Passport Online Kaise Banaye: पासपोर्ट आप Online आवेदन करके बनवा सकते हैं, पासपोर्ट बनवाने के लिए एक ड्राइविंग लाइसेंस की तरह प्रक्रिया Follow की जाती है, पहले ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की तरह पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा,
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका वेरीफिकेशन होगा तथा थाने में भी आपको बुलाया जाएगा और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, उसके बाद आपका पासपोर्ट बनेगा, पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर डिलीवर होने तक की पूरी प्रक्रिया यदि आप जानना चाहते हैं तब इस लेखक को अंत तक पढ़िए।
Passport Online Kaise Banaye – Overview
विषय | Passport Online Kaise Banaye |
Possport Full Form | Personal – Authorization – Secure – Seal – Providing – Official – Recognition & Travel |
Possport को हिंदी में क्या कहते हैं | यात्रा-पत्र |
क्या ऑनलाइन पॉसपोर्ट के लिए खुद अप्लाई कर सकते हैं | हाँ, |
Article Last Update | 29/06/2025 |
Passport Online Kaise Banaye
ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं इसकी संपूर्ण जानकारी हमने यहां पर विस्तार से लिखिए आप इसे पढ़ें।
- स्टेप 1: पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं
गूगल ओपन करे सर्च करें .passportindia.gov.in इसके बाद वेबसाइट क्लिक करके खोलें https://www.passportindia.gov.in
- स्टेप 2: नया अकाउंट बनाएं (Registration)
https://www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर आने के बाद आपको New User Registration पर क्लिक करना है और नया अकाउंट बनाना हैं, इसके लिए New User Registration पर क्लिक करें और
- अपना शहर तथा पासपोर्ट ऑफिस चुनें
- अपना नाम, अपनी जन्मतिथि, अपनी ईमेल, और अपना मोबाइल नंबर डालें
- इसके बाद एक पासवर्ड सेट करें और Register कर लें,
- अब आपके ईमेल पर लिंक आएगा उसे भी Verify करें
- स्टेप 3: लॉगिन करें और एप्लीकेशन भरें
ये भी पढ़ें ; जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी यहां देखें।
अकाउंट बन जाने के बाद आप Existing User Login” पर क्लिक करे और लॉगिन करें फिर आप “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport” को चुने और फॉर्म भरें
फॉर्म में आपको यह सब जानकारी दर्ज करनी हैं जैसे
- Personal Details (नाम, DOB, पता, आदि)
- पासपोर्ट टाइप: Regular / Tatkal
- Booklet Size: 36 pages या 60 pages
- Emergency Contact, Family Info आदि
यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पेमेंट करनी हैं पेमेंट आप ऑनलाइन Debit या Credit Card, या Net Banking, या UPI से कर सकते हैं
पेमेंट करने से पहले आप फीस किस प्रकार की करने वाले है चुने,
- Regular (36 pages) ₹1500
- Tatkal (36 pages) ₹3500
- स्टेप 5: Appointment बुक करें
ये भी पढ़ें ; पीएम आवास योजना लिस्ट जारी अपना नाम चेक कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।
पेमेंट करने के बाद आपको Appointment करनी हैं
Appointment बुक करने के लिए आप अपने पास के Passport Seva Kendra (PSK) का चुनाव करें
Appointment Slot चुनें
और Appointment लेने के बाद Confirmation PDF डाउनलोड कर लें तथा प्रिंट करवा लें
- स्टेप 6: PSK पर जाएं (डॉक्यूमेंट्स के साथ)
Appointment लेने के बाद Appointment के दिन समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र PSK पहुंचें
और साथ में ये डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं:
- Aadhaar Card
- Address Proof (बिजली बिल/बैंक स्टेटमेंट)
- DOB Proof (10वीं की मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र)
- फोटो (हालांकि PSK पर फोटो खींची जाती है)
Appointment होने के बाद आपको एक से दो दिन के बाद थाने जाना होगा और
- स्टेप 7: पुलिस वेरिफिकेशन होगा
आपके स्थानीय थाने से पुलिस वेरिफिकेशन होगा आपको फ़ोन आने पर अपने नजदीकी थाने जाना है और जरुरी दस्तावेज साथ लेकर जाना है,
पुलिस वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपका पासपोर्ट डिलीवर किया जाएगा,
- स्टेप 8: पासपोर्ट आपके घर डिलीवर होगा
सभी कुछ ठीक से हो जाता है इसके बाद आपका पोसपोर्ट आपके घर पर 7 से 15 दिन के भीतर पासपोर्ट भेज दिया जाएगा,
पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होते हैं?
