Top 10 Ideas to Make Money Online
Make Money Online: क्या आप Online Paise Kamane में रुचि रखते हैं? क्या आप Online पैसे कमाना चाहते हैं? क्या आप अपना Online कैरियर बनाना चाहते हैं? तो यह Article आपके लिए है। आज के इस आर्टिकल में Online पैसे कमाने के 10 बेहतरीन सबसे आसान तरीके के बारे में बात की गई है, इस Article को पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में जान पाएंगे,
यदि आप Real Online पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, यह Article पूरा आपके लिए है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको दूसरे Article को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी, इस Article में जिस भी तरीके के बारे में बात की गई है, सभी को विस्तार से समझाया है Online पैसे कमाने का यह लेख पढ़ना शुरू कीजिए।
10 पैसे कमाने के तरीके | Top 10 Ideas to Make Money Online
अगर आप सही में online पैसे कमाना चाहते हैं सबसे पहले सही जानकारी को प्राप्त करें आज के समय में बहुत सारी ऐसी application है जो online पैसे कम कर देने का दावा करती हैं लेकिन उनको install करने से बहुत सारी problem हो सकती है इसलिए सबसे पहले आप ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में किसी भी गेमिंग application के चक्कर में ना पड़े आप सही तरीके को अपने online पैसे कमाने के लिए आपके पास एक सही skills होनी चाहिए तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं बहुत सारी स्किल है जिनकी जरूरत है जैसे की video editing हर YouTuber को अपने YouTuber वीडियो upload करने से पहले video edit करनी होती है सभी यूट्यूब को अलग-अलग YouTube video editor चाहिए आप यूट्यूब वीडियो को एडिट करना सीख सकते हैं तथा online पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं इस article में ऐसे ही और बहुत सारे तरीके बताए हैं आप एक-एक करके विस्तार से सभी के बारे में पढ़िए।
1. Freelancing से पैसे कमाएं
Online website के माध्यम से कम लेकर client को काम करके देते हैं तथा काम पूरा करके देने पर client पैसे ऑनलाइन transfer करता है, इसी पूरे प्रक्रिया को freelancing कहते हैं, फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास कोई एक skills होनी चाहिए फ्रीलांसिंग करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं सबसे आसन तथा सबसे जल्दी पैसे कमाने का तरीका फ्रीलांसिंग है फ्रीलांसिंग करने के लिए कोई भी investment करने की आवश्यकता नहीं है, बिना investment किए freelancing शुरू कर सकते हैं।
Freelancing कैसे शुरू करे
Freelancing शुरू करके आप पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपनी एक skills चुने उसके बाद आप अपनी skills को सीखें तथा 1 से 2 महीने प्रेक्टिस करें उसके बाद online वेबसाइट फाइबर अपवर्क फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं तथा लोगों को प्रपोज भेजें प्रपोज भेजने पर लोग आपको काम देंगे और काम के बदले आप उनसे पैसे ले सकते हैं freelancing से आप उतना ही अधिक पैसा कमा सकते हैं जितनी अधिक आपको project मिलेंगे तथा जितना हाई लेवल का आप स्किल सीखेंगे freelancing में सबसे जरूरी है skills से स्किल सही होनी चाहिए और आपको सही से काम करनी भी आनी चाहिए बहुत सारी स्किल है जिसको आप सीख सकते हैं जैसे की video editing content writing thumbnail creation website designing web developer front developer coding social media manager website SEO copyrighting script writing logo designing voice recording data entry MS word typing language transaction जैसे आप बहुत सारे काम सीख सकते हैं और ऑनलाइन काम लेकर करके देकर पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें आप यहां स्टेप्स में पढ़िए।
- आप अपनी रूचि के अनुसार पहले एक Skills सीखे
- Social media या अन्य वेबसाइट से Client ले
- Project पूरा करके दे और बदलें में पैसे ले,
ये भी पढ़ें : एसबीआई बैंक से ₹50000 का पर्सनल कैसे लें स्टेटस पूरी जानकारी यहां देखें।
इस तरह से आप फ्रीलांसिग कर सकते हैं चलिए फ्रीलांसिंग से कितना कमा सकते है या जान लेते हैं,
Freelancing से कितना कमा सकते हैं
Freelancing से कितना पैसा आप कमा सकते हैं, यह आपके स्किल पर तथा आपके अनुभव पर निर्भर करता है मनोज सरवानन एक successful freelancer हैं यह graphic designing का काम करते हैं और ऑनलाइन फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाते हैं। अगर आप video editing content writing स्किल राइटिंग जैसे काम को सीख कर online Freelancing करके पैसे कमाते हैं, तो महीने का 20 से 25000 तक कमाया जा सकता है।
2. Blogging से पैसे कमाएं
