Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane: यदि आप swiggy में डिलीवरी Boy बनकर काम करना चाहते है, लेकिन आपको नहीं पता Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane तब यह लेख आपके लिए है, आप इस लेख को पढ़िए और जानिए पूरी Swiggy Me Delivery Boy बनने की प्रिक्रया, तो चलिए पढ़ना शुरू करते हैं,
Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane – Overview
विषय | Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane |
Swiggy का मालिक कौन हैं | श्रीहर्ष मजेटी |
Swiggy कहा की कंपनी हैं | भारत |
Swiggy App User कितने हैं | 88 मिलियन यूजर्स + |
Article Last Update | 29/06/2025 |
Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane
- Swiggy कंपनी में Delivery Boy बनने के लिए आप सबसे पहले गूगल से सर्च करके https://ride.swiggy.com इस वेबसाइट पर जाएं,
- वेबसाइट पर जाने के बाद रेगिस्ट्रशन करें
- मोबाइल नंबर डालें: और OTP से वेरीफाई करें
- इसके बाद आप अपने शहर को चुनें: जहाँ जहाँ आप डिलीवरी करना चाहते हैं और कर सकते हैं
- इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें:
जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक का RC, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आदि. - इसके बाद आपको Police Verification करना हैं
- अब आप Play Store से Swiggy Partner App डाउनलोड करें
- Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड बना ले इसके बाद ट्रेनिंग लें
- और स्लॉट बुक करें इसके बाद आप अपने ऑनलाइन या ऑफिस में Swiggy से बैग और यूनिफॉर्म को खरीदें
- अब आपको ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त होंगे, ऑर्डर मिलने पर प्रोडक्ट pickup करे और डिलीवर करें,
ये भी पढ़ें ; Airtel कस्टमर केयर कॉल सेंटर की जॉब कैसे करें कितना पैसा मिलेगा, कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी यहां देखें।
अंतिम शब्द
आज किस आर्टिकल में स्विग्गी में Delivery Boy कैसे बने इसकी संपूर्ण जानकारी दी है। यदि आप स्विग्गी कंपनी से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट में लेकर पहुंच सकते हैं। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
FAQ – Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane
स्विग्गी कंपनी में डिलीवरी बॉय से संबंधित हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है, अब आपकी जानकारी के लिए हमने यहां पर कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब लिखे हैं आप इनको भी अवश्य पड़े।
प्रश्न 1 : स्विगी में डिलीवरी बॉय का वेतन कितना होता है?
उत्तर – स्विग्गी कंपनी में महीने का वेतन नहीं होता है बल्कि जितना अधिक आप काम करते हैं डिलीवरी करते हैं, उतनी ही अधिक आपको पैसे मिलते हैं, स्विग्गी कंपनी में काम करके आप महीने का 25 से 30000 तक कमा सकते हैं।
प्रश्न 2 : स्विग्गी में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?
उत्तर – स्विग्गी कंपनी से एक दिन में कितना कमा सकते हैं, यह निश्चित राशि नहीं बताई जा सकती है, जितने अधिक ऑर्डर मिलेंगे उतनी अधिक कमाई की जा सकती है, लेकिन अनुमानित राशि 500 से 1000 रुपए या ₹2000 तक हो सकती है।
प्रश्न 3 : स्विग्गी में डिलीवरी कैसे शुरू करें?
उत्तर – स्विग्गी कंपनी से डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप स्विग्गी कंपनी ज्वॉइन करें, ज्वाइन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बैंक डिटेल्स आदि, उसके बाद स्विग्गी कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और वहां से मोबाइल नंबर तथा अन्य दस्त भेजो को अपलोड करके आवेदन करते हैं, आवेदन करने के बाद पहले आपको एक से दो दिन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी तथा उसके बाद आप सी की कंपनी के डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।
प्रश्न 4 : स्विग्गी का मालिक कौन है?
उत्तर – स्विग्गी कंपनी के मालिक का नाम श्रीहर्ष माजेती, नंदन रेड्डी, तथा राहुल जैमिनी है, तीनों ने मिलकर ही स्विग्गी कंपनी की स्थापना 2014 में की थी, यह तीनों ही इस कंपनी के मालिक हैं। लेकिन स्विग्गी कंपनी में जिन-जिन लोगों ने इन्वेस्टमेंट किया है वह भी स्विग्गी कंपनी के पार्टनर है।
प्रश्न 5 : डिलीवरी बॉय की सैलरी के लिए सबसे अच्छा स्विगी या जोमैटो कौन सा है?
उत्तर – आपको स्विग्गी तथा जोमैटो दोनों ही कंपनी अच्छी है, दोनों ही कंपनी में काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, जितने अधिक आपको ऑर्डर मिलेंगे, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी, लेकिन आप अधिक मेहनत कर सकते हैं ज्यादा समय इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप जोमैटो कंपनी से अधिक पैसे कमा सकते हैं।
