UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare

UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare: यूको बैंक का पूरा नाम कमर्शियल बैंक है, अधिकतर UCO Bank में किसान लोग अपना खाता रखते हैं, आपका खाता UCO Bank में है, ATM कार्ड आपके पास नहीं है, तो आप बैंक से ATM कार्ड ले सकते हैं, Bank से ATM कार्ड लेने के लिए आपको Online या Offline माध्यम से Apply करना होगा, आपको ATM कार्ड Apply कैसे करें या कर सकते हैं इसकी जानकारी नहीं है, तो आप इस Article को पढ़िए यहां पर UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare की पूरी जानकारी बताई गई है।

Telegram Group Join Now

UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare – Overview

आर्टिकल का नाम UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare
Article का Topic UCO Bank ATM Card Apply
UCO Bank Official Website https://www.ucobank.com/
UCO Bank Helpline Number 18001030123
Article Last Update 21/03/2025

UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare?

यूको बैंक की Official Website पर जाकर आप Online ATM कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं, Website से Online ATM कार्ड के लिए Apply कैसे करें तथा Offline Bank में जाकर ATM कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, यह पूरी जानकारी अब आगे पढ़िए।

Online UCO Bank का ATM Card Apply करने का तरीका

  • UCO बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप Google या Chrome पर जाए UCO Bank लिखकर सर्च करें
  • अब आप Generate green Pin पर क्लिक करें
  • पहले बैंक के trems and Conditions को पढ़कर accept कर लेना है और आपको Proceed पर क्लिक कर देना हैं
  • इसके बाद आपको Apply For New Debit कार्ड पर क्लिक करना हैं
  • अगले पेज पर आने के बाद UCO बैंक passbook से देखकर अकाउंट नंबर लिखे
  • इसके बाद आपको अपने last Transection की जानकारी को देना हैं
  • और Captcha कोड देखकर दर्ज करना है इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना हैं
  • OTP आने के बाद इसे सबमिट कर दें आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा

ये भी पढ़ें ; राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें राशन कार्ड बना है तो डाउनलोड करें अपने मोबाइल में।

एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपके अकाउंट से कुछ पैसे कटेंगे जो एटीएम कार्ड का Charge होगा ATM कार्ड अप्लाई करने पर आपके अकाउंट में ₹500 होने ही चाहिए।

Offline ATM Card UCO Bank में Apply करने का तरीका

यूको बैंक में Offline आप ATM कार्ड apply करना चाहते हैं तो आपको बैंक जाना होगा आप Bank में जाएं और वहां बैंक कर्मचारी से ATM कार्ड Apply Form की मांग करें, Form मिल जाने के बाद उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें, जैसे Account नंबर IFSC कोड मोबाइल नंबर नाम तारीख आदि सभी जानकारी को सही से दर्ज कर दें और इस Form के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी बैंक Passbook की फोटो कॉपी लगाकर बैंक कर्मचारियों के पास जमा कर दें आपका ATM कार्ड Offline बैंक से अप्लाई हो जाएगा।

यूको बैंक से ATM Card लेने के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए?

UCO बैंक से ATM कार्ड लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड तथा बैंक की Passbook होनी चाहिए, आपके पास पैन कार्ड नहीं है फिर भी आप ATM कार्ड UCO बैंक से ले सकते हैं।

अंतिम शब्द

यूको बैंक से आप ATM कार्ड लेना चाहते हैं, तो आपका यूको बैंक में ATM Card लेने के लिए पहले से Account खुला हुआ होना चाहिए पुराना अकाउंट है तो आपके पास आधार कार्ड और बैंक की Passbook उपलब्ध होने पर बैंक में जाकर आप Apply कर सकते हैं और ATM कार्ड ले सकते हैं, आपके पास Bank जाने के लिए समय नहीं है तो आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं, इस Article में ATM कार्ड के लिए Apply करने का तरीका बताया है, आर्टिकल पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार का कोई सवाल है कमेंट में आप हमसे पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQ – महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब

यूको बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें आप पढ़ चुके हैं तो यहां पर लिखे हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी जरूर पढ़ें।

प्रश्न : ATM अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

उत्तर एटीएम कार्ड बैंक से लेने के लिए आपके पास एटीएम जिस बैंक से आप लेना चाहते हैं बैंक की पासबुक होनी चाहिए और आपका आधार कार्ड तथा बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

प्रश्न : क्या मैं एटीएम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर जी हां, आप एटीएम कार्ड को लेने के लिए Online आवेदन कर सकते हैं, इस आर्टिकल में Online आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया है।

प्रश्न : क्या बिना पैन कार्ड के एटीएम कार्ड मिल सकता है?

उत्तर सभी बैंक बिना पैन कार्ड के ATM कार्ड नहीं देती हैं, कुछ ऐसी बैंक है जो 18 साल होने से पहले ATM कार्ड उनका नहीं बना होता है, फिर भी ATM कार्ड दे देती है जैसे कि Bank Of Baroda तथा Indian बैंक से आप बिना पैन कार्ड के भी एटीएम कार्ड ले सकते हैं।

UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare,UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare,UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare,UCO Bank ATM Card Kaise Apply Kare

Leave a comment