जिस तरह से YouTube पर चैनल बनाया जा सकता है इस तरह से गूगल के लिए वेबसाइट बनाई जा सकती है गूगल के लिए आप वेबसाइट बना सकते हैं वेबसाइट पर आप content लिखकर Publish कर सकते हैं तथा आपकी वेबसाइट popular होने के बाद लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे आपकी वेबसाइट पर कंटेंट पड़ेंगे उसके बाद विज्ञापन दिखाकर आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं किसी पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में blogging कहा जा सकता है blogging में वेबसाइट बनानी होती है वेबसाइट को traffic लाने के लिए रैंक करना होता है तथा वेबसाइट पर रोजाना content लिखकर publish करना होता है बहुत सारे काम होते हैं तब blogging में सफलता प्राप्त होती है यदि आप blogging शुरू करना चाहते हैं तो आगे आप ब्लॉग शुरू कैसे करें पढ़ सकते हैं।
Blogging कैसे शुरू करे
Blogging शुरू करने से पहले महत्वपूर्ण है आप एक category का चयन करें और उसी केटेगरी के अनुसार अपनी वेबसाइट बनाएं कौन-कौन सी category की आप वेबसाइट बना सकते हैं पहले यह पढ़िए।
- सबसे पहले आप अपनी रुचि देखें इस के अनुसार एक category का चयन करें
- स्वास्थ्य से संबंधित आप वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर आप बीमारियों से जुड़ी तथा बीमारियों से बचने की जानकारी दे सकते हैं
- अपने मोटिवेशनल बुक पड़ी है तो आप मोटिवेशनल वेबसाइट बनाकर मोटिवेशनल जानकारी दे सकते हैं लोगों को लाइफ चेंजिंग की जानकारी दे सकते हैं
- आप अपने घर पर कुत्ता बिल्ली गाय भैंस जैसे जानवर को पलते हैं तो आप जानवर से संबंधित एक वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर आपको सभी जानवर से संबंधित जानकारी देनी है
- आपको किसी भी प्रकार की कोई स्किल आती है तो आप अपनी वेबसाइट पर स्किल सीख सकते हैं
- न्यूज़ पढ़ना आपको पसंद है तो आप न्यूज़ की वेबसाइट बना सकते हैं news वेबसाइट पर आपको रोजाना नई-नई खबरों को लिखकर पब्लिश करना होता है
- बच्चों के संबंधित जानकारी दे सकते हैं
- लोन से संबंधित वेबसाइट बनाकर आप लोन की जानकारी दे सकते हैं
- ट्रेडिंग शेयर मार्केट या क्रिप्टोकरंसी पर भी वेबसाइट बनाई जा सकती है
- सरकारी योजनाएं समय-समय पर आती रहती हैं तथा नई-नई अपडेट सरकारी योजनाओं की आती है आप सरकारी योजना पर वेबसाइट बना सकते हैं
ये भी पढ़ें : अमेजॉन से घर बैठे ₹100000 महीना पैसा कमाए अमेजॉन से पैसा कमाने का शानदार तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है।
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपनी category को चुने, बहुत सारी category के हमने यहां पर आपको आईडिया दे दिए हैं किसी भी एक को चुन सकते हैं।
- Blogging में सबसे जरूरी और पहला स्टेप Category का सिलेक्शन करना होता है
- इसके बाद आप वेबसाइट का Domain वेबसाइट की Category से मिलता झूलता खरीदे
- डोमेन खरीदने के बाद आप Hosting ख़रीदे
- वेबसाइट बनाने के लिए Hositng से Domain Conect करे,
- वेबसाइट का SEO करे वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट लिखना शुरू करे तथा पब्लिश करे
- वेबसाइट गूगल में रैंक होने के बाद Google Adsense से Monitize कराए
- Monitize होने के बाद आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं कितना कमा सकते है यह पढ़िए।
Blogging से कितना कमा सकते हैं
Blogging करने के लिए आपके पास वेबसाइट होनी चाहिए और Website पर traffic होना चाहिए ट्रैफिक आने पर आप वेबसाइट से लाखो में कमाई कर सकते हैं, अगर आप सिर्फ गूगल adsense से कमाई करते है तो वेबसाइट पर एक लाख ट्रैफिक आने पर आप 10 से 20 हजार तक कमा सकते हैं लेकिन वेबसाइट पर अफिलिएट मार्कटिंग करके आप लाखो में कमाई को बढ़ा सकते हैं, affiliat मार्कटिंग क्या है यह आपको इस लेख में आगे विस्तार से पढ़ने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें : बिना पैसे के मोबाइल रिचार्ज कैसे करना है बिना पैसे के मोबाइल रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं इस तरीका को फॉलो करके।
3. YouTube चैनल से कमाई करें
Youtube Channel पर काम करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है Youtube पर जो वीडियो आप देखते हैं, उसे एक चैनल पर पब्लिश क्या जाता है यूटुब पर वीडियो पब्लिश करने के अकाउंट को Youtube Channel कहा जाता हैं, जो भी वीडियो आप देखते है उसे एक चैनल पर ही पब्लिश क्या जाता हैं, चैनल पर अलग अलग तरह की वीडियो पब्लिश होती हैं, यूट्यूब पर लाखो चैनल है और सभी चैनल अलग अलग तरह की वीडियो बनाकर Publish करते हैं, आप Youtube Channel पर किसी भी प्रकार की वीडियो को बनाकर पब्लिश कर सकते हैं लेकिन आपकी वीडियो Informational होनी चाहिए, जिससे कुछ सीख मिले, अगर आप Youtube Channel शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप आगे पढ़िए।
YouTube से कमाई कैसे शुरू करे
- Youtube से पैसे कमाने के लिए आप एक Niche को Select करे जैसे Education, Health, Yojana, Jobs, Motivational, Comedy Prank, आदि एक NIche या Category को सेलेक्ट करे
