ration card status kaise check kare । आपने अपना राशन कार्ड ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अप्लाई किया है स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो बिल्कुल कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करना है। अगर आपका राशन कार्ड बन गया है तो राशन कार्ड नंबर देख सकते हैं। राशन कार्ड नहीं बना है तो आपको इंतजार करना होगा।

राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है इसका भी आपको जानकारी मिलेगा। राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करना है। राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद स्टेटस कैसे चेक करना है इसका जानकारी यहां आप प्राप्त कर सकते हैं ration card status kaise check kare
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है राशन कार्ड किसी भी सरकारी योजना के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तथा राशन कार्ड पर आपको सरकार सस्ते दामों में गेहूं चावल दाल इत्यादि उपलब्ध कराता है तो आज के समय में राशन कार्ड महत्वपूर्ण हो गया है।
राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें। ration card status kaise check kare
• सबसे पहले आपको Epds के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• गूगल में टाइप करें Epds status Bihar सर्च करें वेबसाइट आ जाएगा।
• इसी तरीके से Epds status अपना राज्य का नाम लिखना है आपके राज्य का वेबसाइट आ जाएगा।
• पहले Link पर क्लिक करें Epds बिहार वेबसाइट खुल जाएगा।
• आपको अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना होगा।
• फिर आपको अपना अनुमंडल सेलेक्ट करना है कहां अनुमंडल है सेलेक्ट करें।
• Application संख्या टाइप करें। Application संख्या जब अपने राशन कार्ड अप्लाई किया था तो रिसीविंग में लिखा रहता है।
• रिसीविंग में आपको Application संख्या मिलेगा application संख्या टाइप करें सर्च पर क्लिक करें डिटेल आ जाएगा।
अगर आपका राशन कार्ड सफलतापूर्वक बन गया है तो राशन कार्ड नंबर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : आपके नाम से कितना सिम कार्ड चालू है कैसे पता करें पूरी जानकारी यहां देखें।
अगर आपका राशन कार्ड अभी नहीं बना है तो Waiting देखने को मिलेगा आपको इंतजार करना है SDO पदाधिकारी द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद राशन कार्ड नंबर जारी होता है।
राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें।
अगर आपका राशन कार्ड नंबर जारी हो चुका है अब आपको राशन कार्ड डाउनलोड करना है तो इस स्टेप को फॉलो करें।
• सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मेरा राशन 2.0 ऐप डाउनलोड करना है।
• Mera Ration App डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करना है फिर आपको ओपन करना है।
• आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करना है OTP द्वारा Login करना है।
• आधार कार्ड से Login करने के बाद यहां आपको राशन कार्ड का विवरण देखने को मिल जाएगा।
• Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा पीडीएफ में।
• इस तरीके से आप Mera Ration App द्वारा राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब।
राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है।
उत्तर : राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद 30 दिन से लेकर 45 दिन के अंदर आपका राशन कार्ड बन जाता है। यह SDO पदाधिकारी द्वारा निर्भर करता है आपके क्षेत्र में अधिकारी अच्छे से काम करता है तो जल्दी राशन कार्ड का अप्रूवल मिल जाता है किसी-किसी ब्लॉक में लंबे समय तक राशन कार्ड पेंडिंग में रहता है तो ऐसे हालात में आप कंप्लेंट कर सकते हैं। ration card status kaise check kare
ये भी पढ़ें : फोटो वाला राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।
राशन कार्ड खो जाने पर क्या करें।
उत्तर : अगर आपका राशन कार्ड कहीं पर खो जाता है या चोरी हो गया है राशन कार्ड याद नहीं है तो आधार कार्ड के माध्यम से मेरा राशन एप्लीकेशन द्वारा राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं राशन कार्ड नंबर निकाल सकते हैं इस तरीके से आप राशन कार्ड का विवरण देख सकते हैं।
क्या दोबारा राशन कार्ड बना सकते हैं।
उत्तर : राशन कार्ड आपका पहले से बना है राशन कार्ड खो गया है चोरी हो गया है आप दोबारा राशन कार्ड बनाने के लिए सोच रहे हैं तो दोबारा राशन कार्ड नहीं बना सकते हैं पहले वाला राशन कार्ड का डिटेल निकाल सकते हैं जैसे : आधार कार्ड से निकाल सकते हैं या फिर फैमिली में किसी का भी आधार है उसके माध्यम से अपना राशन कार्ड का डिटेल निकाल सकते हैं।
ration card status kaise check kare,ration card status kaise check kare,ration card status kaise check kare,ration card status kaise check kare