epds bihar से राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें 2025

epds bihar से राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें। बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए epds bihar पोर्टल के माध्यम से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपने अपना राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं। अगर आपका नाम राशन कार्ड में जारी हो गया है तो राशन कार्ड नंबर भी देख सकते हैं तथा राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड भी कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं पूरी जानकारी। 

Epds Bihar पोर्टल क्या है। 

epds bihar बिहार एक पोर्टल है बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया है यहां से आप अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं, राशन कार्ड अप्लाई कर सकते है, राशन कार्ड नंबर के माध्यम से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं राशन कार्ड से जुड़ी जितने भी काम होता है Epds Bihar बिहार राशन कार्ड portal से ही किया जाता है। 

नया राशन कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो epds bihar पोर्टल पर जाकर ऑफलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अपनी डिटेल भरना है सबमिट कर देना राशन कार्ड अप्लाई हो जाएगा। 

राशन कार्ड नाम देखने के लिए क्या आवश्यकता होती है। 

epds bihar ; राशन का लिस्ट में नाम देखने के लिए कुछ भी नहीं लगता है केवल आपके पास डिटेल होना चाहिए जैसे जिला का नाम विलेज का नाम जिला सारी डिटेल सेलेक्ट करना होता है और आपके सामने राशन कार्ड का लिस्ट खुल जाता है यहां से शासन का नंबर देख सकते हैं राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकतेहैं। epds bihar

epds bihar से राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें

• सबसे पहले आपको Epds Bihar ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 

• यहां आपको Epds Bihar वेबसाइट का लिंक मिल जाएगा लिंक पर क्लिक करें वेबसाइट खुल जाएगा। 

List Name Check Now पर क्लिक करें वेबसाइट खुल जाएगा

• आपको अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना होगा फिर आपको show पर क्लिक करना। 

epds bihar से राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें

• आपके सामने ग्रामीण (Rural) और शहरी (urban) का ऑप्शन आ जाएगा। 

Rural क्षेत्र में कितने राशन कार्ड धारक है की संख्या देख 

सकते हैं 

Urban क्षेत्र में कितने राशन कार्ड धारक संख्या देख सकते हैं।

• तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं राशन काधारक संख्या के ऊपर क्लिक करना है। epds bihar

• राशन कार्ड धारक संख्या के ऊपर क्लिक करना है। 

• आपको अपना ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना होगा। 

• अगर आपने और बैंक सेलेक्ट किया है तो टाउन का नाम सेलेक्ट करें। 

• फिर आपको अपना पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा। 

• आपको अपना गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। 

• आपके गांव में जितने राशन कार्ड धारक है सभी का लिस्ट आ जाएगा। epds bihar

• राशन कार्ड नंबर देख सकते हैं राशन कार्ड धारक का नाम देख सकते हैं पिता /पति का नाम देख सकते हैं। epds bihar

ये भी पढ़ें : आधार कार्ड से राशन कार्ड नंबर कैसे पता करें इसकी पूरी जानकारी यहां देखें।

• कितने सदस्य हैं सदस्य टोटल देख सकते हैं इस तरीके से आप राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं। 

• जिसका राशन कार्ड डाउनलोड करना है राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है फिर आपको प्रिंट पर क्लिक करना राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। epds bihar

इस तरीके से आप Epds Bihar पोर्टल के माध्यम से राशन का लिस्ट में नाम देख सकते हैं तथा आप राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी दिया है कैसे राशन का लिस्ट में नाम चेक करना है स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दिया है यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।epds bihar ,epds bihar,epds bihar,epds bihar

1 thought on “epds bihar से राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें 2025”

Leave a comment