- अब अपने चैनल के नाम से एक Email Id नई बनाए और उसी ईमेल आईडी पर चैनल को Create करे
- Channel का नाम छोटा और Niche से मिलता झूलता रखे ताकि याद करना आसान हो
- Channel की Full Seo Setting करे
- अब चैनल के लिए Video बनाए वीडियो को बनाकर edit करे तथा Publish करे
- Channel पर Long Video में 500 Subscriber तथा 4000 घंटे का watch time होने पर अपने चैनल को गूगल अद्सेंसे से Monetize करे
- चैनल पर ADS शुरू करे एड्स शुरू होने के बाद चैनल की वीडियो को जितने लोग देख्नेगे और उनको एड्स दिखेंगे तो आपकी कमाई होगी
- कितने एड्स दिखने पर यूट्यूब चैनल से कितनी कमाई हो सकती है यह अब आप पढ़िए,
YouTube से कितना कमा सकते हैं
Youtube Ads दिखने पर चैनल को पैसे देता है चैनल का मालिक सीधे अपने अकाउंट में पैसे को प्राप्त कर सकता हैं, आपके चैनल से कितने पैसे एड्स पर मिलेंगे यह चैनल के Niche पर निर्भर करता हैं, सभी चैनल की कमाई अलग अलग होती हैं, आपके चैनल की वीडियो पर जितने अधिक High CPC वाले एड्स दिखाई देंगे, उतनी अधिक आपकी कमाई होगी, यूट्यूब चैनल पर एक हजार वीडियो पर व्यूज आने पर आपको यूट्यूब 50 से 100 रूपए दे सकता हैं, आपके जितने अधिक व्यूज आएँगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी,
Avrage कमाई की बात करे तो आप यूट्यूब चैनल से 20 से 30 हजार तक कमा सकते है और आपका चैनल पॉपुलर हो जाता है वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते है तो आप लाखो में कमाई कर सकते हैं,
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले Affiliate Marketing क्या है समझना जरुरी हैं, Affiliate Marketing में आपको एक कंपनी को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को शेयर करना होता हैं, और आपके शेयर करने पर आपकी लिंक से कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को खार्रेड लेता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है इसी तरह से Affiliate Marketing में कमाई होती हैं,
आइए और अच्छे से समझते हैं
जैसे की आप जानते है Amazon और Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट हैं, इन वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके whatsapp पर या सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा उसके बाद आपके लिंक से क्लिक करके उस प्रोडक्ट को कोई खरीद लेता है तब आपकी कमाई होगी, जितने अधिक आप प्रोडक्ट को बेचेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई हो सकती हैं,
अब आप Affiliate Marketing को समझ चुके होंगे चलिए Affiliate Marketing शुरू कैसे करे पढ़ते हैं,
Affiliate Marketing कैसे शुरू करे
- Affiliate Marketing शुरू करने के लिए कोई Investment करने की जरूरत नहीं है
- Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले एक कंपनी को सेलेक्ट करना है
- जैसे Amazon Flipkart या Meesho जैसी कंपनी को आप ज्वाइन कर सकते हैं
- कंपनी की वेबसाइट में जाकर आपको Affiliate Program पर अकाउंट बनाना है
- अब जिस Product को आप Promot करना चाहते है उसके लिंक को कॉपी करे
- अपने लिंक को व्हाट्सप्प पर फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर जहाँ आपके पास अधिक ऑडियंस है
- उस प्लेटफार्म पर आप अपने लिंक को शेयर करे
- लिंक शेयर करने के बाद आपके लिंक से Order आने पर आपकी कमाई होगी
Affiliate Marketing में सबसे जरुरी सही प्रोडक्ट का चयन करना है, जिस प्रोडक्ट के बारे में आपको जानकारी है उसी प्रोडक्ट को आप शेयर करेंगे तो अच्छा होगा क्यूंकि जो व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदेगा वह आपसे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी पूछ सकता है, और आपको जानकारी होगी तो आप प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं, अब चलिए यह जाने Affiliate Marketing से कितना पैसे कमा सकते है,
Affiliate Marketing से कितना कमा सकते हैं
Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका जवाब दिया जाए तो इसका उत्तर है लाखो रूपए, Affiliate Marketing से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितने अधिक प्रोडक्ट को बेचेंगे उतने अधिक आपकी कमाई होगी, लेकिन अधिक कमाई करने के लिए आपको अधिक कीमत वाले प्रोडक्ट को बेचना होगा, जैसे की Mobile 10 हजार से लेकर 1 लाख तक के होते है और अधिक कीमत के लोग खरीदते है अगर आप ऐसे प्रोडक्ट को बेचते है जिसकी कीमत 1 लाख है तो आप लाखो में कमाई कर सकते हैं,
5. Online Courses बेचकर कमाएं
आपको कोई skills आती है, और आप अपनी skills को दूसरे व्यक्ति को सीखना चाहते है तो आप Course बना सकते है और Course को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आपका course इस तरह का होना चाहिए, लोगों को फायदा पहुंचे लोग आपके Course से ज्ञान प्राप्त करें, एक अच्छी Skills सीख सकें, अपना कोर्स आप Hindi या English दोनों language में बना सकते हैं,
