PM Awas Yojana Rejecte List : प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि अपने आवेदन किया था, और आप अब यह चेक करना चाहते हैं आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं या आप यह देखना चाहते हैं आपकी फाइल कहीं रिजेक्ट तो नहीं कर दी गई है, तो आप बहुत ही आसानी से PM Awas Yojana Rejecte List को देख सकते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना की रिजेक्ट लिस्ट को देखने के लिए आपको गूगल पर प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा, इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप आसानी से कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट चेक कर सकते हैं ,
इस आर्टिकल में PM Awas Yojana Rejecte List देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया है आप सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए और समझिए
PM Awas Yojana Rejecte List
प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट को चेक करने के लिए यहां आप लिखे सभी स्टेप से फॉलो करें,
- प्रधान मंत्री आवास योजना की रिजेक्ट लिस्ट चेक करने के लिये आपको सबसे पहले गूगल को ओपन करना हैं,
- गूगल को ओपन करने के बाद आपको pmay nic in लिखकर सर्च करना हैं,
- फिर आपके सामने PMAY की वेबसाइट सबसे ऊपर दिखाई देगी आपको इस वेबसाइट को ओपन करना हैं
- वेबसाइट ओपन करने के बाद https://pmayg.nic.in/ इस वेबसाइट के होम पेज पर कई ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे,
- आपको Header में Awaassoft ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Report की लिंक पर क्लिक करना हैं
- Report की लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर आ जायँगे अगले पेज पर आने के बाद F. E-FMS Reports में Beneficiaries registered,accounts frozen and verified पर क्लिक करना है फिर अगले पेज पर आप जायँगे,
- इस पेज पर आपको अपनी जानकारी को दर्ज करना है और और सबमिट करना है आपके सामने PM Awas Yojana Rejecte List निकल कर आ जायगी,
- इस फाइल में आप उनके सभी के नाम देख सकते है जिसकी फाइल रिजेक्ट हो गई हैं, तो इस फॉर्म को भरने के लिए क्या करना है यह पढ़िए,
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना नया सूची जारी अपना नाम चेक करना है तो पूरी जानकारी यहां देखें।
- सबसे पहले आप अपने आवेदन करने वाले Year को Select करना है जैसे की आपने 2024 में आवेदन क्या है या 2025 यह सेलेक्ट करना हैं,
- फिर योजना की लिस्ट में से आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin पर क्लिक करना हैं,
- अब आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है जिस राज्य की आप सूचि देखना चाहते है बिहार या उत्तर प्रदेश आपको उसका नाम सेलेक्ट करना हैं
- फिर राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको जिले का नाम सेलेक्ट करना हैं,
- जिले का नाम सेलेक्ट करने के बाद Block का नाम आपको सेलेक्ट करना हैं
- Block का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको gram पंचायत का नाम सेलेक्ट करना हैं
- फिर इसके बाद आपको एक Code लिखा मिलेगा इसको आपको सही से पढ़कर लिखकर submit कर देना हैं
- Submit करने के बाद आपके सामने PM Awas Yojana Rejecte List निकल कर आ जायगी,
ये भी पढ़ें : बिना एटीएम कार्ड PhonePe कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां देखें।
PM Awas Yojana Rejecte List निकल आने पर उन सभी के नाम आप पढ़ सकते है जिसकी फाइल को रिजेक्ट कर दिया गया है, और जिसकी फाइल Approvd हो गई है उनके भी नाम आप पढ़ सकते हैं,
PM Awas Yojana Rejecte List देखने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?
प्रधानमंत्री आवास योजना की रिजेक्ट सूची देखने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है बिना दस्तावेज के आप आराम से रिजेक्ट सूची देख सकते हैं, लेकिन आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए जैसे कि आपको अपने राज्य का नाम पता होना चाहिए आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम पता होना चाहिए आपको अपने ब्लॉक का नाम पता होना चाहिए, यह सभी जानकारी आपके पास है तो आप मोबाइल से PM Awas Yojana Rejecte List देख सकते हैं,
अंतिम शब्द
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची देखने के लिए आपको अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा तथा वहां से सभी जानकारी दर्ज करके जैसे कि राज्य का नाम जिले का नाम ब्लॉक का नाम Form को Submit करना होगा इसके बाद आपके सामने PM Awas Yojana Rejecte List निकल कर आ जायगी, इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री आवास योजना की रिजेक्ट सूची देखने की प्रक्रिया बताइ है यदि आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ – PM Awas Yojana Rejecte List
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित यह महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं आप इन्हें अवश्य पड़े
प्रश्न: प्रधानमंत्री आवास योजना की रिजेक्ट सूची देखने वाली वेबसाइट का नाम क्या है?
उत्तर प्रधानमंत्री आवास योजना की रिजेक्ट सूची देखने वाली वेबसाइट का लिंक तथा नाम यह https://pmayg.nic.in/ है,
प्रश्न: प्रधानमंत्री आवास योजना मैं नाम रिजेक्ट होने के बाद क्या दोबारा से अप्लाई कर सकते हैं?
उत्तर यदि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में रिजेक्ट हो चुका है जी हां तो आप दोबारा से सही दस्तावेज को जमा करके प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं,

PM Awas Yojana Rejecte List,PM Awas Yojana Rejecte List,PM Awas Yojana Rejecte List,PM Awas Yojana Rejecte List
Awas Yojana