Ration Card download Kaise Kare Haryana

आप हरियाणा के निवासी हैं, और आप हरियाणा राज्य का राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो सही वेबसाइट पर आप आए हैं इस लेख में हमने Haryana Ration Card Kaise Download Karen की जानकारी विस्तार से दी है, इस लेख को पढ़ने के बाद राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका आप समझ जाएंगे तथा राशन कार्ड से related अन्य जानकारी भी आपको इस लेख में पढ़ने के लिए मिलेगी इसलिए इस राशन कार्ड के लेखक को ध्यान से अंत तक पढ़े।

Telegram Group Join Now

Ration Card download Kaise Kare Haryana

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले अपने मोबाइल में Mera Ration 2.0 एप्लीकेशन डाउनलोड करें, डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कर लें, ओपन करने पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आप Aadhar Seeding के Option को चुने, इसके बाद दो विकल्प मिलेंगे एक Ration Number दूसरा Aadhar Number तो आप आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर लिखे इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे आपके सामने आपका राशन कार्ड Show होगा अब इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं,

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी यहां देखें।

Haryana Ration Card Kaise Download Karen

  1. Haryana राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल को ओपन करें और EPDF haryana Food लिखकर सर्च करें,
  2. अब जो पहली वेबसाइट आय इसे क्लिक करके ओपन कर लें, वेबसाइट ओपन होने के बाद Navigation में Citizen Corner में जाकर Search Ration Card पर क्लिक करना हैं,
  3. इसके बाद आप PPP Family Id लिखे और Captcha Code दर्ज करे इसके बाद Get Member Details पर क्लिक करें,
  4. अब Member Name Select करने को कहा जायगा आप अपने Member का नाम सेलेक्ट कर लें, और Send Otp पर क्लिक करें,
  5. इसके बाद आपके राशन कार्ड से जो नंबर लिंक है उसपे एक Otp भेजा जायगा आप इसे Enter कर दें और Verify Otp पर क्लिक कर दें,
  6. इसके बाद आपका राशन कार्ड निकल आएगा और Download बटन मिलेगा आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जायगा,

ये भी पढ़ें : यूको बैंक डीबीटी लिंक कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।

Ration Card Download Karne Ka Tarika

राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रिक्रया यहाँ फोटो के साथ Step बाय स्टेप बताई है आप इसे ध्यान से पढ़िए और राशन कार्ड डाउनलोड कर लीजिए।

  • हरयाणा का राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल पर जाकर हरयाणा की वेबसाइट EPDF Food Haryana लिखकर सर्च करें
  • इसके बाद जो वेबसाइट पहले दिखे क्लिक करके ओपन कर लें,
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जायगे होम पेज पर ऊपर नेविगेशन बार में आपको Citizen Corner लिखा दिखाई देगा
  • आप फोटो में देख सकते हैं, Citizen Corner पर क्लिक करने के बाद आपको Search Ration Card पर क्लिक करना है,
Ration Card download Kaise Kare Haryana

Search Ration Card पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस पेज पर सबसे पहले अपनी Family Id लिखनी है,

इसके बाद आपको नीचे कॅप्टचा कोड दर्ज कर देना है, captcha कोड लिखने के बाद आप Get Member Details पर क्लिक करे

इसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको अपने Member का नाम सेलेक्ट करना है इसके बाद Get Otp पर क्लिक करे, Otp आने पर दर्ज कर दें फिर Verify Otp पर क्लिक कर दें और हरियाणा का राशन कार्ड डाउनलोड कर लें,

ये भी पढ़ें : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।

निष्कर्ष

इस article में राशन कार्ड download करने का तरीका विस्तार से मैंने बताया है ध्यान रहे इस लेख में बताई गई प्रक्रिया हरियाणा राज्य के निवासी के लिए है यदि आप भारत के किसी अन्य राज्य से निवास करते हैं तो आप हमारी website के दूसरे आर्टिकल को पढ़ें। इस आर्टिकल में Ration Card download Kaise Kare Haryana, की जानकारी दी है साथ में मैंने यह भी बताया है क्या मोबाइल से आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या राशन कार्ड download करने के लिए कौन सा एप्लीकेशन है। यदि आपने इस लेख को यहां तक पढ़ा है तो अब राशन कार्ड से संबंधित आगे प्रश्न उत्तर को भी जरूर पढ़ें।

FAQ – Ration Card जरुरी सवाल जवाब

राशन कार्ड से संबंधित सवालों के जवाब विस्तार से आसान भाषा में बताएं हैं आप इनको भी जरुर पढ़िए।

प्रश्न – हरयाणा का राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें Online

उत्तर राशन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन करने के कई तरीके है आप मोबाइल में Mera Ration एप्प को डाउनलोड करके राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और आप वेबसाइट से भी राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, राशन कार्ड को एप्प से डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर होना चाहिए, वेबसाइट से राशन कार्ड डाउनलोड करने के के लिए आपके पास आपका Family आईडी होनी चाहिए, एप्प से राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका आगे आप पढ़ सकते हैं,

प्रश्न – क्या ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ?

उत्तर जी हां, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर या राशन कार्ड नंबर होना अनिवार्य है।

प्रश्न – राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने पर कितनी फीस लगती हैं ?

उत्तर आपका ration card, राशन कार्ड लिस्ट में जारी हो चुका है और अपना राशन कार्ड आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो ration card download करने के लिए कोई भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड फ्री में कर सकते हैं।

प्रश्न – हरयाणा का राशन कार्ड डाउनलोड करने वाली वेबसाइट का नाम क्या है ?

उत्तर हरियाणा राज्य के राशन कार्ड डाउनलोड करने वाली वेबसाइट का नाम epds.haryanafood.gov.in है,

प्रश्न – क्या मोबाइल से ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ?

उत्तर अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, तो आप मोबाइल से किसी का भी राशन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको मोबाइल में प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने होंगे एप्लीकेशन के नाम आगे बताए हैं इसको पढ़िए।

प्रश्न – राशन कार्ड डाउनलोड करने वाला App का नाम क्या है ?

उत्तर Ration card download करने के लिए प्ले स्टोर पर कई application उपलब्ध है जिसमें से digilocker सबसे लाभकारी एप्लीकेशन है digilocker application से आप किसी भी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा Mera ration 2.0 एप्लीकेशन भी राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा provide करता है यदि आप मोबाइल से राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो Mera ration app डाउनलोड करें और इससे राशन कार्ड डाउनलोड कर ले।

Ration Card download Kaise Kare Haryana,Ration Card download Kaise Kare Haryana,Ration Card download Kaise Kare Haryana

Leave a comment