Online Courses से कमाई कैसे शुरू करे
Online Course से कमाई शुरू करने के लिए पहले आपको Course बनाना होगा, कोर्स आप Youtube पर बनाकर Publish कर सकते हैं तथा Private वीडियो करके कोर्स बेच सकते हैं या कोर्स आप वेबसाइट पर बनाकर भी बेच सकते हैं,
Online Courses से कितना कमा सकते हैं
कोर्स बनाकर कितनी कमाई की जा सकती है इसका उत्तर आपको तब मिलेगा कितना आपका कोर्स लोग खरीदते हैं, जितना अधिक लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी, कोर्स बेचकर महीने के 30 से 40 या 50000 तक कमाई की जा सकते हैं।
6. Dropshipping से कमाई करे
Dropshipping Online पैसे कमाने का आसान तरीका है, लेकिन Dropshipping करना उतना भी आसान नहीं है जितना Internet पर बताया जाता है, Dropshipping करने के लिए आपको कई प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है, जैसे की Fecabook Ads, या Google Ads गूगल एड्स चलाना सीखना होता है वेबसाइट पर प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है ऑर्डर करने सीखने होते हैं तथा सही प्रोडक्ट का चयन करना होता है तब जाकर आप ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमा सकते हैं ड्रॉपिंग क्या होता है यह आप नहीं जानते तो बता देते हैं यह एफिलिएट मार्केटिंग का ही दूसरा भाग है ड्रॉपिंग में आपको एक वेबसाइट बनानी होती है वेबसाइट पर आपको किसी प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं उसे प्रोडक्ट को वेबसाइट पर लिस्ट करना है तथा वेबसाइट को फेसबुक एड्स गूगल एड्स या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करना है अब आपकी वेबसाइट पर जाकर कोई व्यक्ति ऑर्डर करेगा प्रोडक्ट खरीदने के लिए तो आपको उसके एड्रेस पर दूसरी कंपनी मीशो अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अन्य कंपनी से आर्डर कर देना है जिसने आर्डर किया था उसे व्यक्ति के पास जिस कंपनी से आपने आर्डर किया था वह कंपनी ऑर्डर पहुंचा देगी तथा जितना कमीशन अपने तय किया था उतना कमीशन आपको वह कंपनी देगी जिसने ऑर्डर पहुंचा है ड्रॉपशिपिंग शुरू कैसे करें यह पढ़िए
Dropshipping से कमाई कैसे शुरू करे
- ड्रॉपिंग करने के लिए सबसे पहले ई-कॉमर्स की वेबसाइट बनाएं
- वेबसाइट बन जाने के बाद विश्वसनीय ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को सर्च करें जो प्रोडक्ट समय पर पहुंचा दे ऐसी कंपनी को ज्वाइन करें
- अपना कमीशन तय करके वेबसाइट पर उसे प्रोडक्ट को लिस्ट करें जिसको आप बेचना चाहते हैं
- वेबसाइट पर लिस्ट करने के बाद प्रोडक्ट बेचने के लिए वेबसाइट को प्रमोट करें प्रमोट करने के लिए आप फेसबुक एड्स गूगल एड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
- ऑर्डर आने पर आप आर्डर को फॉरवर्ड कर दें जिस कंपनी को अपने सप्लायर के लिए सिलेक्ट किया है उसी कंपनी पर जाकर ऑर्डर फॉरवर्ड कर दें
- कंपनी प्रोडक्ट एड्रेस पर डिलीवर कर देगी तथा आपका कमीशन बीच में आपको मिल जाएगा
Dropshipping से कितना कमा सकते हैं
ड्रॉपिंग करके महीने में सैलरी जितना 15 से 20000 रुपए आप कमा सकते हैं लेकिन जितना आपका अनुभव बढ़ेगा उतनी ही आपकी कमाई भी बढ़ती रहेगी ड्रॉपिंग करने के लिए आपके पास इन्वेस्टमेंट होना चाहिए बिना इन्वेस्टमेंट के ड्रॉपिंग शुरू नहीं कर सकते हैं क्योंकि ड्रॉपिंग करने के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी होगी तथा वेबसाइट को गूगल एड्स फेसबुक एड्स से प्रमोट करना होगा ड्रॉपिंग करने का एक फायदा यह रहता है इसमें आपको तुरंत कमाई होती है।
7. Social Media Influencing और Sponsorships
यूट्यूब पर इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर जो लोग वीडियो बनाकर पब्लिश करते है और वीडियो में कुछ ज्ञान देते है इनको Influencer कहा जाता हैं, आपने देखा होगा जो लोग इंस्टाग्रमा पर वीडियो पब्लिश करते है तो वीडियो के बीच में किसी ब्रांड का या प्रोडक्ट का प्रोमशन करते है उसी को Sponsorships कहा जाता हैं, Sponsorships लेने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए ऑडियंस आप Instagram पर या Youtube Channel पर कही भी जमा कर सकते हैं, आइए जानते है Social Media Influencing और Sponsorships कैसे शुरू करे
Social Media Influencing और Sponsorships कैसे शुरू करे
- सबसे पहले आप अपने लिए एक Platform को चुने, Instagram या Youtube
- अब अपनी Audions को सेलेक्ट करे किसके लिए आप वीडियो बनाना चाहते है
- उसके बाद एक ही category पर regular वीडियो बनाकर पब्लिश करे
- आपके Youtube Channel पर या Instagram पर 10 हजार से अधिक Follower हो जाए इसके बाद आप Sponsorship के लिए अलग अलग ब्रांड से कांटेक्ट करे
- उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करे और पैसे ले
