Ration Card Me Apna Naam Kaise Dekhe: अगर आपने Ration Card के लिए Apply कर दिया है और आपको Ration Card चाहिए, तो पहले आप अपना नाम Check करे देखे की आपका नाम राशन कार्ड की List में हैं या नहीं, अगर आपको राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना नहीं आता है, तो आप इस लेख को पढ़े इस लेख में राशन कार्ड की लिस्ट का नाम चेक करना सिखाया हैं,
Ration Card Me Apna Naam Kaise Dekhe – Overview
आर्टिकल का नाम | Ration Card Me Apna Naam Kaise Dekhe |
आज का टॉपिक | Ration Card की जानकारी |
राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट | https://nfsa.gov.in/ |
राशन कार्ड की शुरुआत कब हुई | 1940 |
Article Update Date | 23/04/2025 |
Ration Card Me Apna Naam Kaise Dekhe?
Ration Card की List में नाम देखने के लिए आप यहाँ पर लिखे सभी Step को Follow करें,
- सबसे पहले आप गूगल पर NFSA लिखकर Search करें
- इसके बाद आप NFSA की वेबसाइट को Click करके Open करें
- Website पर आने के बाद आपको Ration Cards पर क्लिक करना हैं
- Ration Cards पर क्लिक करने के बाद आपको Ration Cards Details On Portals पर क्लिक करना हैं
- अब अगले पेज पर आपके सामने भारत के सभी राज्य के नाम दिखाई देंगे आपको उस राज्य के नाम पर क्लिक करना है जिस राज्य से आप हैं,
- राज्य पर क्लिक करने के बाद आपको अगले Notification में OK कर देना हैं
- उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट आपके सामने प्रस्तुत होगी आपको इसके Home Page पर NOtification मिलेगा इसको स्किप कर देना हैं
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको राशन कार्ड की पात्रता सूचि पर क्लिक करना हैं
- अगले पेज में आपके जिले के नाम लिस्ट में लिखकर आएँगे आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना हैं
- जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद block या town को सेलेक्ट करना हैं
- अब आप अपने दुकनदार का नाम सेलेक्ट करें
ये भी पढ़ें : Bank OF Baroda से : 50 रुपए तक पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी यहां देखें।
दुकानदार उसे कहते है जो राशन देता हैं आपके गांव या मोहल्ले में जो राशन देता हैं, उसके नाम को आप सेलेक्ट करें, उसके बाद आपके सामने आपके गांव की लिस्ट निकल आएगी आपको अपने गांव की List में से अपने नाम को पढ़ना है यदि आपका नाम राशन कार्ड की लिस्ट में शामिल हो चूका है तो यहाँ पर लिस्ट में देखने के लिए मिल जाएगा,
राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने का तरीका
अगर आपने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई क्या था तो आप यहाँ पर लिखे सभी स्टेप्स को Follow करके लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं,
Step 1 : NFSA की Website पर Visit करें
सबसे पहले राशन कार्ड की लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको गूगल या क्रोम पर आना हैं, और Search बार में लिखकर NFSA Search करना हैं इसके बाद सबसे ऊपर पहली वेबसाइट पर क्लिक करके वेबसाइट को Open कर लें

Step 2 : Website पर आने के बाद Ration Cards पर Click करें
वेबसाइट Open होने के बाद Page इस तरह से देखने के लिए मिलेगा जो आप यहाँ पर देख रहे है, यहाँ पर आने के बाद आपको Ration Cards पर क्लिक करना हैं, राशन कार्ड पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन आपके सामने निकल कर आएँगे आपको Ration Cards Details On Portals पर क्लिक करना हैं,

Step 3 : State Name Select करें
Ration Cards Details On Portals पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज लोड होगा इस पेज पर आने के बाद आपको भारत के सभी राज्य के नाम दिखाई देंगे आपको यहाँ आने के बाद अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना हैं जिस राज्य की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है उस राज्य के नाम पर क्लिक करें

Step 4 : Redirected Page के लिंक को OK करें
राज्य के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक सन्देश आएगा इसको पढ़ना है इसके बाद आपको OK पर क्लिक करना हैं,

Step 6 : राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करें
यहाँ पर मैंने उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट क्या हैं आप उत्तर प्रदेश से है तो यहाँ पर आने के बाद आपको राशन कार्ड की लिस्ट में नाम देखने के लिए राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करना हैं,

Step 7 : अब जिले के नाम को Select करें
राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करने के बाद अगला पेज आपके सामने आएगा इस पेज पर आने के बाद आपको जिले के नाम पर क्लिक करना हैं, जिस जिले में आप रहते है उस जिले के नाम पर आप क्लिक करें,

Step 8 : Town या Block को Select करें
जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको town और ब्लॉक दो ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे आपको एक में से अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना हैं,

Step 9 : दूकानदार के नाम के आगे Number पर क्लिक करें
टाउन या ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद आपको दुकनदार की लिस्ट दिखाई देगी आपके गांव का जो राशन देता है जो दुकनदार है यहाँ पर आपको उसके नाम को सेलेक्ट करना हैं,

Step 10 : अब लिस्ट में अपना नाम देखें
दूकानदार के नाम को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके गांव की लिस्ट निकल कर आ जाएगी इस लिस्ट को आपको पढ़ना है और यही पर आपको अपने नाम को देखना हैं,

अगर आपका नाम राशन कार्ड की लिस्ट में जुड़ चूका है और आपने यहाँ पर बताई गई जानकारी सही से दर्ज की है जो आपको आपका नाम लिस्ट में मिल जाएगा लेकिन आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आपको कुछ दिन और इन्तजार करना है आपका नाम अगली सूचि में जुड़ जाएगा,
अंतिम शब्द
राशन कार्ड भारत में सभी राज्य में बनाया जा रहा है जिन लोगों ने अभी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया था वह आवेदन कर सकते हैं लेकिन जिन्होंने राशन कार्ड में आवेदन कर दिया था उनके नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल हो चुके हैं आपने भी आवेदन किया है तो आप अपना राशन कार्ड की लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल में राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें यही जानकारी दी है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि कोई सवाल आपको हमसे पूछना है तो कमेंट में लिख सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Ration Card Me Apna Naam Kaise Dekhe,Ration Card Me Apna Naam Kaise Dekhe