Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare: क्या आप यूनियन बैंक के ग्राहक हैं और आपको एटीएम कार्ड की जरूरत है लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, जिसके लिए आप नया एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं, लेकिन आपको Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare की जानकारी नहीं है,
तो यह Article आपके लिए है इस आर्टिकल में Online यूनियन बैंक की एप्लीकेशन की मदद से Atm कार्ड को अप्लाई करना सिखाया है, आप घर बैठे ऑनलाइन यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं और घर पर ही मंगवा सकते हैं कैसे करना है यह पूरी जानकारी पढ़िए।
ये भी पढ़ें : बिना एटीएम कार्ड PhonePe कैसे अकाउंट बनाएं पूरी जानकारी यहां देखें।
Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare – Overview
आर्टिकल का नाम | Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare |
Article का Topic | Union Bank ATM Card कैसे Apply करे |
Union Bank का Headquarters | Mumbai |
Union Bank Helpline Number | 1800 22 2244 |
Last Update | 20/03/2025 |
Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए पहले यूनियन बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करें तथा अकाउंट नंबर आधार नंबर मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर ले एप्लीकेशन में रजिस्टर होने के बाद एटीएम कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है इसकी प्रक्रिया यहां लिखी है पढ़िए।
Union Bank ATM Card Online Apply करने की प्रिक्रया
- सबसे पहले आप Union Bank की application को डाउनलोड कर लें
- Application download करने के बाद Open करे Register करे
- Application को दोवारा ओपन करे और Login कर लें
- Login करने के बाद आपको Home पर बहुत से ऑप्शन दिखेंगे आप Value Added Services पर क्लिक करें
- Value Added Services पर क्लिक करने पर नए ऑप्शन निकल कर आएँगे आप Apply Now पर क्लिक करें
- Apply Now पर क्लिक करने के बाद Debit card या credit अप्लाई लिंक आपके सामने आएँगे आपको ATM Debit Card के Apply Now पर क्लिक करना हैं
- Apply Now पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको सबसे पहले Category को Select करना हैं
- फिर आप Sub Category में Issue New Debit Card पर आपको क्लिक करना हैं
- अब आपको अपना Account Number Select करना हैं
- Account Number Select करने के बाद आपको इंग्लिश में Discription लिखनी हैं,
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन पूरी जानकारी यहां देखें।
Discription में बताए पहले आपका एटीएम कार्ड था या नहीं आपका एटीएम कार्ड खो गया है या बना नहीं है सभी जानकारी को लिखे और अपने address को लिखे अपने मोबाइल नंबर को लिखे एक Mobile Number लिखे और Submit दे आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा। और 7 से 14 दिन में घर पर आपने जो Address दिया था उस स्थान पर आपका ATM Card पहुंच जाएगा।
अंतिम शब्द
यूनियन बैंक के ग्राहक ऑनलाइन एटीएम कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करके घर पर ही एटीएम कार्ड मंगवा सकते हैं लेकिन एटीएम कार्ड की आपको जल्दी है जल्दी आप एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बैंक जाएं और ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन लिखकर जमा करें,
ये भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड नया लिस्ट जारी अपना नाम चेक करें पूरी जानकारी यहां देखें।
उसके बाद आपको बैंक में तुरंत एटीएम कार्ड दे दिया जाए। एप्लीकेशन लिखने के लिए बैंक से ही आप पेपर ले सकते हैं और एप्लीकेशन में आपको अपना अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड तथा आपको अपना मोबाइल नंबर आदि, जानकारी लिखकर जमा करना है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई सवाल है कोई जानकारी आप जानना चाहते हैं कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं।
FAQ – महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब
यूनियन बैंक से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1: Union Bank का पूरा नाम क्या हैं बैंक किस देश की हैं?
उत्तर – यूनियन बैंक का पूरा नाम यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया है यह एक भारतीय बैंक है और सरकारी बैंक है।
प्रश्न 2: Union Bank का ATM कार्ड अप्लाई करने के बाद कितने दिनों में मिलता हैं?
उत्तर – यूनियन बैंक की सबसे अच्छी बात यह है, इस बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करने के तुरंत बाद एटीएम कार्ड बैंक कर्मचारी आपको दे, देते हैं, लेकिन ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तब एटीएम कार्ड आपके पते पर आने में समय लगेगा।
प्रश्न 3: ATM कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए?
उत्तर – आपका यूनियन बैंक का ATM कार्ड था लेकिन ATM कार्ड चोरी हो गया या खो गया सबसे पहले एटीएम कार्ड को Block करवा ताकि आपका ATM कार्ड का इस्तेमाल करके आपके Account से कोई व्यक्ति पैसे ना निकल सके उसके बाद आप नए ATM कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं। Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare

Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare,Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare,Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare,Union Bank ATM Card Kaise Apply Kare