Sponsorship करके पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी भी platform पर audience होनी चाहिए audience आप Facebook पर जमा कर सकते हैं Instagram पर जमा कर सकते हैं या YouTube channel पर भी जमा कर सकते हैं उसके बाद आप अपने ऑडियंस के अनुसार product का प्रमोशन करें और पैसे कमाए।
Social Media Influencing और Sponsorships से कितना कमा सकते है
Sponsorship करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है आपकी audience कौन है और कितने व्यूज आपके वीडियो पर आते हैं, अगर आपकी audience बच्चे हैं, तब आपको काम promotion मिलेंगे तथा कम पैसे मिलेंगे आपकी audience बड़े लोग हैं और आपके वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं तो आपको लाखों के sponsorship मिल सकते हैं और लाखों में आप कमाई कर सकते हैं।
8. Stock Market से पैसे कमाएं
Stock market को हिंदी में शेयर बाजार भी कहा जाता है स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के लिए पहले आपके पास पैसे होने चाहिए क्योंकि stock market में पैसे investment करने होते हैं उसके बाद कंपनी को फायदा होता है तो आपके पैसे बढ़ाते हैं नुकसान होने पर आपके पैसे डूब सकते हैं stock market एक जोखिम भरा रास्ता है जहां पर आप लाखों कमा भी सकते हैं तथा लाखों गवा भी सकते हैं, stock market से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक से 2 साल का अनुभव होना चाहिए पहले आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखे उसके बाद कमाई करना शुरू करें stock market से कमाई कैसे शुरू करें यह पढ़िए।
Stock Market से कमाई कैसे शुरू करे
- Stock market से कमाई शुरू करने के लिए सबसे पहले स्टॉक मार्केट से related यूट्यूब पर वीडियो देखें और stock market की जानकारी प्राप्त करें
- Stock market की जानकारी प्राप्त करने के बाद आप आप upstox, Angel one जैसी एप्लीकेशन में अकाउंट बनाएं तथा अकाउंट को login करें बैंक अकाउंट कनेक्ट करें और जिस कंपनी में पैसे आप invest करना चाहते हैं उसे कंपनी को सेलेक्ट करें
- कंपनी का selection करने के बाद पैसे इन्वेस्ट करें
जिस कंपनी में पैसे आप invest करते हैं उसे कंपनी को फायदा होता है तो आपके पैसे बढ़ेंगे यदि उसे कंपनी को नुकसान हो जाता है तो आपके पैसे डूब जाएंगे share market से पैसे कमाने के लिए आपको धैर्य रखना होगा चलिए जानते हैं शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है।
Stock Market से कितना कमा सकते हैं
Stock market से कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता जितना अधिक आप invest करेंगे उतना ही अधिक आपको रिटर्न मिलेगा स्टॉक मार्केट से लाखों करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिन करोड़ों रुपए कमाने के लिए आपके पास लाखों रुपए इन्वेस्ट करने के लिए तथा धैर्य रखने के लिए समय होना चाहिए स्टॉक मार्केट में पैसे बढ़ाते हैं लेकिन समय लगता है इसलिए stock market में आप जो भी पैसे का निवेश करें कम से कम 1 साल या 2 साल के लिए करें तब आपको अच्छा return मिलेगा स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारी आप YouTube से ले सकते हैं।
9. Mobile Apps और Websites से कमाई
आप अपने मोबाइल में बहुत सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगे, जैसे पैसे भेजने के लिए, गेम खेलने के लिए, वीडियो देखने के लिए, इसी प्रकार के एप्लीकेशन आप खुद बनाकर पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको एप्लीकेशन बनाना नहीं आते हैं, लेकिन एप्लीकेशन बनाने का आपके पास Idea है, तो आप App डेवलपर को Hire कर सकते हैं तथा एप्लीकेशन बनवाकर अपने नाम पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं, वेबसाइट बनाकर भी लाखों में कमाई की जा सकती है, आप वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं, ब्लॉगिंग के बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से बात कर चुके हैं,
Mobile Apps और Websites से कमाई कैसे शुरू करे
Mobile में बहुत सारे Application की जरूरत होती है सबसे पहले आप किसी Problam का पता लगाए, उस Problam को दूर करने के लिए एक एप्लीकेशन बनाएं, फिर एप्लीकेशन को Play Store पर पब्लिश करें, लोग प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे, इस्तेमाल करेंगे उसके बाद एप्लीकेशन में आप विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं, या Subscription देकर पैसे कमा सकते हैं तथा एप्लीकेशन Successful रहता है तो आप App बेचकर भी मोटा पैसा कमा सकते हैं,
Mobile Apps और Websites से कितना कमा सकते हैं
मोबाइल एप्लीकेशन से कितना पैसा कमाया जा सकता है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, आप Seekho एप्लीकेशन को जरुर जानते होंगे, जिसकी कमाई महीने में करोड़ों है, यह एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन बेचकर पैसे कमाती है इसी तरह से आप कोई अच्छा सा एप्लीकेशन बना सकते हैं तथा अपना सब्सक्रिप्शन बेच कर पैसे कमा सकते हैं,
