में नंबर लिंक है उसी नंबर से Sandesh App में लॉगिन करें।
- जब आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो Sandesh App में ओटीपी प्राप्तहोगा।
- ओटीपी टाइप करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।
- जॉब कार्ड का पेमेंट चेक हो जाएगा आपको जॉब कार्ड का पेमेंट मिला है या नहीं।
कुछ दिन पहले ओटीपी प्राप्त करने के लिए डायरेक्ट नंबर पर ओटीपी मिल जाता था लेकिन अभी डायरेक्ट ओटीपी नहीं मिलता है इसके लिए आपको Sandesh App प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है जो बैंक में नंबर लिखे इस नंबर से रजिस्टर करना होता है उसके बाद ओटीपी Sandesh App में भी प्राप्त होता है तो यह बात आपको ध्यान में रखना होगा।
जॉब कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपके बैंक में नंबर लिंक होना चाहिए तथा आपके खाता नंबर याद होना चाहिए किस बैंक में आपका अकाउंट या अभी आपको पता होना चाहिए ओटीपी बैंक का नाम अकाउंट नंबर के माध्यम से जॉब कार्ड का पेमेंट देख सकते हैं आपके खाते में प्राप्त हुआ या नहीं।
- अकाउंट नंबर से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें Account Number Se ATM Number Pata Kare
- आधार कार्ड से फोन पे चालू कैसे करें
- कैसे पता करें कि एटीएम बना है कि नहीं? sbi atm card bana hai ya nahi kaise pata kare
- ssup uidai से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- मोबाइल नंबर से किसी का पता कैसे निकाले? mobile number se pata kaise nikale

job card payment kaise dekhe,job card payment kaise dekhe,job card payment kaise dekhe,job card payment kaise dekhejob card payment kaise dekhe