Play Store Id kaise banaye Play Store id – Play Store Phone में साथ आता है, Play Store से आप किसी भी तरह का एप्प डाउनलोड कर सकते हैं, मूवी डाउनलोड कर सकते हैं बुक डाउनलोड कर सकते है, मोबाइल में प्ले स्टोर का अकाउंट होना बहुत जरुरी हैं. बिना अकाउंट बनाए आप प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, अगर आपने नए फोन को ख़रीदा है और आपको प्ले स्टोर से किसी एप्प को डाउनलोड करना है, तो पहले आपको Play Store में Id बनानी होगी उसके बाद आप Application को डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं,

Play Store की Id आपसे बनाना नहीं आती है तो आप इस लेख को पढ़े और प्ले स्टोर की आईडी बनाना सीखे,
Play Store id Kaise Banaye
Play Store की आईडी बनाने के लिए सबसे जरुरी email Id है अगर आपके मोबाइल में पहले से ईमेल आईडी बनी हुई है, तो आपको Play Store ओपन करना है और Sign In पर क्लिक करना है इसके बाद आपको ईमेल आईडी लिखनी है, फिर आपको Password लिखकर Submit कर देना है, ईमेल आईडी तथा पासवर्ड सही से लिखे जाने पर आपका अकाउंट प्ले स्टोर एप्लीकेशन में तुरंत बन जाएगा, ईमेल आईडी जैसे ही आप प्ले स्टोर में लॉगिन करेंगे उसके बाद आप किसी भी App को डाउनलोड कर सकते हैं,
Play Store Ki id Banane की प्रिक्रया
Play Store की आईडी बनाने की प्रिक्रया जानने के लिए आप यहां पर लिखे सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए।
- Play Store में ID बनाने के लिए आप पहले Play Store App चालू करें,
- फिर आपको Play Store का लोगो दिखाई देगा ओर Sign In लिखा हुआ दिखाई देगा आप इस बटन पर क्लिक कर दें,
- Sign पर क्लिक करने के बाद आपसे ईमेल आईडी मांगी जायगी, यदि पहले से ईमेल आईडी है तो आप उसे लिखे
- अगर नहीं है तो आप Create पर क्लिक करे और Personal For My Use पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने पहला पेज Open होगा यहाँ पर आपको
- अपना नाम लिखना है और Next बटन पर क्लिक कर देना हैं,
- Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Date Of Birth को Select करना हैं,
- इसके बाद आपको अपना gender का चयन करना हैं जैसे आप महिला है या परुष यह बताना है उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है
- फिर आपको अपना Email आईडी का Username लिखना है और आगे Next Page पर जाकर Pasword लिखना है
- Password लिखने के बाद आप next बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको Mobile नंबर को Add करने के लिए कहा जायगा आप इसे चाहे तो जोड़ सकते है, नहीं तो आप इसे Skip भी कर सकते हैं,
ये भी पढ़ें : बिना पैसा के मोबाइल रिचार्ज कैसे होगा नया तरीका यहां देखें पूरी जानकारी।
- Skip करने के बाद आपकी ईमेल आईडी बन जायगी ईमेल आईडी बन जाने के बाद आपका Play Store में अकाउंट बन जायगा, Play Store Id kaise banaye
निष्कर्ष
Play Store Id को कैसे बनाए यह जानकारी आपने इस लेख में पढ़ी हैं, तो आप Play Store Id बनाने का तरीका समझ गए होंगे, Play Store पर आईडी बनाने के लिए हमे email आईडी बनानी पढ़ती है अगर पहले से आपकी ईमेल आईडी बनी हुई है तो आप उसे भी लॉगिन कर सकते है और अपने अकाउंट को बना सकते है, Play Store Id का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद यदि कुछ पूछना है तो कमेंट में लिख सकते हैं,
ये भी पढ़ें : गूगल पे से पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां देखें।
FAQ – Play Store Id से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न – बिना आईडी बनाने प्ले स्टोर चला सकते है क्या
उत्तर जी नहीं, बिना प्ले स्टोर में आईडी बनाएं आप प्ले स्टोर को नहीं चला सकते हैं प्ले स्टोर को चलाने के लिए आपको ईमेल आईडी से पहले प्ले स्टोर में आईडी बनानी होगी उसके बाद आप प्ले स्टोर को चला सकते हैं,
प्रश्न – प्ले स्टोर में कुल कितने ऐप्स होते हैं?
उत्तर प्ले स्टोर में 30 लाख से भी अधिक एप्लीकेशन उपलब्ध है, यहां से आप किसी भी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे कि गेमिंग एप्लीकेशन, मूवी एप्लीकेशन आदि.Play Store Id kaise banaye
प्रश्न – प्ले स्टोर को डाउनलोड करना होता है या नहीं नए फोन में
उत्तर प्ले स्टोर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, सभी मोबाइल के साथ में प्ले स्टोर पहले से ही डाउनलोड होकर आता है, यदि आपके मोबाइल में आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन नहीं मिल रहा है, तब आप सेटिंग में जाएं और Hide Section में प्ले स्टोर देखें वही आपका प्ले स्टोर आपको मिलेगा वहां से आप प्ले स्टोर को बाहर निकाल सकते हैं और अकाउंट बनाकर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं,
Play Store Id kaise banaye,Play Store Id kaise banaye,Play Store Id kaise banaye,Play Store Id kaise banaye