10. Online Surveys, Data Entry और Micro Jobs
कोई बड़ी company अपने product को बनाती है, तो उस प्रोडक्ट से संबंधित सवाल-जवाब website पर publish करती है और हम लोग website पर जाकर उनके सवालों के जवाब देते हैं उसी को सर्व कहा जाता है कंपनी अपने बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं ताकि वह अपनी company को सुधार सके और लेवल बढ़ा सके ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है जिस पर जाकर आप Surveys कर सकते हैं और सर्वे करने के बदले आपको पैसे मिलेंगे data entry एक ऐसा काम है जो व्यक्ति typing करना जानता है वह कर सकता है data entry में आपको Excel sheet दी जाती है जिसको देखकर नई सेट बनाना होता है micro jobs का मतलब छोटी jobs जो part time में की जाती है skills base होती हैं आपको कोई skills आती है तो आप part time micro जॉब्स कर सकते हैं
Online Surveys, Data Entry और Micro Jobs कैसे शुरू करे
- Survey करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Swagbucks, website या Pawns.app मैं जाकर अकाउंट बनाएं सर्वे पूरे करें उसके बदले पैसे मिलेंगे पैसे आप अपने अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।
- Data entry करके पैसे कमाने के लिए आप फाइबर जैसी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाएं वहां से डाटा एंट्री के प्रोजेक्ट ले काम करके दें तथा उसके बदले पैसे आप ले सकते हैं
- Micro Jobs में बहुत सारी स्किल है जिसमें Part time काम करके आप पैसे कमा सकते हैं, पहले कोई एक Skills सीखे उसके बाद Client ढूंढे फिर उसके लिए Part टाइम काम करके दिन वह आपको पैसे देगा।
Online Surveys, Data Entry और Micro Jobs से कितना कमा सकते हैं
Online Surveys करके data entry करके माइक्रो जॉब्स करके आप महीने का सैलरी जितना पैसा कमा सकते हैं 15 से 20000 आसानी से data entry तथा micro jobs करके पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन online survey करने पर पैसे बहुत कम मिलते हैं आप अपना पढ़ाई का खर्च के जितना ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के लिए कोई Skills आनी जरूरी नहीं है बिना स्किल के भी आप online survey करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको इंग्लिश आनी चाहिए बहुत सारी website है जो सर्वे पूरा करने पर पैसे देती हैं गूगल पर आप उनका नाम सर्च कर सकते हैं रोज धन application भी इसी तरह का एप्लीकेशन है जिसमें आप survey करके पैसे कमा सकते हैं,
ऑनलाइन पैसा कमाने की App
आपको Pocket Money जितना Online पैसे कमाने है तो आप ऑनलाइन पैसे कमाने वाले Application को डाउनलोड कर सकते है और आप Application को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है कुछ ऐसे एप्लीकेशन है, जिसको Download करने के बाद आपको अकाउंट बनाना है और Surveys कम्पलीट करना है और उस एप्लीकेशन को शेयर करना है share करने पर आपके लिंक से दूसरा व्यक्ति एप्लीकेशन को Download करेगा तो आपकी कमाई होगी, Application के नाम आप यहाँ List में पढ़ सकते है सभी एप्लीकेशन पैसे कमाने वाले हैं,
- Rupiyo
- FeaturePoints
- Cash Baron
- TaskBucks
- Poll Pay
- Freecash
- Pocket Money
- JustPlay
Online पैसे कमाने के लिए जरूरी Tips
किसी भी काम को करना तब आसान हो जाता है जब आपको उसे काम के बारे में पूरी जानकारी हो Online पैसे कमाना शुरू करने से पहले आप Online पैसे कमाने के Tips जरूर पढ़ें।
- Online पैसे कमाने के चक्कर में आप किसी को पैसे ना दें
- जिस काम को करके आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं उस काम को पहले अच्छे से सीखे
- ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत आसान है लेकिन तुरंत Online पैसे कमाने के लालच में आकर आप अपनी नौकरियां पढ़ाई ना छोड़े
- Online काम करना शुरू करें तथा साथ में नौकरी और पढ़ाई जारी रखें
- यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं तो समय-समय पर खुद को इंप्रूव करते रहे जैसे की नई – नई Skills सीखते रहें
- आप लंबे समय तक Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया से अवश्य जोड़ना होगा ताकि नई-नई अपडेट के बारे में आप जान सकें
- Online पैसे कमाने के लिए आपको एक-एक नई-नई Update को ध्यान में रखना होगा
- Youtube चैनल पर आप काम करते हैं पैसे कमाते हैं तो यूट्यूब की पॉलिसी को ध्यान से पड़े तथा फॉलो करें
- यूट्यूब की समय-समय पर नियम व शर्तें बदलती रहती हैं आप यूट्यूब की नियम व शर्तें समय-समय पर पढ़ते रहें
ऑनलाइन कमाई में होने वाली गलतियाँ और उनसे बचाव
- Online जल्दी पैसे कमाना शुरू करने के चक्कर में आप किसी ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें जो पैसे लगाने पर डबल करने का दावा करता हो।
- पैसे कमाने के चक्कर में आप किसी चाइनीस या fraud application को डाउनलोड ना करें।
- कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपसे online पैसे कम कर देने के लिए पैसे की मांग करते हैं आप कभी भी किसी व्यक्ति को online पैसे कमाने देने के चक्कर में उसे पैसे ना भेजें
- कुछ लोग ऐसे होते हैं जो online काम करवाते हैं लेकिन पैसे नहीं देते इसलिए जिस व्यक्ति का आप काम करना शुरू कर रहे हैं उसे कुछ पैसे advance अवश्य लें
- जिस व्यक्ति का काम आप करना चाहते हैं या करना शुरू कर रहे हैं उसका नाम mobile number ईमेल आईडी आदि जानकारी अवश्य अपने पास रखें
- अपने क्लाइंट के साथ अपनी निजी जानकारी ना शेयर करें जैसे कि ATM card pin bank account IFSC code, आईएफएससी कोड से संबंधित अन्य जानकारी या कोई भी ओटीपी ना दे
- जल्दी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में ना पड़े रियल तरीके से ही पैसे कमाने की सोचे,
इस लेख के अंतिम शब्द
दोस्तों आप जल्दी Online पैसे कमाना शुरू करना चाहते हैं तो आप किसी Skills को सीखें और काम लेकर client को करके दें स्किल पर काम करके देने पर जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन Youtube चैनल शुरू करके video डालकर आप पैसे कमाना शुरू करेंगे तब कामयाब होने में कितना समय लगेगा कोई नहीं बता सकता यूट्यूब पर कामयाब होने के लिए भी आपको वीडियो एडिटिंग स्किल आनी चाहिए, script राइटिंग की skills आनी चाहिए तथा थंबनेल बनाना आना चाहिए इसलिए पहले आप वीडियो Editing Scripti राइटिंग तथा थंबनेल बनाना अच्छे से सीखे दूसरे Channel के लिए कम करें अनुभव प्राप्त करने के बाद आप अपना चैनल शुरू कर सकते हैं इसी तरह से ब्लागिंग में भी आप पहले दूसरे की Website पर Content Writing का काम करें फिर आप अनुभव आने के बाद अपनी वेबसाइट बना सकते हैं, Online पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से Real तरीके हैं यह हमने इस article में बताया है किसी भी तरीके के बारे में आपको कोई सवाल हमसे पूछना है तो आप Comment में लिख सकते हैं Article पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
FAQ – जरुरी सवाल जवाब
Online पैसे कमाने से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आगे लिखे हैं अपने इस Article को यदि पूरा पड़ा है तो प्रश्न उत्तर भी अवश्य पढ़ें।
प्रश्न – क्या Online पैसे कमाने के ये सभी तरीके सुरक्षित हैं?
उत्तर : Online पैसे कमाने के 10 तरीके इस लेख में बताएं हैं आपको किसी भी तरीके के बारे में संदेह करने की आवश्यकता नहीं है। इस लेख में बताए गए सभी तरीके सुरक्षित हैं लेकिन जिस तरीके से आप पैसे कमाना चाहते हैं उस तरीके के बारे में अच्छे से पहले जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद पैसे कमाने के बारे में सोचें।
प्रश्न – क्या बिना Investment के Online पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर : जी हां दोस्तों बहुत सारे तरीके हैं आप ऑनलाइन बिना Investment किए पैसे कमा सकते हैं, बिना Investment किया यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको स्किल सीखनी होगी कुछ ऐसी स्किल है जो यूट्यूब पर सीखी जा सकती हैं और फ्री में सीख कर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, यदि खुद का काम शुरू करना चाहते हैं पैसे भी Investment नहीं करना चाहते तो आप अपना यूट्यूब चैनल या फिर इंस्टाग्राम प्रोफाइल क्रिएट करें Instagram Profile बनाने में तथा Youtube चैनल बनाने में इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है, बिना Investment किए Youtube चैनल बना सकते हैं और यूट्यूब चैनल पर काम करके आप ऑनलाइन बिना Investment के पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न – Online कमाई शुरू करने में कितना समय लगेगा?
उत्तर : आपने अभी तक Online काम नहीं किया है, आपके मन में यह सवाल भी आ सकता है, कि ऑनलाइन कमाई शुरू करने में कितना समय लग सकता है, इसका जवाब हम आपको सीधे नहीं दे सकते हैं, Online पैसे कमाने में कितना समय लगेगा, यह आपके स्किल अनुभव पर निर्भर करता है और आप कौन सी स्किल सीख रही हैं इस पर भी निर्भर करता है, यदि उदाहरण के लिए video editing की बात की जाए तो Video Editing की स्किल 2 महीने में अच्छे से सीखी जा सकती है तथा तो से 3 महीने में ही ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू किया जा सकते हैं।
प्रश्न – क्या मैं पढ़ाई या नौकरी के साथ Online पैसे कमा सकता हूँ?
उत्तर : आप छात्र हैं या नौकरी करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा क्या पढ़ाई या नौकरी के साथ में ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं इसका जवाब है हां आप अपनी पढ़ाई और नौकरी दोनों के साथ में Part Time ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी स्किल आनी चाहिए।
प्रश्न – Online कमाई के लिए कौन-कौन से Skills सीखने जरूरी हैं?
