bank balance kaise check kare आज के समय में बैंक बैलेंस चेक करना बेहद आसान हो गया है खास करके जवाब के पास आधार कार्ड है या फिर अकाउंट नंबर मौजूद है तो आसानी से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट है बैलेंस की जानकारी जांच करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से जांच कर सकते हैं।
2025 में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कई तरीके हैं जिनमें से एक सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका है AEPS के जरिए यह तरीका काफी ज्यादा लोग इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करते हैं लेकिन जिनके आधार बैंक में आधार लिंक रहता है वही चेक कर सकते हैं।
आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक है तो व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं साथ में स्टेटमेंट की आवश्यकता है तो स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं आज मैं आपको बताने वाला हूं व्हाट्सएप के माध्यम से कैसे आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं तो यह सबसे आसान तरीका है।
व्हाट्सएप से बैंक बैलेंस चेक करें। bank balance kaise check kare।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र ओपन करना होगा।
- गूगल में सर्च करना है अपना बैंक का नाम WhatsApp Banking नंबर।
- जैसे अगर आपका खाता स्टेट बैंक में है तो आप लिखिए गूगल में।
- SBI WhatsApp Banking Number आपके सामने व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर दिखाई देगा।
- इस नंबर को WhatsApp में सेव करें इस नंबर पर आपको है Hi लिखकर सेंड करना है।
- Hi Send करने के बाद Yes पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद बैंक अकाउंट का लास्ट अकाउंट नंबर का चार डिजिट टाइप करना है कंफर्म के लिए।
- फिर आपको ओटीपी वेरीफिकेशन करना है।
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेगा।
- Balance Inquiry,Bank Statement एटीएम कार्ड तो आपको बैलेंस इंक्वारी पर क्लिक करें।
- आपके खाते में जितना भी पैसा होगा चेक हो जाएगा आसानीसे।
- अगर आप स्टेटमेंट पर चेक क्लिक करते हैं तो आपके बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
- तो यह तरीका सबसे आसान है और बेहतरीन तरीका है बैलेंस चेक करने का स्टेटमेंट चेक करने का।
ये भी पढ़ें : Google Pay से 15000 रुपए का पर्सनल ऑनलाइन तुरंत कैसे लें यहां पर बताया गया पूरी जानकारी।
USSD कोड के माध्यम से बैलेंस चेक करने का तरीका।
- अपने मोबाइल के डायलर में अपने बैंक का USSD कोड डायल करें।
- स्क्रीन पर कुछ टर्म कंडीशन पालन करना होगा।
- आपको अपना 12 अंक का आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।
- आधार कार्ड नंबर कंफर्म करना होगा पुष्टि के लिए ओके करें।
- कुछ सेकंड में आपके मोबाइल स्क्रीन पर बैंक बैलेंस की जानकारी जांच की जाएगी।
अलग-अलग बैंक का अलग-अलग USSD कोड होता है यहां सभी बैंक का USSD कोड बताया गया है।
Punjab National Bank बैंक का USSD कोड 9941#
State Bank of India बैंक का USSD कोड 9942#
HDFC Bank बैंक का USSD कोड 9942#
ICICI Bank बैंक का USSD कोड 9943#
Axis Bank बैंक का USSD कोड 9944#
Canara Bank बैंक का USSD कोड 9945#
Bank of Baroda बैंक का USSD कोड 9947#
Union Bank of India बैंक का USSD कोड 9949#
Bank of India बैंक का USSD कोड 9946#
Yes Bank बैंक का USSD कोड 9964#
इस तरीके से आप किसी भी बैंक का बैलेंस आसानी से पता कर सकते हैं हमने आपके दो तरीका बेहतरीन वाला आपको बताया है अगर आपके बैंक में आधार कार्ड लिंक है तो किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से बैलेंस इंक्वारी चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जाना पड़ेगा लेकिन हमने आपको जो दो तरीका बताया यह घर बैठे इस्तेमाल करके आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं पूरी जानकारी यहां देखें।
ध्यान रहे आप अपने बैंक का ओटीपी किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड ना करें कोई भी आपको कॉल करके ओटीपी मांगता है या फिर अकाउंट नंबर पूछता है तो आप अपना अकाउंट नंबर ओटीपी की जानकारी किसी को ना दे वरना बैंक अकाउंट से बैलेंस खाली हो सकता है।

bank balance kaise check kare,bank balance kaise check kare,bank balance kaise check kare,bank balance kaise check kare,bank balance kaise check kare