UCO Bank के ग्राहक बिना ATM कार्ड के Phonpe एप्लीकेशन में Register कर सकते हैं तथा Online ट्रांजैक्शन शुरू कर सकते हैं। UCO Bank मैं अपने अकाउंट ओपन करवाया है, लेकिन आपको अभी तक एटीएम कार्ड नहीं मिला है, जिसके कारण आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रही हैं, तो अब आपको एटीएम कार्ड का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है, बिना एटीएम कार्ड के ही आप आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन शुरू कर सकते हैं।
Online Transection बिना ATM Card के शुरू करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना अनिवार्य है, आधार कार्ड है तो आप UCO Bank का आप ऑनलाइन ट्रांसजेशकन शुरू कर सकते हैं, UCO Bank से Phonpe में अकाउंट कैसे बनाए ऑनलाइन Transection शुरू कैसे करें यह आप इस लेख में पढ़िए।
PhonePe क्या हैं ?
Phonpe एक Android फोन में चलने वाला एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन को Iphone में भी डाउनलोड किया जा सकता है, तथा Phonpe नाम की वेबसाइट भी गूगल पर उपलब्ध है, फोनपे का काम ऑनलाइन Transection करने में मदद करना है, Phonpe की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं तथा किसी भी व्यक्ति से अपने खाते में पैसे ले सकते हैं।
UCO Bank बिना ATM के PhonePe Chalane की Eligibility क्या हैं ?
UCO Bank से बिना एटीएम के फोनपे चलाने के लिए कुछ शर्ते है आप इसे पूरा करने पर फोनपे बिना एटीएम के UCO बैंक से चला सकते हैं,
पहली शर्त आपका खाता UCO बैंक में पहले से खुला हुआ होना चाहिए,
दूसरी शर्त आपका आधार कार्ड आपके पास बना हुआ होना चाहिए
तीसरी शर्त आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से और आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए,
अगर यह तीनो शर्त आप पूरी कर देते है तो आप फोनपे का इस्तेमाल कर सकते हैं,
ये भी पढ़ें ; शौचालय योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।
UCO Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye?
UCO Bank में आपका खाता खुला हुआ है लेकिन आपका एटीएम आपको नहीं मिला है एटीएम मिलने में समय लागता है या हो सकता है आपका एटीएम खो गया हो, किसी भी कारण से आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप बिना एटीएम के फोनपे आप चला सकते हैं, फोनपे चलाने के लिए आपको क्या करना हैं यह पढ़िए,
UCO Bank बिना ATM के PhonePe चलाने का तरीका
बिना एटीएम के फोनपे UCO बैंक से चलाने के लिए सबसे पहले तो प्ले स्टोर को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद ओपन करना होगा और ओपन करने के बाद अकाउंट बनाकर बैंक लिंक करनी होगी और पिन बनाना होगा इसके बाद आप UCO बैंक का फोनपे से इस्तेमाल कर सकते हैं, Phonpe App का Account कैसे बनाये ? Phonpe App में Bank Add Kaise करें ? Phonpe Application में Pin कैसे बनाए ? यह सब पढ़िए,
ये भी पढ़ें ; फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी यहां देखें।
Phonpe App का Account कैसे बनाये ?
Phonpe एप्प का सबसे पहले अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के लिए पहले आप फोनपे को डाउनलोड करे और ओपन करें,
- Phonpe डाउनलोड के बाद ओपन करने पर सबसे पहले आप मोबाइल नंबर लिखें,
- मोबाइल नंबर लिखने के बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसे लिखे,
- फिर आप भाषा का चयन करके फोनपे का अकाउंट पूरा कर सकते हैं,
Phonpe App में UCO Bank Add Kaise करें ?
फोनपे में अकाउंट बन जाने के बाद आपको बैंक अकाउंट लिंक करना हैं कैसे करे यह अब पढ़िए,
- पहले आप फोनपे एप्प को ओपन करें,
- इसके बाद आप राइट साइड में Profile Icon पर क्लिक करें
- बाद में कई ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे आप इसमें से बैंक अकाउंट पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको Add New Bank Account पर क्लिक करना हैं
- फिर सर्च बार में आप UCO Bank का नाम लिखे
- इसके बाद Phonpe आपकी बैंक को सर्च करेगा अगर आपका नंबर मैच हो जाता है तो फोनपे से तुरंत आपका बैंक लिंक हो जायगा,
फोनपे से बैंक लिंक होने के बाद आपको पिन बनाना है पिन बन जाने के बाद आप पैसे चेक कर सकते है और आपसे भेज सकते हैं,
Phonpe Application में Pin कैसे बनाए ?