उत्तर : ऑनलाइन कमाई करने के लिए बहुत सारी स्किल है जिसको सीकर ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू किया जा सकते हैं जैसे की वीडियो एडिटिंग कंटेंट राइटिंग स्क्रिप्ट writing website डिजाइनिंग डिजिटल मार्केटिंग कोर्स जिसमें फेसबुक एड्स गूगल एड्स चलाना सीखे जाते हैं डाटा साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि स्किल आप सीख सकते हैं।
प्रश्न – क्या भारत में Online पैसे कमाने के ये तरीके कानूनी हैं?
उत्तर : जी हां दोस्तों इस आर्टिकल में जो तरीके बताए गए हैं, सभी भारत में कानूनी तरीके हैं लेकिन आप यूट्यूब पर गलत तरीके वीडियो अपलोड करेंगे तो वह कानूनी नहीं होगा जैसे की मारपीट की वीडियो हिंसा फैलाने वाली वीडियो या अश्लीलता वाली वीडियो आप नहीं पब्लिश कर सकते हैं और ना ही आप website पर गलत content लिखकर शेयर कर सकते हैं। सबसे जरूरी बात यदि आप किसी एप्लीकेशन को पैसे कमाने के लिए डाउनलोड कर रहे हैं, तब डाउनलोड करने से पहले एप्लीकेशन के बारे में जानकारी इंटरनेट से अवश्य प्राप्त कर लें बाद में डाउनलोड करें जैसे की एप्लीकेशन रियल है या नहीं एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं।
प्रश्न – क्या Google AdSense से कमाई करना आसान है?
उत्तर : Google Adsense से कमाई शुरू करना आसान नहीं है लेकिन कमाई शुरू हो जाती है उसके बाद कमाई करना आसान है गूगल एडसेंस से दो तरीके से यहां पैसे कमा सकते हैं पहला तरीका youtube चैनल बनाकर जिसमें आपको वीडियो अपलोड करनी होती हैं तथा वीडियो पर अधिक व्यूज लाने होते हैं और जब आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाई देंगे तब गूगल ऐडसेंस में आपकी कमाई होगी दूसरा तरीका है ब्लॉगिंग ब्लागिंग में आपको किसी website को बनाना होगा गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करना होगा अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन चालू करने होंगे तथा आपकी वेबसाइट पर जितने अधिक लोग आएंगे जितनी अधिक विज्ञापन दिखेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी शुरू पहले दिन से ही आप गूगल एडसेंस से कमाई नहीं कर सकते हैं गूगल ऐडसेंस कमाई करने के लिए आपके पास ट्रैफिक होना चाहिए ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर हो या यूट्यूब पर दोनों जगह से पैसे कमाए जा सकते हैं।
प्रश्न – क्या Online पैसे कमाने के लिए Bank Account जरूरी है?
उत्तर : अगर आप online पैसे कमाने के तरीका जानना चाहते हैं और online काम करके पैसे भी कमाना शुरू करना चाहते हैं सबसे पहले आपके पास अकाउंट होना चाहिए यदि बैंक अकाउंट आपके पास नहीं होगा, तो ऑनलाइन आप client से पैसे कैसे प्राप्त करेंगे इसलिए online पैसे कमाने के लिए आपका एक किसी भी बैंक में बैंक account खुला हुआ होना चाहिए, यदि आपका बैंक account खुला हुआ नहीं है तो आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न – सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला Online तरीका कौन – सा है?
उत्तर : अगर आप यह जानना चाहते हैं की सबसे ज्यादा online किस तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं, तो सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका है YouTube, यूट्यूब पर आप channel बनाकर सबसे अधिक अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, sponsorship करके affiliate marketing करके brand promotion करके तथा खुद का product बेचकर तथा Google AdSense से विज्ञापन दिखाकर अनेक तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न – Online पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका कौन – सा है?
उत्तर : अगर आप online सबसे आसान तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो किसी आसन स्किल्स को सीखें जिस काम को करने में आपको मजा आता है इस काम को करना अच्छे तरीके से सीखे उसके बाद आप client को social media से लाए, काम करके दें तथा उनसे काम के बदले पैसे ले जैसे कि कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, थंबनेल बनाने जैसे काम आप कर सकते हैं और जल्दी सीख कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं यह तरीका सबसे आसान सबसे अच्छे हैं जिसमें तुरंत पैसा मिलता है।
प्रश्न – क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इंग्लिश आना जरुरी हैं?
Online पैसे कमाने के लिए इंग्लिश पढ़ना आना चाहिए अगर आपको इंग्लिश पढ़नी आती है तो आप वेबसाइट बना सकते हैं यूट्यूब चैनल पर भी अच्छे से कम कर सकते हैं वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अच्छे से कर सकते हैं वेबसाइट के लिए अच्छे से कंटेंट लिख सकते हैं लेकिन इंग्लिश पढ़ना या लिखना आपको नहीं आती है फिर भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Top 10 Ideas to Make Money Online,Top 10 Ideas to Make Money Online,Top 10 Ideas to Make Money Online,Top 10 Ideas to Make Money Online