Meesho Par Saman Kaise Beche: मीशो एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है यहां पर कोई भी व्यक्ति अपने खुद के प्रोडक्ट को अपलोड कर सकता है तथा बेच सकता है यदि आपका कोई प्रोडक्ट है आप मीशो पर बेचना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए यहां पर हमने Meesho Par Saman Kaise Beche इसकी संपूर्ण जानकारी दी है।
Meesho Par Saman Kaise Beche – Overview
आर्टिकल का नाम | Meesho Par Saman Kaise Beche |
आज का टॉपिक | मीशो पर सामान बेचने की जानकारी |
Company का नाम | Meesho |
officiall वेबसाइट | Link |
Article Update Date | 21/04/2025 |
Meesho Par Saman Kaise Beche
मीशो कंपनी के साथ अपना सामान बेचने के लिए आप यहां पर दिए गए स्टेप्स को पड़े और इनको फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Meesho Seller Account बनाएं, इसके लिए https://supplier.meesho.com इस वेबसाइट पर जाए फिर मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद आपको अपनी बिजनेस डिटेल्स दर्ज करनी हैं,
- बिज़नेस डिटेल में आपको GST नंबर, पैन कार्ड, और बैंक डिटेल्स (IFSC, अकाउंट नंबर) सभी जानकारी को दर्ज करना हैं।
- अकाउंट बन जाने के बाद आप प्रोडक्ट को लिस्ट करें,
- आप जिस सामान को बेचना है उसकी पहले से कैटेगरी सेलेक्ट करें, फिर आप प्रोडक्ट का नाम, प्राइस, और इमेज को अपलोड कर दें।
- उसके बाद आप आने स्टॉक और प्राइस को सेट करें
- आपके पास कितनी यूनिट्स हैं और प्रति पीस कितने का बेचना चाहते है यह जानकारी को भी भरें।
- इसके बाद आपको डिलीवरी और रिटर्न सेटिंग को देखना हैं,
- ऑर्डर मिलने पर आप अपने सामान को पैक करें
- आर्डर पैक करने के बाद आप Meesho का डिलीवरी बॉय आपके पते से ऑर्डर पिक करता है। और पहुंचाता हैं,
- प्रोडक्ट के पैसे बैंक में मिलते हैं और यह हर ऑर्डर की डिलीवरी के 7 दिन बाद पेमेंट आपके बैंक में आ जाती है।
जब आपका प्रोडक्ट डिलीवरी बॉय ले जाता है और डिलीवर करता है तो पैसे कस्टमर डिलीवरी बॉय को देता है या मीशो पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता है उसके बाद पैसे आपके प्रोडक्ट के एक हफ्ते के बाद आपके अकाउंट में आते हैं।
अंतिम शब्द
मीशो एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है, मीशो पर कोई भी व्यक्ति अपना खुद का प्रोडक्ट बेच सकता है आपका कोई प्रोडक्ट है, आप बेचना चाहते हैं तो आपको मीशो की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा तथा अपने प्रोडक्ट को पब्लिश करना होगा, उसके बाद आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट के लिए आर्डर प्राप्त कर सकते हैं तथा ऑनलाइन बेच सकते हैं, हमने इस आर्टिकल में मीशो पर प्रोडक्ट कैसे भेजे यही जानकारी दी है आशा करते हैं, जानकारी पसंद आई होगी तथा आपको समझ में भी आई होगी। यदि कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो कमेंट में पूछ सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
ये भी पढ़ें ; एसबीआई बैंक में नौकरी कैसे करें कितना पैसा मिलेगा कैसे अप्लाई करना है पूरी जानकारियां देखें।
Meesho से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब
मीशो कंपनी से संबंधित यहां पर महत्वपूर्ण सवालों के जवाब लिखे हैं आप इन्हें भी जरूर पढ़ें।
प्रश्न 1 : क्या हम अपना सामान मीशो पर बेच सकते हैं ?
उत्तर : जी हां, आप मीशो पर अपना सामान बेच सकते हैं मीशो पर बेचने के लिए आपके पास सही समान होना चाहिए।
प्रश्न 2 : मीशो पर सामान बेचने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?
उत्तर : मीशो पर सामान बेचने के लिए आपके पास जीएसटी नंबर होना चाहिए, बैंक अकाउंट होना चाहिए आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड तथा पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक तथा सक्रिय होना चाहिए।
प्रश्न 3 : मीशो पर सामान बेचने के लिए GST चाहिए या नहीं ?
उत्तर : यदि आप मीशो कंपनी से जुड़कर खुद के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, तो आपके पास जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है, लेकिन मीशो कंपनी के प्रोडक्ट को रीसेल आप करते हैं, तब जीएसटी नंबर के आवश्यकता नहीं है बिना जीएसटी नंबर के आप प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
प्रश्न 4 : मीशो पर सामान कितने का बेच सकते हैं ?
उत्तर : मीशो पर सामान आप जितना दाम होता है उस दाम को बढ़ाकर बेच सकते हैं।
ये भी पढ़ें ; 3 महीने तक का फ्री रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करें यहां एक नया ट्रिक आया है ट्रिक से 3 महीने वाला फ्री रिचार्ज करें

Meesho Par Saman Kaise Beche,Meesho Par Saman Kaise Beche,Meesho Par Saman Kaise Beche,Meesho Par Saman Kaise Beche,Meesho Par Saman Kaise Beche,Meesho Par Saman Kaise Beche