जब आप बैंक अकाउंट को लिंक करेंगे इसके बाद आपको Reset का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और फिर आधार Number से पिन बना लेना, पिन बनाने की प्रिक्रया शुरू से अंत तक जानने के लिए आगे लिखे स्टेप्स पढ़े,
- पहले तो आप फोनपे को ओपन कर लें
- फिर आप Right Side में Profile Picture पर क्लिक करें
- अब आपको सबसे पहले Bank Account का ऑप्शन मिलेगा आप इस्पे क्लिक कर दें,
- आपने जो अभी UCO बैंक फोनप से लिंक करि थी उसका नाम लिखा दिखाई देगा आप UCO बैंक पर क्लिक करें
- इस पेज पर आने के बाद आपको RESET के साथ बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आप RESET पर क्लिक कर दें
- RESET पर क्लिक करने के बाद आपको आधार कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करना है
- फिर आपको आधार कार्ड के आखिर के 6 अंक लिखना हैं और Continue पर क्लिक कर देना हैं
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे लिखना है इसके बाद आपको PIN दो बार लिख देना है और CONFIRM पर क्लिक कर देना है
इतना करने पर आपका फोनपे का अकाउंट बन जायगा और आप अब फोनपे में पैसे का लेनदेन शुरू कर सकते हैं,
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में UCO Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye यह जानकारी दी है और इस लेख में UCO Bank Bina ATM PhonePe Kya Hai? यह भी बताया है इस लेख को पढ़कर आप फोनपे बिना एटीएम के चलाना शुरू कर सकते है, अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी आप फोनपे में अकाउंट नहीं बना प् रहे है कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट में लिख सकते है और हमसे पूछ सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs – Questions Answer)
Uco बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां लिखे हैं आप इन्हें अवश्य पढ़ें।
प्रश्न – क्या UCO Bank के ग्राहक बिना ATM कार्ड के PhonePe का इस्तेमाल कर सकता है?
उत्तर: जी हाँ, आपका खाता UCO Bank में खुला हुआ है और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप फोनपे का इस्तेमाल कर सकते है बिना एटीएम के फोनपे का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी,
प्रश्न – PhonePe में UCO Bank खाता जोड़ने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर: PhonePe में UCO Bank का खाता जोड़ने के लिए आपका खाता UCO बैंक में खुला हुआ होना चाहिए और आपका आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट एक ही मोबाइल नंबर से लिंक चाहिए तो आप फोनपे से UCO बैंक को लिंक कर सकते हैं,
प्रश्न – PhonePe से लेन – देन करते समय UCO Bank से पैसे ट्रांसफर करने में कोई शुल्क लगता है या नहीं?
उत्तर: जी नहीं, फोनपे से पैसे का लेनदेन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता हैं, आप जितना चाहे उतना लेनदेन फ्री में कर सकते हैं,
प्रश्न – UCO Bank का पूरा नाम क्या हैं?
उत्तर: UCO Bank का पूरा नाम यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड हैं,
प्रश्न – PhonePe से एक दिन में कितने पैसे भेज सकते हैं?
उत्तर: फोनपे से आप एक दिन में ₹100000 तक भेज सकते हैं लेकिन जब आप शुरू में नया-नया Phonpe एप्लीकेशन शुरू करेंगे तब आपको लिमिट कम मिलेगी,
प्रश्न – Phonpe से पैसे भेजने में प्राप्त करने में खाते से पैसे कटते हैं?
उत्तर : फोनपे एप्लीकेशन से पैसे भेजने पर तथा पैसे प्राप्त करने पर कोई भी पैसे फोन पर चार्ज नहीं करता है, लेकिन आपके अकाउंट से कोई पैसा कटता है, तो तुरंत बैंक में जाकर पता करें,

UCO Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,UCO Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,UCO Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,UCO Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye