whatsapp mein chat lock kaise lagaye

whatsapp mein chat lock kaise lagaye व्हाट्सएप में आप किसी गर्लफ्रेंड का नंबर सेव करके रखे हैं या फिर कोई ऐसा फ्रेंड है जो आपका क्लोज फ्रेंड है उसका चैट छुपाना चाहते हैं लॉक लगाना चाहते हैं तो बहुत आसान तरीका से व्हाट्सएप चैट में लॉक लगा सकते हैं। व्हाट्सएप चैट में लॉक लगाने के बाद कोई भी छत से जुड़ी जानकारी नहीं देख सकता है।

आज के समय में हर लड़की के पास बॉयफ्रेंड या लड़का के पास गर्लफ्रेंड होता है अगर आपके पास कोई गर्लफ्रेंड है या बॉयफ्रेंड है तो उसका चैट में लॉक लगा सकते हैं ताकि आपका घर वाले मम्मी पापा भाई बहन कोई भी उसे क्लोज फ्रेंड का चैट नहीं देख पाएगा चैट देखने से पहले लॉक आ जाएगा। 

जानकारी के लिए बता दे। बिना परमिशन के जब कोई आपका व्हाट्सएप ओपन करता है तो यह गैर कानूनी माना जाता है लेकिन मम्मी पापा भाई के लिए यह गैर कानून नहीं होगा क्योंकि मम्मी पापा भाई आपका फैमिली है तो उसका हक है कभी भी आपका व्हाट्सएप चैट चेक कर सकता है व्हाट्सएप से नंबर देख सकता है।

whatsapp mein chat lock kaise lagaye

WhatsApp पर किसी एक चैट को लॉक करना बहुत ही आसान है! यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप तरीका है:

  1. WhatsApp ओपन करें और उस चैट को खोलें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
  2. चैट के टॉप पर कॉन्टेक्ट या ग्रुप के नाम/फोटो पर टैप करें।
  3. नीचे स्क्रॉल करें, आपको Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा।
  4. Chat Lock पर टैप करें और ‘Lock this Chat with fingerprint’ या पासवर्ड/बायोमेट्रिक चुनें।
  5. अपना फिंगरप्रिंट या पासवर्ड वेरीफाई करें – बस, चैट लॉक हो जाएगी!

लॉक की गई चैट्स देखने के लिए WhatsApp होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ स्वाइप करें, फिर लॉक्ड चैट्स फोल्डर में जाकर फिंगरप्रिंट या पासवर्ड डालें।

ये भी पढ़ें : जिओ सिम कार्ड फ्री रिचार्ज कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।

अब आपकी प्राइवेट चैट्स पूरी तरह से सेफ हैं! 😎
क्या आपको और कोई WhatsApp ट्रिक जाननी है?

whatsapp mein chat lock kaise lagaye

whatsapp mein chat lock kaise lagaye,whatsapp mein chat lock kaise lagaye,whatsapp mein chat lock kaise lagaye,whatsapp mein chat lock kaise lagaye

1 thought on “whatsapp mein chat lock kaise lagaye”

Leave a comment