महिला को मिलेगा ₹1000 ऐसे करें अप्लाई maiya samman yojana : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मैया सम्मान योजना प्रारंभ किया गया है इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में प्रति महीने ₹1000 दिए जाएंगे इस योजना के लिए कौन-कौन सा व्यक्ति पात्र होंगे कौन-कौन सा व्यक्ति पत्र नहीं होंगे इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज लगता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगा अगर आप झारखंड का निवासी है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर करें।
महिला को मिलेगा ₹1000 ऐसे करें अप्लाई maiya samman yojana
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए या योजना लाया गया है मैया सम्मान योजना के द्वारा महिलाओं को बैंक खाते में प्रतिवर्ष ₹12000 दिए जाएंगे जो महिला गरीब है आर्थिक रूप से कमजोर है उनको यार से वरदान साबित होगा अगर आपके घर में कोई भी महिला 18 साल से अधिक उम्र का है और 50 साल से नीचे उम्र का कोई महिला है तो उसके नाम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए महिला झारखंड का निवासी होना चाहिए राशन कार्ड में नाम होना चाहिए आधार कार्ड होना चाहिए महिला का बैंक अकाउंट होना चाहिए बैंक खाता डीबीटी से लिंक होना चाहिए इस योजना के लिए आवेदन होगा ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए अभी ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है लेकिन सिर्फ सीएससी सेंटर वाले ही आवेदन कर सकते हैं बेनेफिशरी आवेदन अभी नहीं हो रहा है।
maiya samman yojana का लाभ किसको मिलेगा।
झारखण्ड की निवासी होना चाहिए।
21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम आयु की महिला होना चाहिए।
आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता होना चाहिए।
जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजन का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती हैं, लेकिन उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरुरी
👉 बैंक अकाउंट में कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें पूरी जानकारी यहां देखें।
मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए।
झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार
पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)
गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)
सफेद राशन कार्ड (K-Oil राशन कार्ड)
हरा राशन कार्ड
परिवार से तात्पर्य है- पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे, दिव्यांग
maiya samman yojana का लाभ किसको नही मिलेगा।
आयकर अदा करने वाले परिवार को नही
EPF धारी आवेदक महिला को नही
आवेदिका स्वयं या उनके पति, केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित/ स्थायीकर्मी/संविदाकर्मी/मानदेयकर्मी के रूप नियोजित हों अथवा
👉 बैंक अकाउंट को DBT से लिंक कैसे करें पूरी जानकारी यहां देखें।
→ सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहें हो
▶ जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरका द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्ष पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा ह उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
▶ जिनके परिवार* का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो
maiya samman yojana के लिए आवेदन कैसे करें
• सबसे पहले आपको maiya samman yojana ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
• operator login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• आपको अपना सीएससी आईडी पासवर्ड टाइप करके लोगों करना है।
• Maiya Samman Yojana form apply वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
• फार्म में आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर पर्सनल जानकारी टाइप करके वेरीफाई करना है।
• फिर आपको maiya Samman Yojana का कंप्लीट फॉर्म भरना होगा पूछी गई जानकारी सही-सही बना है सबमिट कर देना है।
• सबमिट करने के बाद रिसीविंग आपको मिल जाएगा 15 तारीख के बाद आपके बैंक खाते में₹1000 का राशि मिल जाएगा।
Website Link Click Here
इस तरीके से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं हमने आपको पूरी जानकारी दिया है किसको किसको लाभ मिलेगा कैसे आवेदन करना है कौन-कौन व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है साथ में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगता है संपूर्ण जानकारी हमने आपको दिया है।
Maiya Samman Yojana का कितना पैसा मिलता है
उत्तर: मैया सम्मान योजना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलाए जा रहा है किस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में ₹1000 प्रति महीने दिया जाएगा। इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जाएगा आवेदन शुरू है जल्दी से आवेदन कर सकतेहैं।
maiya samman yojana website link
मैया सम्मान योजना का वेबसाइट गूगल पर आपको सर्च करना है https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ यह वेबसाइट है मैया सम्मान योजना का इस लिंक पर क्लिक करके आप CSC द्वारा लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं यहां पर तीन प्रकार से लॉगिन होगा आंगनवाड़ी द्वारा, आधिकारिक द्वारा , CSC द्वारा अगर आपके पास सीएससी है तो लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
maiya samman yojana document required in hindi
यह योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ,राशन कार्ड होना चाहिए, कोई भी राशन कार्ड चलेगा पीला, हरा नीला ,वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए ,यह दस्तावेज के द्वारा आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करते समय शपथ पत्र भी भरना होता है.
maiya samman yojana apply process
सबसे पहले आपको https://mmmsy.jharkhand.gov.in जाना होगा लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जाना है, ऑपरेटर लॉगिन पर क्लिक करना है, आपको अपना ऑपरेटर आईडी पासवर्ड टाइप करके लोगों करना है maiya samman yojana apply वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको पूछी गई जानकारी भरना होगा उसके बाद सबमिट कर देना है
सबमिट करने के बाद आपको रिसीविंग मिल जाएगा रिसीविंग के माध्यम से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं कुछ इस तरीके से इस योजना के लिए आवेदन किया जा रहा है अगर आपके पास अपडेट आईडी नहीं है तो परजा केंद्र द्वारा आवेदन हो रहा है वहां से भी अप्लाई कर सकते हैं।
महिला को मिलेगा ₹1000 ऐसे करें अप्लाई maiya samman yojana,महिला को मिलेगा ₹1000 ऐसे करें अप्लाई maiya samman yojana,महिला को मिलेगा ₹1000 ऐसे करें अप्लाई maiya samman yojana,महिला को मिलेगा ₹1000 ऐसे करें अप्लाई maiya samman yojana