आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare? : आयुष्मान योजना भारत के नागरिक के लिए ऐसी योजना है जिसके तहत भारत का नागरिक 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करा सकता हैं, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान योजना की लिस्ट में नाम होना चाहिए और नागरिक के पास ayushman card होना चाहिए,

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

यदि आपके पास ayushman card हैं तो आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं, परन्तु जिसके पास ayushman card नहीं हैं वह इसका लाभ नहीं ले सकते हैं,

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?

तो यदि आपका ayushman card नहीं है तो आप घर से फ्री में अपने मोबाइल से आसान प्रिक्रिया को पूरा करके ayushman card बना सकते हैं यदि आपको अपना ayushman card बनाना हैं या आपको ayushman card apply kare ? या आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं यह सीखना हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको विस्तार से जानकारी मिलेगी,

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?

PM मोदी जी ने एक योजना शुरू करि हैं जिसका नाम PMJAY हैं इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हैं, इस योजना के तहत 5 लाख तक का आप मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं, यदि आपकी या आपके परिवार में किसी का स्वास्थ सही नहीं रहता हैं तो आप इसे जरूर बना ले, Mobile Se Ayushman Card Kaise Banaen यह जानने के लिए आगे पढ़िए।

Ayushman Card Apply Online | Mobile Se Ayushman Card Kaise Banaen

यदि आपके पास लेपटॉप हैं तो आप वेबसाइट पर जाकर Ayushman Card Apply कर सकते हैं परन्तु आपके पास लेपटॉप नहीं हैं आपके पास सिर्फ मोबाइल हैं, तब आप Mobile Se Ayushman Card Kaise Banaen यह पढ़िए।

Mobile Se Ayushman Card Kaise Banaen?

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Ayushman Card App डाउनलोड कर लें,
  • अब एप्प ओपन करे, ओपन के बाद Trems And Conditions का पेज Accept कर लें,
  • इसके बाद Language चुनकर Login पर क्लिक करे,
  • Login पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन होंगे एक Beneficiary दूसरा Operator आप Beneficiary पर क्लिक करें,
  • Beneficiary पर करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर लिखें, और Verify कर दे,
  • अब आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे डाल दें, और नीचे कैप्चा कोड भी लिखें तथा लॉगिन पर क्लिक करे,

👉 मोबाइल से घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाएं पूरी जानकारी यहां देखें।

  • अब फ़ोन से Aushman App को Location का Access दें,
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे Scheme में PMJAY, State में अपने राज्य का नाम, Sub Sceme में PMJAY तथा Search By ID में आधार कार्ड District में जिले का नाम, चुने,
  • इसके बाद Adhar कार्ड का नंबर लिखें, और Captcha कोड लिख दें, और Search बटन पर क्लिक करे,
  • Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पहले से किसी अन्य योजना की लिस्ट में नाम शामिल हैं तो आपको Fatch करके आपका नाम दिखा देगा इसके बाद आपको अपने Face से या आधार कार्ड नंबर से E KYC करनी हैं,
  • इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड Approved होगा और उसके बाद आपका कार्ड बन जायगा,

कार्ड बन जाने के बाद आप आसानी से खुद डाउनलोड भी कर सकते है डाउनलोड करने का तरीका जानने के लिए आप आगे पढ़ें, आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करे या आयुष्मान कार्ड एप्प डाउनलोड करके ओपन करे,
  • पहले पेज पर बेनेफिशरी चुनकर मोबाइल नंबर लिखे otp एंटर करे, तथा लॉगिन पर क्लिक करे
  • और आधार कार्ड नंबर डाले, राज्य, जिला स्कीम का नाम चुने,
  • और Search पर क्लिक करें, अब आपका नाम आयुष्मान योजना में हैं, तो आपको डाउनलोड बटन मिलेगा,
  • आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जायगा
  • डाउनलोड करने के बाद आप साइबर कैफ़े से प्रिंट करवा सकते हैं,

👉 ई-श्रम कार्ड का ₹1000 मिलना शुरू अभी चेक करें यहां देखें पूरी जानकारी।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या – क्या हैं ?

आपने अब Mobile Se Ayushman Card Kaise Banaen पढ़ लिया है अब आप अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं लेकिन बनाने से पहले क्या डोक्युमेंट आपके पास होने चाहिए इसके नाम पढ़ लें,

  • Photo
  • Email Id
  • Adhar Card
  • Ration Card
  • Mobile Number
  • Bank Account Number
  • Adhar Link Mobile Number

निष्कर्ष – अंतिम शब्द

आज के इस लेख में मैंने Ayushman Card Apply कैसे करे इसकी जानकारी विस्तार से दी हैं, उम्मीद हैं आपको Mobile Se Ayushman Card Kaise Banaen? इसकी जानकारी समझ में आ गई होगी, और आप अब अपना आयुष्मान कार्ड भी बना सकते हैं, यदि आपको कोई सवाल योजना से जुड़ा हमसे पूछना हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब

क्या मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं?

जी हाँ आप मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं, मोबाइल से बनाने के लिए आपको आयुष्मान एप्प को डाउनलोड करके इसको इस्तेमाल करना होगा,

आयुष्मान कार्ड कितने रूपए में बनता हैं?

आयुष्मान कार्ड बनाने की कोई फीस सरकारी निर्धारित नहीं की गई हैं यदि आप कही सेण्टर पर बनवायंगे तो वह आपसे बनाने के 200 से 400 रूपए तक ले सकते हैं,

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?,आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?,आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?,आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Card Apply Kare?

मेरा नाम सुबोध कुमार इस वेबसाइट का Owner हूं हमारे वेबसाइट पर आपको Banking -Sarkari Yojana- Share Market जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी मिलेगा Banking से जुड़ी ज्यादा पोस्ट मिलेगा सभी बैंक पर धन्यवाद You Have A Nice Day 👍👍👍

Leave a comment