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड आपका पैन कार्ड आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपकी जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र तथा दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा की मार्कशीट आपके पास होनी चाहिए, इसके साथ में आपका फोटो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तथा सक्रिय होना चाहिए तभी आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
अंतिम शब्द
पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है, यह पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में समझाइए क्या – क्या दस्तावेज पासपोर्ट बनवाने के लिए लगते हैं, यह हम पहले वाले आर्टिकल में आपको बता चुके हैं, आप चाहे तो हमारी वेबसाइट से उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और हमने इस आर्टिकल में भी बताया है, पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होते हैं, पासपोर्ट से संबंधित या किसी अन्य दस्तावेज से संबंधित कोई आपका सवाल है आप हमसे कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
FAQ – Passport Online Kaise Banaye
पासपोर्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब हमने यहां पर लिखे हैं, आप इनको भी पढ़ सकते हैं।
प्रश्न 1 : घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनवाएं?
उत्तर – घर बैठे पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले आपको ऑनलाइन पासपोर्ट इंडिया गवर्नमेंट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा अप्लाई करने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा तथा तारीख पर जाकर अपना हस्ताक्षर देना होगा, तब जाकर आपका पासपोर्ट आपको प्राप्त होगा घर बैठे बैठे पासपोर्ट बन जाना मुमकिन नहीं है आपके थाने भी जाना होगा तथा अपॉइंटमेंट लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर भी जाना पड़ेगा।
प्रश्न 2 : ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर – पासपोर्ट ऑनलाइन ही अप्लाई किया जाता है यदि आप से ऑनलाइन करना आता है तो आप खुद ऑनलाइन कर सकते हैं यदि ऑनलाइन आप खुद अप्लाई नहीं कर सकते तो साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं अगर खर्च की बात करें तो पासपोर्ट बनवाने में ₹1500 से लेकर₹4000 तक खर्च आता है।
प्रश्न 3 : पासपोर्ट ऑनलाइन करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
उत्तर – ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने में आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड तथा दसवीं तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज लगते हैं साथ में माता-पिता के आधार कार्ड तथा पैन कार्ड भी लगते हैं।
प्रश्न 4 : पासपोर्ट कितने दिन में बनता है?
उत्तर – पासपोर्ट बनवाने के लिए जब हम अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होता है उसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होता है फिर आपको तारीख पर बुलाया जाता है आपके हस्ताक्षर फोटो तथा अन्य वेरिफिकेशन किए जाते हैं उसके बाद आपका पासपोर्ट आपके पते पर डिलीवर किया जाता है पासपोर्ट को अप्लाई करने से लेकर घर तक आने में 15 से 20 दिन का समय लग जाता है।
प्रश्न 5 : कौन सा पासपोर्ट सबसे अच्छा है?
उत्तर – सबसे अच्छा पासपोर्ट वही माना जाता है जो आपको अनेक देशों की यात्रा करने के लिए अनुमति दे 2025 में सबसे अच्छा पासपोर्ट किस देश का है, अगर इसकी बात करें तो हम आपको बता दें, सिंगापुर देश का सबसे अच्छा पासपोर्ट है क्योंकि सिंगापुर देश के पासपोर्ट से आप 195 से अधिक देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

Passport Online Kaise Banaye,Passport Online Kaise Banaye,Passport Online Kaise Banaye,Passport Online Kaise Banaye,Passport Online Kaise Banaye,Passport Online Kaise Banaye