Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare: 2025 में दसवीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा के परीक्षा हो चुकी है, सभी के एडमिट कार्ड भी सभी को मिले थे तथा एडमिट कार्ड अभी सभी छात्रों ने अपने घर पर रख दिए होंगे, आपने भी रख दिए हैं लेकिन आगे एडमिट कार्ड का क्या करना है, यह आप जान लीजिए पहले आप ही जानिए एडमिट कार्ड क्या है?
Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare – Overview
Article का नाम | Paper Hone Ke Bad Admit Card Ka Kya Kare |
आज का Topic | Admit Card की जानकारी |
Admit Card Hindi Name | प्रवेश पत्र |
Article Update Date | 23/04/2025 |
एडमिट कार्ड क्या है ?
एडमिट कार्ड छात्र का दस्तावेज होता है, इस पर छात्र का नाम लिखा होता है, छात्र की कक्षा लिखी रहती है, रोल नंबर लिखा होता है पिता का नाम लिखा होता है स्कूल का नाम लिखा होता है तथा जिस स्कूल में परीक्षा देनी है परीक्षा केंद्र का नाम लिखा होता है तारीख लिखी रहती है तथा सभी सब्जेक्ट के नाम के साथ तारीख भी लिखी होती है, किस तारीख में कौन सा पेपर होगा और एडमिट कार्ड पर समय भी लिखा हुआ होता है, आपको परीक्षा केंद्र पर किस समय जाना है और किस समय आपके पेपर करके आना है, यह सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर लिखी रहती है, छात्र का फोटो भी एडमिट कार्ड पर लगा रहता है इससे छात्र की पहचान होती है कि यह आपका ही एडमिट कार्ड है।
ये भी पढ़ें ; विदेश जाने के लिए पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन घर बैठे पूरी जानकारी यहां देखें।
Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare
परीक्षा देने के बाद एडमिट कार्ड को अधिकतर छात्र समझते हैं बेकार है कुछ इस बेकार समझकर डस्टबिन में डाल देते हैं आपको ऐसा नहीं करना है एडमिट कार्ड को हमेशा अपने पास सुरक्षित रखना है पहले आप एडमिट कार्ड पर लेमिनेशन करवा ले उसके बाद इसको सही स्थान पर रखें और हमेशा सुरक्षित रखें क्योंकि स्कूल से मार्कशीट एडमिट कार्ड के रोल नंबर के माध्यम से ही मिलती है भविष्य में कभी आपकी मार्कशीट गुम जाती है एडमिट कार्ड के रोल नंबर को देखकर आप कभी भी अपनी मार्कशीट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं इसलिए एडमिट कार्ड को हमेशा सुरक्षित रखें।
परीक्षा देने के बाद एडमिट कार्ड का क्या करना है
परीक्षा देने के बाद एडमिट कार्ड पर लेमिनेशन करवा इस पैक करें और सही सुरक्षित स्थान पर रख दें और हमेशा इसे सुरक्षित अपने साथ रखें, कभी भी मार्कशीट खो जाने के बाद आप ऑनलाइन एडमिट कार्ड के माध्यम से दोबारा मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें ; PhonePe 50000 तक का पर्सनल ऑनलाइन घर बैठे कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी देखें।
अंतिम शब्द
पेपर होने के बाद एडमिट कार्ड का क्या करना चाहिए यह जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है यदि आप एग्जाम दे चुके हैं एडमिट कार्ड आपके पास है तो उसे बेकार समझकर फेंक ना दें एडमिट कार्ड को हमेशा सुरक्षित अपने पास रखें कभी भी इसकी आवश्यकता हो सकती है जब आपकी मार्कशीट खो जाती है तब एडमिट कार्ड के माध्यम से आप अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं सरकारी योजनाओं से संबंधित लोन से संबंधित या किसी अन्य योजना से संबंधित आपके सवाल हमसे पूछना है तो कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Admit Card से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब
एडमिट कार्ड से संबंधित यहां पर महत्वपूर्ण सवालों के जवाब लिखे हैं आप इन्हें अवश्य पढ़ें।
प्रश्न : एडमिट कार्ड का क्या काम है?
उत्तर : एडमिट कार्ड का काम छात्र की पहचान करवाना होता है, परीक्षा केंद्र पर छात्र को एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी है, वहां पर छात्र का नाम एडमिट कार्ड पर लिखा रहता है, पिता का नाम तथा छात्र का फोटो भी लगा रहता है, इससे छात्र की पहचान होती है और परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना या करवाना यह एडमिट कार्ड का ही काम होता है।
प्रश्न : अगर एडमिट कार्ड खो जाए तो क्या करें?
उत्तर : परीक्षा देने से पहले यदि आपका एडमिट कार्ड खो चुका है तो जल्द से जल्द अपने कॉलेज या स्कूल से संपर्क करें दोबारा नया एडमिट कार्ड लेने की दिए आवेदन करें यदि आपका एडमिट कार्ड आपके पास परीक्षा के समय नहीं हुआ तो आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
प्रश्न : फीस नहीं देने पर क्या स्कूल एडमिट कार्ड रोक सकता है?
उत्तर : नहीं यदि आपकी फीस स्कूल में जमा नहीं है तो स्कूल वाले आपसे आपका एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते हैं एडमिट कार्ड रोकने पर स्कूल पर जुर्माना पड़ सकता है।
प्रश्न : एडमिट कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर : एडमिट कार्ड को हिंदी में प्रवेश पत्र कहते हैं।

Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare,Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare,Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare,Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare,Paper Hone Ke Bad Admit Card Kya Kare